हॉलीवुड स्टार रिहाना की फीस सुनकर बॉलीवुड स्टार्स के उड़ जाते हैं होश!
( अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए अंबानी ने लगभग दिए ₹74 करोड़! )
अंबानी की बेटे की शादी में परफॉर्म करने के लिए हॉलीवुड स्टार रिहाना कितनी फीस चार्ज कर रही हैं! उसे सुनकर बॉलीवुड स्टार्स के भी होश उड़ गए हैं एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है!
अंबानी अपने बेटे की ऐसी शादी करने जा रहे हैं! जिसे पूरी दुनिया जिंदगी भर याद रखेगी इस रॉयल वेडिंग पर कितना पैसा खर्च किया जा रहा है, उसकी कोई गिनती नहीं है अरबों खरबों का ख़र्च तो सिर्फ मेहमानों की खातिरदारी में लग रहा है!
गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्रीवेडिंग फंक्शन शुरू हो रहे हैं! जिसमें मार्क जगर वग से लेकर बिल गेट्स सुंदर पिचाई जैसी दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों से लेकर बॉलीवुड स्टार भी शिरकत करने पहुंच रहे हैं लेकिन इनके बीच सबसे ज्यादा चर्चा हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना की हो रही है जो प्रीवेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने जा रही हैं!
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक रिहाना कुछ घंटे परफॉर्म करने के लिए 74 करोड़ चार्ज कर रही हैं! जी हां कुछ देर की परफॉर्मेंस के लिए रिहाना 74 करोड़ ले रही हैं! रिहाना जामनगर दो दिन पहले ही आ गई थी कल उनकी टीम भी जामनगर पहुंच गई उनकी टीम जो साथ में सामान लेकर आई वह इतना ज्यादा था कि उसे क्रेन से लेकर जाना पड़ा, रेहाना पहली बार भारत आई हैं इस वक्त रेहाना दुनिया की सबसे महंगी पॉप स्टार है रेहाना की फीस सुनकर बॉलीवुड स्टार्स भी दंग रह गए हैं!
प्री-वेडिंग में रिहाना के पॉप म्युजिक का तड़का :-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म करने के लिए पॉप स्टार रिहाना ने एक्सक्लूसिव प्लेलिस्ट तैयार की है! इसमें उनके कुछ पॉपुलर गाने शामिल हैं! जैसे- 'वी फाउंड लव', 'डायमंड्स', 'डोंट स्टॉप द म्यूजिक', चार्ट-टॉपिंग हिट 'डायमंड्स' और 'ऑल ऑफ द लाइट्स' के साथ गेस्ट का मनोरंजन करेगी! 'बर्थडे केक', 'राइट नाउ', 'वाइल्ड थॉट्स', 'स्टे' और 'जैसे शानदार गाने शामिल होंगे! इसके आलावा कई बड़े एक्टर्स और सिंगर्स इस फंक्शन में परफॉर्म करने वाले हैं!
कौन हैं रिहाना :-
रिहाना का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है! रिहाना पॉप म्युजिक की दुनिया में अलग मुकाम रखती हैं! वे एक बारबेडियन पॉप स्टार, मॉडल और बिजनेसवूमेन हैं! रिहाना का जन्म बारबाडोस के सेंट माइकल शहर में हुआ! उन्होंने 16 साल की उम्र में रिकॉर्ड मेकर इवान रोजर्स के गाइडेंस में रिकॉर्डिंग और पॉप सिंगिग की शुरुआत की और अमरेकि शिफ्ट हो गई! म्यूजिक करियर की बदौलत रिहाना ने 33 साल की उम्र में अरबपति बनने तक का सफर पूरा किया!
किसान आंदोलन पर किया था पोस्ट :-
रिहाना से जुड़ी विवादों की लंबी फेहरिस्त है! फरवरी 2021 में वह भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर विवादों में आई थीं, तब उन्होंने आंदोलन रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की कड़ी आलोचना की थी! कई मौकों उन्हें पब्लिकली वीड लेते हुए देखा गया! इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के भारत में भी फैंस की कमी नहीं है! 2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को सबसे आमीर सिंगर चुना था! X पर फॉलोवर्स के मामले में वह चौथे स्थान पर हैं!
दुनियाभर से 1000 खास मेहमान बुलाएं :-
जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन में अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चला! इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के करीब 1000 खास मेहमान होटल-रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं! साथ ही एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी और बिजनेस वर्ल्ड की कई दिग्गज हस्तियों के जामनगर आने का सिलसिला जारी रखा! प्री-वेडिंग के ग्रैंड सेलिब्रेशन में कई बड़े बिजनेस लीडर्स भी शामिल होंगे! इनमें बिजनेस टाइकून बिल गेट्स, गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला के अलावा क्रिकेटर और बॉलीवुड के सितारे उपस्थिति दर्ज कराएंगे!
क्या रिहाना मुसलमान है.?
अब आपके लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है की क्या सचमुच रिहाना मुस्लिम धर्म से संबंध रखती हैं, तो आपको बता दें रिहाना मुसलमान नहीं है क्योंकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, की वह क्रिस्चियन है और उनकी माता जी भी एक बहुत बड़ी क्रिस्चियन विश्वासी महिला है और वह परमेश्वर पर सच्चे ह्रदय से काफ़ी ज्यादा ज्यादा विश्वास रखती हैं! इसी कारण बचपन से ही रिहाना को उनकी माँ ने क्रिस्चियन विश्वास में पालन-पोछन किया है!
इसके इलावा उनकी माँ सिर्फ पवित्र बाइबिल के वचन या पारिवारिक तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं! 2013 में एक इंटरव्यू में रिहाना ने यह भी कहा था की उनके पूरे जीवन में परमेश्वर हमेशा उनके साथ रहे हैं! आपको बता दें रिहाना की दादी भी बहुत बड़ी क्रिस्चियन विश्वासी थी!!



