Posts

Showing posts from April, 2024

प्राची निगम सहित सभी छात्र एवं छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

Image
ज़हरा ख़ानम या ताज अल सल्तानेह जिनका जन्म 1884 को हुआ था! फ़ारस (ईरान) के बादशाह नासेर अल दीन शाह की बेटी, शिक्षाविद, बौद्धिक, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रखर वक्ता, महिला अधिकार के लिए लड़ने वाली, शिक्षा को बढ़ावा देने वाली सामाजिक कार्यकर्ता थी! एक राजकुमारी से ज़्यादा लोग इन्हें इनकी ख़ूबसूरती और सामाजिक सरोकारों के लिए जानते थे! इन्हें लोग राजकुमारी  कजर के नाम से जानते थे! आप जानते हैं ये जहाँ से गुज़रती थी लोग दाँतो तले उंगलियां दबा लेते थे, तेरह (13) लोगों ने आत्महत्या कर लिया था राजकुमारी कजर के द्वारा विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने पर, और हाँ ये वही राजकुमारी है जिनके "मूछ" थी, बेहद ख़ूबसूरत, संजीदा, ज़िंदादिल, जिनके मरने के बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं! कल उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं परीक्षा का परिणाम आया है! जिसमे सीतापुर की प्राची निगम  ने पूरे राज्य में टॉप किया है! लोग "राजकुमारी प्राची" की मेहनत और सफलता से ज़्यादा उसके प्राकृतिकप्रद्धत "दिव्य" सौंदर्य की चर्चा करने लगे! भद्दे जोक और मज़ाक उड़ाने लगे कि इस राजकुमारी को मूछ है! ये समान बात है हर महिला को ...