सीतापुर से जमाल अख्तर & फैमली उमरा के लिए रवाना हुए
सीतापुर :- पुराने सीतापुर से जमाल अख्तर, रेशमा बनो फरीदी और मुत्तलिब सिद्दीकी 'सुल्तान हज & उमराह सर्विस' ग्रुप के द्वारा उमराह करने के लिए सऊदी अरब रवाना हुए!
इससे पहले उनके ख़ानदान और साथियों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके लिए भी खुदा से दुआ करें, ताकि उन्हें भी मक्का और मदीना का दीदार हो सके!
अनवारुल हक़ फरीदी ने कहा कि वह उमराह पर जाकर देश की तरक्की उन्नति के लिए दुआएं मांगें, औऱ साथ ही देश में आपसी भाईचारा के लिए भी विशेष दुआ करें!!

