प्राची निगम सहित सभी छात्र एवं छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!





ज़हरा ख़ानम या ताज अल सल्तानेह जिनका जन्म 1884 को हुआ था! फ़ारस (ईरान) के बादशाह नासेर अल दीन शाह की बेटी, शिक्षाविद, बौद्धिक, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रखर वक्ता, महिला अधिकार के लिए लड़ने वाली, शिक्षा को बढ़ावा देने वाली सामाजिक कार्यकर्ता थी! एक राजकुमारी से ज़्यादा लोग इन्हें इनकी ख़ूबसूरती और सामाजिक सरोकारों के लिए जानते थे!


इन्हें लोग राजकुमारी  कजर के नाम से जानते थे!

आप जानते हैं ये जहाँ से गुज़रती थी लोग दाँतो तले उंगलियां दबा लेते थे, तेरह (13) लोगों ने आत्महत्या कर लिया था राजकुमारी कजर के द्वारा विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने पर, और हाँ ये वही राजकुमारी है जिनके "मूछ" थी, बेहद ख़ूबसूरत, संजीदा, ज़िंदादिल, जिनके मरने के बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं!

कल उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं परीक्षा का परिणाम आया है! जिसमे सीतापुर की प्राची निगम  ने पूरे राज्य में टॉप किया है! लोग "राजकुमारी प्राची" की मेहनत और सफलता से ज़्यादा उसके प्राकृतिकप्रद्धत "दिव्य" सौंदर्य की चर्चा करने लगे! भद्दे जोक और मज़ाक उड़ाने लगे कि इस राजकुमारी को मूछ है!

ये समान बात है हर महिला को थोड़े बहुत रोए, या बाल "मुक्ट्स" पर आते हैं नाक के नीचे के हिस्से को मुक्ट्स कहते हैं! हार्मोन्स डिस बैलेंस की वजह से मेल फ़ीमेल हार्मोन्स का जब उतार चढ़ाव होता है तो ऐसे प्राकृतिक प्रद्धत  सौंदर्य का  दिव्य  दर्शन होता है जिसे मेडिकल और विज्ञान की भाषा में "हिर्सुटिज़्म" कहते हैं! महिलाओं को पुरुषों के  मुक़ाबले हज़ार समस्याओं का सामना करना पड़ता है! एंड्रोजन हार्मोन्स के कारण बारीक़ धारी सा दिखने वाला रोवा मोटा और गहरा दिखने लगता है! ये सामान्य है फिर एक प्रतिभाशाली राजकुमारी का इतना मज़ाक़ क्यों ?

आपकी फेवरेट ऐक्ट्रेस राश्मिका मंदाना, बिपाशा बासु, पल्लवी, इत्यादि हुस्न परी को भी मूछें आती है पर वो मेकअप से छुपा ले जाती है! कोई साधारण सी दिखने वाली असाधारण प्रतिभा की धनी राजकुमारी का आप इतना मज़ाक़ कैसे उड़ा सकते हैं ? आपकी बहन, बेटी, बीवी भी तो पार्लर जाती है, हर महीने अपनी इसी मूछ को सेट करवाने थ्रेडिंग करवाने आप उनका मज़ाक़ क्यों नही उड़ाते हैं ? उनके लिए मीम्स क्यों नही बनाते हैं ?

याद रखें आप जिसके बारे में जैसा सोचेंगे आपके साथ वैसा ही होगा, प्राकृतिक किसी का ऊधार नही रखती है, जो जैसा बोता है वैसा काटता है!

पहले अपने घर की महिलाओं को देखें और उनसे पूछे आप पार्लर क्यों जाती है ? ये जो आप ख़ूबसूरती देख रहे हैं उसके पीछे उनका दिन रात ख़ुद पर ध्यान देना है। अगर कोई महिला ख़ुद पर ध्यान ना दे तो आप उसका मज़ाक़ बनाएंगे, अगर ये आपकी,बहन बेटी के साथ होता तब ?

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर