रमेश बिधूड़ी की गिरावट में कमी नहीं होना है, हक़ीक़त से रूबरू कौन.?



*( ओए ..., ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी- उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है...)*


बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का अपराध बस इतना ही है कि सड़क वाली भाषा संसद पहुंच कर बोल दी है! ट्रोल्स भी जनता के बीच सड़क से ही आते हैं! बिधूड़ी जनप्रतिनिधि हैं! ट्रोल्स जैसे बर्ताव ज्यादा करते हैं! चूंकि असंसदीय भाषा का इस्तेमाल बड़ा अपराध माना जाता है, लिहाजा रमेश बिधूड़ी निशाने पर आ गये हैं!

 इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को! यह शब्द केंद्र की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी के हैं! श्रीमान जी संसद में दक्षिण दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं! जिस तरह के सड़क छाप शब्दों का उन्होंने लोकसभा में इस्तेमाल किया और उसे सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मुस्कान बिखेरी, यह दृश्य बहुत से लोगों को नागवार गुजरा! भाजपा समर्थकों ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन विपक्ष के कई नेताओं और आम लोगों ने एक सांसद के मुंह से ऐसे अपशब्द सुनकर माथा पकड़ लिया! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के ज्यादातर नेता बात-बात पर जिस लोकतंत्र के मंदिर की बात करते हैं वहीं पर उनके ही एक सांसद किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे!

लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर अमर्यादित टिप्पणी की थी! रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया! हालांकि सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है! वहीं, भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है!

बिधूड़ी ने की है वकालत की पढ़ाई :-

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने बीकॉम और एलएलबी की डिग्री ली है! उन्होंने अपने प्रोफेशन में वकील, किसान और सोशल वर्कर लिख रखा है! उन्होंने 2003 से 2008 तक भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में काम किया! इसके बाद 2008 में वह दिल्ली के भाजपा दिल्ली प्रदेश महासचिव बनाए गए! वह 2003 से मई 2014 तक दिल्ली के विधायक भी रहे। 2014-2019 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए! विधूड़ी शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति और पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समित के सदस्य भी रहे हैं!

रमेश बिधूड़ी का अपराध आपको कम नजर आएगा, अगर बीजेपी के दो और सांसदों की हरकत देखें! खबर आयी है कि लोक सभा में जब दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बीएसपी सांसद दानिश अली के बारे में भला-बुरा कह रहे थे, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और बीजेपी सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन हंस रहे थे!

बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा, "मैं उन शब्दों को सुनकर रात भर सो नहीं पाया. लग रहा था कि मेरे दिमाग की नश फट जायेगी. अगर स्पीकर साहेब कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम सदन को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. लोकसभा स्पीकर से मिलने के लिए मैं सुबह से इंतजार कर रहा था. मैं अपना पत्र लोकसभा स्पीकर के आफिस में देकर आ रहा हूं." 

पूरे देश को शर्मसार किया हैं :-

उन्होंने आगे कहा, "एक चुने हुये सांसद पर अटैक हो रहा है! पूरे देश को शर्मसार किया गया है! मुझे उम्मीद है की लोकसभा स्पीकर कारवाई करेंगे! सब कुछ रिकार्ड में है! सांसद को इस तरह से धमकी दी जा रही है! क्या नरेन्द्र मोदी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है! इस देश में क्या रहा है! एनडीटीवी से बात करते हुए दानिश अली रो पड़े!

रिकॉर्ड से हटाया गया बयान :-

इसके बाद दानिश अली ने कहा था कि बीजेपी सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए! पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था!

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के सदन में दिए विवादास्पद बयान को 'गंभीरता' से लेते हुए भविष्य में ऐसे बर्ताव की पुनरावृत्ति पर उन्हें 'कड़ी कार्रवाई' की चेतावनी दी है!

भाजपा ने समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर