पिकनिक स्पॉट रोड पर बढ़ी चोरी की वारदात, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
लखनऊ- खुर्रम नगर में चोरों के हौसले बुलंद है! जिसके चलते बंद दुकानों में लगे एसी के पाइप कटने की घटनाएं बढ़ रही हैं!
पिकनिक स्पॉट रोड स्तिथ बने काम्प्लेक्स की कई दुकानों में लगे एसी के पाइप चोर काट ले गए हैं, न्यू लखनऊ स्टोर, अनस यूनानी स्टोर और डा रिहान अहमद (डेन्टिस्ट) के वहां घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागे है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है! इधर कई महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं!
इस प्रमुख मार्ग पर कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है! पूर्व में भी इस प्रकार की कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं! लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं! साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है! पुलिस की सक्रियता बढ़ती है, तो आए दिन नगर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है!
हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है! पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा!!
