मिस्रपुर (बीकेटी) की बीएसएनएल सेवा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है!



लखनऊ - बीएसएनएल के सहारे चलने वाले सेलफोन व ब्रॉडबैंड सेवाएं बहुत ही ज़्यादा ख़राब चल रही हैं! ऐसे में आपात स्थिति सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए आम जन अधिकारियो व थानों के सीयूजी नंबर पर ही फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करना असंभव जैसा हो गया है! वही बीएसएनएल सेवा पूरी तरह से ध्वस्त है! इससे अधिकारियों के सीयूजी नंबर सहित बीएसएनएल के सहारे चलने वाले सेलफोन व ब्राॅडबैंड सेवाएं बंद हैं!

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाएं लड़खड़ाने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं! कस्बे में पिछले तीन- दिन से बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की सेवाओं में खराबी चल रही है! ऐसे में बीएसएनएल की ब्रॉड बैंड, लैंडलाइन आदि सेवाएं ठप हो गई हैं! इससे बैंक में लिंक फेल होने की समस्या हो रही है! ऐसे में तो एटीएम से रुपए निकल पा रहे हैं और ही बैंक का सर्वर ही काम कर रहा है जिससे राशि ट्रांसफार्मर करने, आहरण करने, पासबुक में एंट्री करने में दिक्कतें हो रही है! लंबे समय से चल रही समस्या से मिस्रपुर में बीएसएनएल की सेवाएं लड़खड़ाने की समस्या लंबे समय से चली रही है!

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाओं में सामने रही बार- बार की समस्या के चलते ज्यादातर बीएसएनएल धारक अब तमाम निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों की ओर रुख करने लगे हैं! यदि जिम्मेदारों ने समय रहते ही इस पर ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं, लोग बीएसएनएल से पूरी तरह से तौबा कर लगेंगे!

 ऐसे में लोग चाह कर भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं! वहीं इस समस्या का कब तक समाधान होगा! आए दिन सामने रही लाइन कनेक्टिविटी फेल होने की समस्या, शिकायतों में नहीं दिया जा रहा ध्यान!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर