ठंडी हवाएं और कोहरा, लखनऊ समेत पूरे यूपी में बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट!
लखनऊ : NKB NEWS:- यूपी में आज और कल रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जितना हो सके रात के वक्त निकलने से बचें, कोहरा अधिक होने के चलते विजिबिलिटी ना के बराबर होने का पूर्वानुमान है!
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी गई है! आज और कल लोगों को रात, शाम और सुबह के वक्त कोहरा अधिक होने की वजह से सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है! जितना हो सके रात के वक्त निकलने से बचें, कोहरा अधिक होने के चलते विजिबिलिटी ना के बराबर होने का पूर्वानुमान है!
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा! वहीं बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है!!

