उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की कटौती से उपभोक्ता हो रहे परेशान



( सुपर कालोनी, डिपो चौराहा सहित मिस्रपुर के अधिकांश क्षेत्र में विधुत कटौती से लोग परेशान )

लखनऊ :NKB NEWS:- बारिश पूर्व मेंटेनेंस पूर्ण होने के बाद भी आये दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब GPRA सबस्टेशन में फोन लगाते हैं, तो फोन रिसीव नहीं किया जाता, डिपो चौराहा ( मिश्रपुर, कुर्सी रोड) की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है! लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! जिससे आक्रोश बढ़ रहा है!

कुछ घंटों की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है! वहीं दो दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है! घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे जाते हैं! विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है! इधर शाम के समय जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली बंद कर दी जाती है! यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है! पिछले दो तीन दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है! गुरुवार से दिन रात बिजली की लुकाछिपी जारी हैं! बिजली कटौती से सुपर कालोनी के लोग परेशान हो रहे हैं! लोगों का कहना है कि कटौती के संबंध में किसी बिजली अधिकारी या कर्मचारी से संपर्क करो तो वह जल्दी फोन ही नहीं उठाते है!

बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं! क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है! बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है! बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है! यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है! गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है!

बिजली मंत्री एके शर्मा ने कहा, "प्रचंड गर्मी के कारण इस समय उत्तर प्रदेश में बिजली की माँग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है! साथ ही इतनी आपूर्ति भी कभी नहीं हुई है! सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक आपूर्ति की है! यह एक चुनौतीपूर्ण समय है! हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी अब जल्द ही अघोषित बिजली कटौती से निजात मिलने का आश्वासन देने लगे हैं!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर