एक दर्दमंदाना अपील!






फैजान मुसन्ना, एक ईमानदार पत्रकार, खुद्दारी का यह आलम कि पैदल चलना गवारा है मगर किसी से लिफ्ट तक नहीं मांगा!

वह जितने अच्छे पत्रकार है उतने ही अच्छे कार्टूनिस्ट भी हैं! उनके कार्टून बगैर कुछ लिखे बहुत कुछ कह जाते हैं!

किसी भी तरह के नशे से उनका कोई लेना-देना नहीं, लौंग इलायची तक नहीं खाते हैं!

कुछ दिन पहले पेट में तेज दर्द उठा! पेट में पानी भर गया था डॉक्टर को दिखाया! पेट से पानी निकाला गया! उसके बाद जांचों का सिलसिला शुरु हुआ, जांच में पता चला कि लीवर डैमेज हो गया है! KGMU ने ट्रांसप्लांट की सलाह दी और 15 लाख का खर्च बताया!

आमतौर पर पत्रकारों के लिए यह बहुत बड़ी रकम है! खुद्दारी में वह किसी से मदद मांगेगे नहीं, शरीफ आदमी हैं, काबिल पत्रकार और शकार्टूनिस्ट हैं! उन्हें हर कीमत पर स्वस्थ होना चाहिए!

 यह मदद कोई भी अकेले नहीं कर सकता, बूंद-बूंद से सागर भरता है! KGMU से मिला लीवर ट्रांसप्लांट एस्टीमेट और उनका Alc no.और फैजान मुसन्ना का मोबाइस नम्बर सब आपके सामने है! उनसे बात करिये, उन्हें तसल्ली दीजिये और जो भी मदद करिए, सीधे उनके एकाउंट में करिए, एक छोटी राशि भी उनको भेजने में झिजकिए नहीं एक अच्छे इंसान को हम बचा लें तो इससे बेहतर  कोई काम नहीं होगा!!

Faizan Musanna +919839935381

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर