सीतापुर के युवा पत्रकार कमरूल हक़ को मिला बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए 'ज़ी अवार्ड'




(निधि सिंह ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, माता-पिता को दिया श्रेय )

नई दिल्ली: (NKB NEWS)- भार्गव क्रिएटिव ग्रुप्स ने रविवार को नई दिल्ली के सेवन सीस फाइव  स्टार होटल रोहिणी में इस बार मिस यूनिवर्स का सेशन 01 आयोजित किया!

  मुख्य अतिथि के तौर पर इशिता गांगुली मौजूद रहीं। निधि सिंह ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर दिल्ली सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है! वहीं जनपद सीतापुर के रहने वाले कमरूल हक़ खां को यूवीटीवी की तरफ से बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए ज़ी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है!

 मीडिया से बात करते हुए कमरुल हक़ ने कहा अल्लाह को हाज़िर नाज़िर करते हुये ये अवार्ड मुझे माता पिता और उस्ताद मोहतरम दादा मस्त हफ़ीज़ रहमानी की दुआओ की बदौलत मिला है! कमरुल अपने ज़िले मे कई संस्थानों मे अहम भूमिका निभा रहे और ज़िले मे मुस्लिम समाज से जुड़ी कमेटियों मे अपना योगदान दे रहे कमरुल का कहना है मुझे पत्रकारिता के साथ साथ समाजसेवा करना बहुत अच्छा लगता है! वही निधि सिंह ने बताया कि आज मैं मिस यूनिवर्स का ताज इसलिए जीत पाई हूं क्यूंकि मेरे भगवान, माता—पिता और सब का प्यार आशीर्वाद मेरे साथ थे! उन्होंने कहा कि लाइफ में किसी को भी हार नहीं मानना चाहिए! हर हाल में कोशिश करते रहना चाहिए! अपने कर्म पर भरोसा रखिए, भगवान आप को कभी गिरने नहीं देगा। मिस यूनिवर्स निधि सिंह का कहना है कि लड़कियों को सेल्फ डिपेंड बनना चाहिए! दूसरो पर नहीं, बल्कि हर लड़की को हमेशा खुद पर भरोसा रखिए। आप आगे बढ़ते चले जायेंगे!

आपको बता दें कि निधि सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं! वह पेशे से न्यूज एंकर हैं। इस समय वो भारत 24 न्यूज चैनल में अपनी सेवाएं दे रही हैं! ऐसे में निधि सिंह के मिस यूनिवर्स बनने से मीडिया जगत में भी खुशी है। पूरे मीडिया जगत को उन पर गर्व है! वह ह्यूमन राइट्स कमिशन की प्रेसिडेंट भी हैं! साथ ही भारत जनसेवा मंच की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भी हैं! वह नेकी की दीवार की नोएडा मीडिया प्रभारी के पद पर आई हैं!

 निधि सिंह मल्टी टैलेंटेड हैं! उन्हें कई सामाजिक कार्यों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया जा चुका है! जिसमें बेस्ट एंकर, बेस्ट पर्सनालिटी और बेस्ट सोशल वर्क सहित लगभग 200 अवॉर्ड्स शामिल हैं! मात्र 24 साल की उम्र में निधि सिंह पत्रकारिता जगत के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में देश का नाम और गौरव को बढ़ाया है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर