बसपा, सपा समेत तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
पीलीभीत :NKB NEWS:- पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा चुनाव क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी! पहले दिन तेरह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे! दूसरे दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए! पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया!
पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है! सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाने ने के बाद तस्वीर साफ हो गई है! सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार और बसपा के प्रत्याशी अनीस अहमद खां समेत कुल तीन प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया! समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहा!
बसपा के प्रत्याशी अनीस अहमद खां अपने समर्थकों के साथ वाहनों द्वारा कलक्ट्रेट पहुंचे, बसपा प्रत्याशी के साथ चार अन्य लोग साथ में मौजूद रहे, सभी की मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया गया, प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार और निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श पांडेय ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया! कलेक्ट्रेट गेट पर सीओ डॉ. प्रतीक दहिया समेत पुलिस फोर्स ड्यूटी पर मौजूद रहे!
पिस्टल और रायफल के शौकीन हैं सपा प्रत्याशी -
सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने शपथ पत्र में हाथ में नकदी खुद की दाई लाख के अलावा, एक्सिस बैंक में रु. 135008 रुपये और यूसीओ बैंक में 419704 रुपये, अर्बन बैंक में 134859 8 270118 रुपये की धनरशि व्यक्त की है! स्टेट बैंक में 379080 व पीएनबी में 12421 रुपये दिखार है! साथ ही भगवत सरन ने अन्य कंपनी में 2002583 रुपये, मीटर यान 50000 रुपये दर्शार है! भगवत सरन के पास जेवरात के नाम पर सोने की एक चैन, दो अंगूठी है! हाथियारों के शौकीन होने के कारण उनके पास एक 32 बोर पिस्टल, 30 स्प्रिंग फोला रावफल करीब दो लाख की है! कुल सकल आय 4003773 रुपये और कृषि भूमि 7.22 एकड़, आवासीय भवन एक सेट 1500 वर्गफुट आवास विकास लखनऊ में व पत्नी के पास 130000 की नकदी, बैंक में 419704 रुपये व 20 सीन, दो मकान लगभग 2909.7 वर्गफुट हैं!
बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद खां ने नामांकन पत्र दाखिल किया-
बसपा प्रत्याशी के पास फॉर्च्यूनर कार और ट्रैक्टर- बहुजन समाज पार्टी के अनीस अहमद खां के पास नकद 77000 रुपये के अलावा बैंक आफ बड़ौदा में 1,69,05,050 रुपयेस्टेट बैंक में 922,222 रुपये हैं! एबडीएफसी बैंक में 99.000 रुपये की एफडी के अलावा एचडीएफसी में 1.55.497 रुपये, 1,59.062 रुपये, 30,391, समये व 27.916 रुपये कंपनियों में निवेश के तौर पर व 44,05,483 रुपये, एक फॉर्च्यूनर कार, टोयटा फॉर्च्यूनर एक स्वराज ट्रैक्टर है! कृषि भूमि 0.250, 2.19, 0.95, 1.01, 1.58, 4.01 3,190, आवासीय भवन 1485 वर्गफुट, एक आवास लखनऊ 1130 वर्गफुट एक राइफल व एक पिस्टल एवं पत्नी के हाथ में नकदी रू. 1,28,000 रुपये बैंक में 62,866 रुपये कम्पनियों में निवेश स 80.43.485 रुपये, जेवरात 2736210 रुपये, एक राइफल व रिवाल्वर, कृषि भूमि 0.496, 0.80. आवसीय भवन 2413 वर्गफुट व 1000 वर्गफुट है!
कलक्ट्रेट के आस पास काफी चहल कदमी रही! पुलिस फोर्स भी चप्पे चप्पे पर तैनाती रही! एसडीएम आशुतोष गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे! जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैदी के साथ चल रही है! मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, जबकि अब केवल बुधवार का दिन नामांकन के लिए शेष है!!
