बूथ स्तर पर शुरू होगा भाजपा सदस्यता अभियान



( हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य - फ़ैज़ी ज़ैदी )


सण्डीला (हरदोई)-NKB NEWS- सण्डीला नगर मण्डल में सदस्यता अभियान को लेकर नगर के कई बूथ स्थल पर  कार्यशाला सम्पन्न हुयी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं! 

दो सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले भारती जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर  भाजपा नेता राम रतन वर्मा ने कार्यकताओ से अपील करते हुए इस सदस्यता अभियान में पूरी तरह लग जाने व अधिक संख्या में सण्डीला नगर में सदस्य बनाने को कहा है! मोहल्ला मंडई के बूथ स्थल पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फ़ैज़ी ज़ैदी ने कहा की सदयता अभियान 2 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलेगा! उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी ने सण्डीला नगर को दिया है!

बैठक में भजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष रानू अंसारी व बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर