आईरा इंटरनेशनल ने पत्रकार हत्या की घोर निन्दा करते हुए मुख्यमंत्री से दोषियो को सजा तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा की देने की मांग की




पटना ( बिहार) :NKB NEWS:-  18 अगस्त को


अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के एक दैनिक  समाचार पत्र के संवाददाता विमल कुमार यादव की अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके आवास पर बुलाकर गोलियों से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई!

 इस घटना का आईरा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जक्की ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार मिश्रा, ,प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी, नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,मधुबनी जिलाध्यक्ष गांधी मिश्र गगन एव अनेक पदाधिकारियों ने पत्रकार हत्या की घोर निन्दा करते हुआ अलग-अलग पत्रों से मुख्यमंत्री से दोषियो को सजा तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा की देने की मांग की !

राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक ज़की ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री स्वयं के हस्तक्षेप से दोषियों को कड़ी सजा दे हम यही उम्मीद भी करते है!

प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र आईरा इंटरनेशनल वर्षो की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करे! अन्यथा आईरा बिहार में उग्र विरोध से परहेज़ नही करेगा!

प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी ने कहा की अब पानी सर से ऊपर जा चुका है वर्तमान परिस्थिति में यही कहा जा सकता है कि “याचना नही अब इनका होगा जीवन जय या की मरण होगा!”

नवादा ज़िलाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की तीखी भर्त्सना की है! उन्होंने कहा यह सूबे में गिरती कानून व्यवस्था को दर्शाता है! जब बिहार सरकार, न्यायपालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका के बीच दिन-रात का भेद मिटाकर कड़ी का काम करने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की स्थिति क्या होगी! जिसका अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है!

आईरा इंटरनेशनल नवादा ज़िला इकाई दोषी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने तथा ट्रॉयल चलाकर दोषियों को फांसी की सज़ा देने एवं दिवंगत पत्रकार के एक आश्रित को नौकरी तथा 25 लाख रुपए मुआवज़ा राशि देने की मांग करता है!

 इस मौके पर आईरा के मगध प्रमंडल अध्यक्ष डॉ .पंकज कुमार सिंहा, उपाध्यक्ष यशवंत कुमार सिंहा, अमन सिंहा, सन्नी भगत, सनोज कुमार संगम, राजेश कुमार, आलोक वर्मा, अनंत कुमार, प्रभात कुमार,उपेंद्र कुमार, संजय कुमार संजू, अनिल शर्मा, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार, अमृत बाबू, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार, विवेक कुमार, कन्हाई चौधरी, अभय कुमार रंजन, राकेश कुमार चंदन, संजय वर्मा, संजय कुमार संजू , बन्टू कुमार, राकेश राजवंशी आदि ने शोक संवेदना प्रकट किया एवं पत्रकार के परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग किया है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर