बाबा सिद्दीकी - घड़ी मैकेनिक, फ़र्श से अर्श तक पहुंचने वाले का राजनीति और फ़िल्म इंडस्ट्री पर रह दबदबा
( चाँद फरीदी की विशेष रिपोर्ट )
( पुलिस फाइलों में बाबा सिद्दीकी को कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है! इन फाइलों में बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन जोड़ने वाले पुल के तौर पर बाबा सिद्दीकी की पहचान हैं, लेकिन कभी इसका कोई सबूत नहीं मिला! )
( सलमान-शाहरुख को एक करने वाले बाबा सिद्दीकी, जिनका सुनील दत्त से भी रहा मज़बूत कनेक्शन )
बॉलीवुड से खास कनेक्शन रखने वाले बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो गया है, उन्हें सलमान खान और शाहरुख खान की लड़ाई को दोस्ती में बदलने के लिए जाना जाता है! बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तीन खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान का बोलबाला है! सभी को शाहरुख और सलमान के झगड़े के बारे में तो पता ही है! कई साल तक दोनों खान ने एक दूसरे से बात नहीं की, हालांकि अब उनके बीच सब ठीक है और उनकी लड़ाई खत्म कराने का श्रेय बाबा सिद्दीकी को जाता है जिनका आज मर्डर हो गया है! बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन रहा है! उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगता था!
बाबा सिद्दीकी के मर्डर ने राजनीति के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी तहलका मचा दिया है! इस घटना के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि यह राजनीतिक हत्या है या बाबा सिद्दीकी को अंडरवर्ल्ड से कथित रिश्तों के कारण मारा गया है! इन सब सवालों का जवाब पाने के लिए चलिए हम आपको बताते हैं कि बाबा सिद्दीकी कौन थे, जिनका दबदबा राजनीति से लेकर मुंबई के अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड तक चलता था! जिनके एक इशारे पर पूरा बॉलीवुड दौड़ा चला आता था!
राजनीति की दुनिया के लिए, बाबा सिद्दीकी एक नेता, पूर्व विधायक और एक तरह के मसीहा थे! लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में भी उनकी धाक थी! सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और अन्य दिग्गजों के साथ उनका याराना था! बाबा साल 1999 से साल 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रह चुके हैं! इसके अलावा वो महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन का अध्यक्ष की कुर्सी का ज़िम्मा भी संभाल चुके हैं!
भाजपा नेता ने हराया 2014 के विधानसभा चुनाव में सिद्दीकी को भाजपा नेता आशीष शेलार ने हराया था! आज एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है! हालांकि गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है! इससे पहले गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया!
बाबा सिद्दीकी आज वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नही, लेकिन एक समय में वो मुंबई में घड़ियां बनाने का काम करते थे! बाबा सिद्दीकी उर्फ बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ने छात्र जीवन में ही राजनीति शुरू कर दी थी! उनके पिता बांद्रा में घड़ी ठीक करते थे! बाबा सिद्दीकी कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही पिता के साथ बैठकर घड़ी ठीक करते थे! MMK College में पढ़ाई के दौरान उन्होंने 1977 में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI का दामन थामा, 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस महासचिव बने और फिर 1982 में उन्हें अध्यक्ष बना दिया गया. इससे उनका नगर निगम में जाने का रास्ता खुला! दो बार नगर निगम पार्षद बने! इसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा में भेजा. बांद्रा वेस्ट सीट से 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे! इसके बाद उन्हें राज्य सरकार में 2004 से 2008 तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री बनाया गया! बाद में वे कांग्रेस का साथ छोड़कर अजित पवार के साथ NCP में आ गए थे! बांद्रा वेस्ट सीट से इस समय उनके बेटे जीशान सिद्दीकी विधायक हैं!
बाबा सिद्दीकी का सुनील दत्त से खास कनेक्शन रहा है! उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय सुनील को ही जाता है! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय दत्त ने ही बाबा सिद्दीकी की पिता सुनील दत्त से मुलाकात करवाई थी! इसके बाद सुनील बाबा को जाता है! जान लें कि सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस के विधायक हैं!
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस फाइलों में बाबा सिद्दीकी को कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है! इन फाइलों में बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन जोड़ने वाले पुल के तौर पर बाबा सिद्दीकी की पहचान हैं, लेकिन कभी इसका कोई सबूत नहीं मिला! दाऊद इब्राहिम से मिली एके-47 के कारण जेल गए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से बाबा सिद्दीकी की गहरी दोस्ती थी! हालांकि शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपी एक खबर में दाऊद द्वारा बाबा सिद्दीकी को साल 2013 में फोन पर धमकाए जाने का जिक्र किया गया था!!



