दरगाह हजरत छोटे मखदूम साहब में 353 वा चार दिवसीय उर्स संपन्न!





 इंसानियत से बड़ा न कोई धर्म और न कोई मज़हब - सैय्यद मदनी मियां


खैराबाद (सीतापुर)- NKB NEWS - स्थानीय दरगाह हजरत छोटे मखदूम साहब में चल रहे चार दिवसीय उर्स के चौथे और अंतिम दिन मखदूम सैय्यद निजामुद्दीन अला दिया अलैहिर्रहमा का 353  वा कुल शरीफ संपन्न हुआ!

 इससे पूर्व सुबह गुसल  मजार शरीफ़ तथा मीलाद हुआ जिसमे मौलाना अनवार ने कहा कि हमे अपने चरित्र को अच्छा बनाना होगा और मेल मिलाप से रहना चाहिए! इसके  बाद मखदूम सैय्यद निजामुद्दीन उर्फ़ छोटे मखदूम साहब रहमतुल्लाह अलैह के 353 वें कुल शरीफ का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें गुफरान, फ़रीद, शबीह, शाहिद, इमरान आदि कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किया गया, सांय काल कुल शरीफ पर सज्जादा नशीन सैयद अजीजुल हसन रिज़वी उर्फ मदनी मियां ने कहा कि हमें अपने किरदार को बुलन्द करना होगा, आपस में प्यार मोहब्बत से रहकर इंसानियत के साथ एक दूसरे से पेश आना होगा क्योंकि इंसानियत से बढ़ कर कोई न धर्म है न मज़हब!

 कुल के अवसर पर उपस्थित सज्जादगान में सैयद अजीजुल हसन रिजवी मदनी मियां के अलावा हज़रत मख़दूम शेख़ सारंग मझगवा शरीफ के सैय्यद आतिफ अली दानिशी, शाह विलायत लखनऊ हज़रत मख़दूम शाह मीना के राशिद अली मीनाई, शाह विलायत खैराबाद हज़रत बड़े मखदूम साहब के नजमुल हसन शोएब मियां, खानकाहे हाफिज़िया असलमिया खैराबाद के हाजी सैयद फुरकान वहीद हाशमी शाह, विलायत लहरपुर, हज़रत मजा शाह कलंदर लहरपुर के सैयद गयास मियां, शाह विलायत सफीपुर शरीफ़ हज़रत मख़दूम शाह सफी, सफीपुर के नवाजिश मोहम्मद फ़ारूक़ी समदी मियां, सैय्यद ज़िया अलवी, मखदूम सैयद अब्दुल रहीम रहीमाबादी के डॉक्टर सैयद आसिफ अली, बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशीन के अलावा सैय्यद आमिर रिज़वी, इमरान सिद्दीकी, शकील अहमद किदवई, सैय्यद फरज़ान मियां, कारी इस्लाम अहमद आरफी, सादी फारूकी, सैय्यद फरहान मियां सैय्यद नवेद असलम हाशमी, सैय्यद फरमान मियां, हाजी सैय्यद इश्तियाक अली वारसी, हाफिज निजामुद्दीन खुसरो, सईद अहमद किदवाई, हमजा सिद्दीकी, सैय्यद गुफरान रिज़वी, सैय्यद फ़ैज़ान रिज़वी, सैय्यद शुजा रिज़वी, तौहीद रिजवी, सैय्यद अंसार काजमी, मोहम्मद जुनेद, मोइन अहमद, हाजी पुतानी, मुन्ना गाज़ी, सलीम खान, जियाउद्दीन खान, डॉक्टर ज़फ़र याब बेग आदि मौजूद थे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर