चेयरमैन ने अत्याधुनिक जिम का किया उद्घाटन









  (बॉडी बिल्डरों ने दिए हेल्थ के टिप्स! )

(डा एस अज़ीज़ की रिपोर्ट)

रायबरेली -NKB NEWS- नगर में आधुनिक यंत्र से लैस 'एलिवेट जिम' का उद्घाटन शत्रोहन लाल सोनकर, अध्यक्ष -नगर पालिका रायबरेली ने फीता काटकर किया! मौके पर जिम के संचालक अब्दुल्ला फ़रीदी समेत काफी संख्या में नगर के युवा मौजूद थे!

शत्रोहन सोनकर अध्यक्ष - नगर पालिका रायबरेली ने 'एलिवेट जिम' के उद्दघाटन पर कहा कि जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है! उन्होंने कहा कि शहर का यह अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जिात जिम सेंटर निश्चित रूप से लोगों को प्रभावित कर सकता है!

कार्यक्रम के अध्यक्ष वजीदुल हक़ फ़रीदी ने  कहा कि नगर क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है! इसके खुलने से नगर के लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे! उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में लोगों के पास समय की कमी है! इन सब बातों का विशेष ध्यान देकर इस जिम सेंटर को लोगों को समर्पित किया गया है, ताकि कम समय में आदमी बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस सेंटर में जुड़ सकते हैं!

जिम के संचालक अब्दुल्ला फ़रीदी ने बताया कि 'एलिवेट जिम' ( ELEVATE gym) शुभारंभ का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है, ताकि लोग खुद के स्वास्थ्य को बेहतर बना सके और खुद को फिट रख सकें! वर्तमान समय की मांग को देखते हुए जिम को आधुनिक यंत्र से लैस किया गया है जहाँ बहुत ही कम रुपये में एडमिशन लेकर यहाँ के सदस्य बन सकते है! जिम में कुशल प्रशिक्षक के देखरेख में व्यायाम की सुविधा है! बता दें जिम में कई एक्सरसाइज मशीनें लगाई गई हैं, जिन्हें पंजाब से लाया गया है! यहां मौजूद सभी मशीनें शरीर के अलग-अलग हिस्सों की एक्सरसाइज में काम आती हैं! इस सेंटर में कुशल ट्रेनर के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व फिटनेस बनाने के गुर सिखाए जाएंगे वहीं महिलाओं के लिए भी महिला ट्रेनर की व्यवस्था संचालक द्वारा की गई है!

लखनऊ से आये एफसीआई के रिटायर्ड ऑफिसर शक़ील अहमद किदवाई ने कहा कि नौजवानों के साथ साथ महिलाओं तथा बुजुर्गों को जिम में जाना चाहिए, अगर हम जिम में जाएंगे तो तंदरुस्त रहेंगे!

 एम.एस. फरीदी अधिवक्ता हाईकोर्ट ने कहा कि अत्याधुनिक साधन एवं संसाधन देने का प्रयास 'एलिवेट जिम' के माध्यम से किया गया है, ताकि शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोग इस सेंटर में उपलब्ध संसाधन का भरपूर उपयोग कर अपनी सेहत और फिटनेस को बरकरार रख सकें!

 मुख्य अतिथियों का स्वागत सेंटर के संचालक व उनके स्वजनों द्वारा किया गया! इस अवसर पर नगर के सम्भ्रान्त लोगो सहित अनेक लोग मौजूद थे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर