"ख़बर है, तो लिखी जाएगी .. आप खुश हों या ख़फ़ा"



( जांच की आंच में प्रदेश के कई मदरसे )

 लखनऊ :- यूपी मदरसा बोर्ड के रडार पर प्रदेश के जनपदों में संचालित कई मदरसे हैं! जानकारों का मानना है कि मदरसों की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए है! इसी को लेकर बोर्ड के जिम्मेदार गुणा-भाग में जुट गए हैं! हाल - फिलहाल बड़ी कार्रवाई को लेकर चचाएं गर्म हो चली हैं!

उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच को लेकर गत माह पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक जे. रीभा की ओर से एक आदेश जारी किये गए! जिसमें कहा गया कि मदरसों के प्रबंधक, शिक्षक, कर्मी और संचालित शिक्षण संस्थान का सत्यापन और भौतिक जांच कराई जाए! 73 जनपदों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को एक समय सीमा देकर जांच की आख्या भेजने के लिए बोर्ड रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी द्वारा निर्देशित किया गया! सूत्रों की मानें तो जांच के बढ़ते दायरे के बीच लखनऊ और बरेली मण्डल से जुड़े दो जनपदों में संचालित कुछ मदरसों में घालमेल सामने आए हैं, ऐसे में गुरुवार को लेकर विभागीय मंथन किया गया! रजिस्ट्रार कहती हैं कि जांच को अंतिम रूप दिया जा रहा है! जल्द ही परिणाम सामने आ जाएगे! फिलहाल बोर्ड की प्राथमिकता मदरसा परीक्षा है!!

( "अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक ने दिया था जिलावार आदेश, निर्धारित समय सीमा के बाद भी जिलों से नहीं भेजी गईं आख्याएं, लखनऊ और गोरखपुर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से सवाल -जवाब! विभाग अपनी जांच में लखनऊ और गोरखपुर में संचालित मदरसों पर खास नजर बनाए है! बताते हैं कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से सवाल-जवाब हुए हैं! कई मामलों में जानकारियां मांगी गई हैं! ऐसे में बोर्ड के जिम्मेदारों से बातचीत को लेकर देर शाम तक फोन की घंटिया बजती रहीं!!)

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर