कौन है वकार उज ज़मान.? तख्तापलट के बाद जिनके हाथ होगी बांग्लादेश की बागडोर
( तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में स्थिति नाटकीय रूप से बदल गई है! )
( चाँद फरीदी की विशेष रिपोर्ट )
बांग्लादेश की सेना अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी कर रही है! सेना प्रमुख वकार उज ज़मान ने जल्द ही इस अस्थायी प्रशासन के गठन की योजना की घोषणा की है!
बांग्लादेश में करीब 2 महीने से आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन चल रहा था! शेख हसीना की अगुवाई वाली सरकार ने जब प्रदर्शनकारियों से सख़्ती से निपटना शुरू किया तो वह और उग्र हो गए! आरक्षण से हटकर शेख हसीना के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए और सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू कर दिया. 5 अगस्त को प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे! इसके बाद शेख हसीना को अपनी कुर्सी के साथ-साथ देश भी छोड़ना पड़ा!
बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार की छवि एक अनुशासित अफसर की रही है! बांग्लादेश सेना के सर्वोच्च रैंकिंग अधिकारी के रूप में वह देश की स्थिरता की रक्षा करने और जटिल आंतरिक चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं! उनको रणनीतिक कौशल के लिए जाना जाता रहा है! बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में मास्टर डिग्री के बाद किंग्स कॉलेज लंदन विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री लेने वाले वकार को इसी साल 23 जून को सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति मिली थी! इसके तुरंत बाद ही देश में कई घटनाक्रम देखने को मिले और आखिरकार शेख हसीना की कुर्सी चली गई!
1985 में सेना में हुए थे शामिल -
जनरल वकार ने 20 दिसंबर 1985 को बांग्लादेश सेना को ज्वाइन किया था! बांग्लादेश सैन्य अकादमी में 13वें बीएमए लॉन्ग कोर्स से स्नातक होने के बाद सेना में आए और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है! आर्मी चीफ बनने से पहले वह 29 दिसंबर 2023 से बांग्लादेश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) के रूप में काम कर चुके हैं! नवंबर 2020 में उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया था! जनरल जमान संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भी काम कर चुके हैं! वह लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन और संयुक्त राष्ट्र अंगोला सत्यापन मिशन के तहत वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए काम कर चुके हैं! बांग्लादेश इस समय गंभीर सियासी चुनौतियों का सामना कर रहा है। जनरल जमान क्या कदम उठाते हैं, ये देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने के लिए सेना के दृष्टिकोण के लिए दिशा तय करेगा! जमान के फैसले उनको बांग्लादेश के सैन्य और राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण नेता के रूप में उनकी भूमिका को मजबूत करेगा!
बांग्लादेश में पिछले दो दिनों में विरोध प्रदर्शनों में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं! देश में विवादास्पद कोटा प्रणाली के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं जिसके तहत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित हैं! शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा दे चुकी हैं और जनरल वकार-उज- जमान ने मोर्चा संभाल लिया है! लेफ्टिनेंट जनरल वकार उज जमान को हाल ही में प्रमोट कर आर्मी जनरल नियुक्त किया गया! 58 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल वकार को 11 जून 2024 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के लिए सिलेक्ट किया गया और 23 जून 2024 को उन्होंने तीन साल की अवधि के लिए सेना प्रमुख का पदभार संभाला! ढाका में जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल वकार उज जमान की शादी जनरल मुहम्मद मुस्तफिज़ुर रहमान की बेटी साराहनाज कमालिका जमान से हुई, जो 1997 से 2000 तक सेना प्रमुख रहे!
शेख हसीना से क्या है रिश्ता -
उन्हें 11 जून 2024 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ चुना गया था और 23 जून 2024 को उन्होंने कार्यभार संभाला! 23 जून से अगले तीन साल के लिए वकार उज जमान को आर्मी चीफ बनाया गया है! वहीं अब बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना से उनके साथ रिश्ते की बात करें तो वह एक दूसरे के रिश्तेदार हैं! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश सेना प्रमुख की पत्नी बेगम साराहनाज कामालिका रहमान शेख हसीना के चाचा की बेटी हैं! जनरल वकार से ससुर और शेख हसीना के चाचा मुस्तफिजुर रहमान हैं! वह 1997 से 2000 तक सेना की बागडोर संभाल चुके हैं!!
