खाने-पीने की चीज़ो में मिलावट औऱ प्रदूषित हवा से बढ़ रहा हृदय घात- डॉ एम एन शेख़, हृदय रोग विशेषज्ञ









( हाइपरटेंशन का ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ से सीधा नाता है! )

( चाँद फरीदी की रिपोर्ट )

लखनऊ :NKB NEWS:- इधर कुछ दिनों में दिल के दौरे के मरीज़ तेजी से बढ़ रहे हैं! अक्सर युवक खेलते हुए गिर रहे है तो किसी को बैठे-बैठे दिल का दौरा पड़ रहा है! लगातार बढ़ते दिल के मरीज़ो के लिए लखनऊ में डॉक्टर एम एन शेख़ मरीज़ो का इलाज कर रहे हैं!

डा एम ए शेख़ का अपना एक निजी हॉस्पिटल हैं, जो आईआईएम रोड पर मौजूद हैं! डा शेख़ ने बताया कि खाने-पीने की चीजों में मिलावट, प्रदूषित हवा, बिगड़ती जीवन शैली की वजह से जहां लोग पहले 35 की उम्र पार करने के बाद उच्च कोलेस्ट्रॉल, बी.पी., डायबिटीज, मोटापा या हृदय संबंधित समस्याओं से ग्रसित होते थे, वहीं ये समस्या उम्र के उस पड़ाव में आने के पहले ही लोगों को होने लगी हैं! बिना किसी बात के घबराहट होना, ज्यादा सोचने से दर्द होना! वायु प्रदूषण की वजह से हार्ट अटैक का खतरा कई लोगों को होता है! इनमें बुजुर्ग लोग और हृदय रोग या स्ट्रोक के जोखिम कारकों वाले लोगों को खतरा ज्यादा हो सकता है! 

इसके अलावा दिल का दौरा, एनजाइना, बाईपास सर्जरी, स्टेंट के साथ या उसके बिना एंजियोप्लास्टी, स्ट्रोक, गर्दन या पैर की आर्टरीज में रुकावट, हार्ट फेलियर, डायबिटीज या क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज वाले वालों को ज्यादा खतरा होता है! लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण का असर हमारी सेहत पर भी पड़ने लगा है! हार्ट फेलियर के मामलों में वायु प्रदूषण दिल की खून को पंप करने की क्षमता को और कम कर सकता है! इन प्रभावों को ट्रिगर करने के लिए प्रदूषण के बेहद छोटे कण बड़ी चिंता का विषय है, जो साफ दिखने वाली हवा में धुंध, धुएं और धूल के रूप में पाया जाता है!

डॉ0 शेख़ ने बताया कि कम या ज्यादा रक्तचाप होने पर ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए! घर पर ब्लड प्रेशर नापते रहने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेवजह डॉक्टर के पास जाने से अच्छा है कि घर पर ही रक्तचाप नापते रहें और मानक से ऊपर या नीचे होने पर ही डॉक्टर से परामर्श जरुर करें! हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि हाइपरटेंशन का ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से सीधा नाता है और इसके लिए जीवनशैली में बदलावकि तथा उपचार दोनों एक साथ अपनाना चाहिए!

 कम उम्र में हृदय घात होने का जवाब देते हुए डॉ शेख़ ने कहा कि आमतौर पर लोग ब्लड प्रेशर को लेकर खास एहतियात नहीं बरतते हैं जिसका अंजाम डायबिटीज या हार्ट अटैक हो सकता है! वही शराब पीना या अधिक मात्रा में नॉनवेज खाना भी हाइपरटेंशन को न्यौता देने जैसा होता है! ऐसे में अगर आपको हद्धय संबंधी कोई भी शारिरिक परेशानी हो तो आप डॉक्टर के पास ज़रूर जाएं!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर