जीएनआरएफ द्वारा रक्तदान शिविर
सण्डीला (हरदोई)-NKB NEWS - गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का सफल आयोजन स्टार मैरिज हाल सण्डीला हरदोई में किया गया!
शिविर का मुख्य उद्देश्य "रक्त दान करें, जीवन बचाएं" था, आयोजन को सफल बनाने में जीएनआरएफ टीम और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! रक्त दाताओं को चैयरमैन रईस अंसारी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गये!
इस अवसर पर डॉ0 लियाक़त, लखनऊ मंडल अध्यक्ष निज़ामुद्दीन अत्तारी, हरदोई जिला अध्यक्ष मोहम्मद ज़फर अत्तारी, हरदोई जिला प्रभारी (जी एन आर एफ) मोहम्मद जावेद अत्तारी, सण्डीला ब्लॉक अध्यक्ष सरफराज़ अत्तारी, शहंशाह अत्तारी, हाफिज़ तालिब आदि मौजूद रहे!!
