अनुदानित मदरसों में जांच के आदेश से मचा हड़कम्प!



लखनऊ - यूपी के मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होने वाली हैं लेकिन इसी बीच मदरसा बोर्ड की निदेशक के एक पत्र ने प्रदेश भर के सहायता प्राप्त मदरसों में जबरदस्त हड़कम्प मचा दिया है! 

 मण्डलीय उप निदेशक (अल्पसंख्यक कल्याण) और समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजा है! इस पत्र में कहा गया है कि सम्बन्ध में सभी को पुनः निर्देशित किया जाता है, कि जनपद में स्थित राज्यानुदानित मदरसों की निरीक्षण, सत्यापन आख्या निर्धारित प्रारूप पर रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद को तत्काल उपलब्ध कराएं!

उल्लेखनीय है कि मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तेखार अहमद जावेद सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों की जांच रुकवाने के

[ मदरसा बोर्ड की निदेशक सुश्री जे रीभा लिख कर अधिकारियों को दिया निर्देश, मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर लेकिन जांच से तैयारियों पर पड़ रहा प्रतिकूल असर ]

भी पत्र लिखकर मदरसों की जांच रुकवाने की मांग कर चुके हैं! विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह स्वयं भी एक बार जांच स्थगित करने का बयान दे चुके हैं! लेकिन मदरसों की जांच अभी भी चल रही है! ऐसा उस समय हो रहा है जब सभी मदरसा प्रबंधन 13 फरवरी को होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं! उनका कहना है कि ऐसे में नकल विहीन परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं!

सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों में अवस्थापना सुविधाओं, भवन निर्माण मानकों तथा शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ की योग्यता की जांच होना है! इसके साथ जनपद में स्थित राज्यानुदानित मदरसों का निरीक्षण, सत्यापन करके निर्धारित प्रारूप पर निरीक्षण, सत्यापन आख्या प्रत्येक दशा में रजिस्ट्रार उप्र मदरसा शिक्षा परिषद को उपलब्ध करा दें! लेकिन अभी तक अप्राप्त है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर