अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ हादसा, ज़हरीली गैस के रिसाव से दो की हुई मौत
( गैस निकलने की वजह से हुआ हादसा - सीएफओ )
कन्नौज-NKB NEWS- घटना सदर कोतवली क्षेत्र के सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनपुर बड्डू, मौसमपुर मौरारा गांव में एक मच्छर मारने की अगरबत्ती बनाने फैक्ट्री से जुड़ा है! फैक्ट्री देवांश ट्रेडिंग के नाम से चल रही थी! फैक्ट्री में करीब 70-80 की तादाद में लोग मजदूरी करते हैं!
मच्छर बत्ती फैक्ट्री में काम करने वाली चार युवतियों की अचानक हालत बिगड़ने से इलाके में हड़कंप मच गया!अगरबत्ती में इस्तेमाल किए जाने वाले ज़हरीले केमिकल की गंध से चार महिला श्रमिकों प्रीती (21), दिव्या (35), गौरी (22) व प्रिया (23) की हालत बिगड़ने लगी! साथी श्रमिकों ने उनके घर पर फोन कर परिजनों को मामले की जानकारी दी!
आनन-फानन में फैक्ट्री संचालक ने सभी युवतियों को अस्पताल भेजा, लेकिन तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया! कानपुर पहुंचने पर 23 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती की हालत बिगड़ने पर अस्पताल से घर लौटते ही उसने दम तोड़ दिया! इस हादसे में दो युवतियों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है! पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है!
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, सीओ सिटी कमलेश कुमार व मामले पर दमकल विभाग के सीएफओ मुकीमुल हक़ मोके पर पहुंचे, सीएफओ मुकीमुल हक़ ने बताया कि यह जो अगरबत्ती होती है इसमे एक स्टोन के पाउडर को घोलकर करके अगरबत्ती में लगाते है! यह एक पॉइजन का रूप ले लेती है, कभी-कभी पाउडर को घोलते वक्त इसमें एक गैस बनती है जो ज़हरीली होती है! ज्यादा मात्रा में गैस निकलने की वजह से यह हादसा हुआ है! सीएफओ ने बताया कि फैक्टरी में हादसे की वजह और अनियमित्ताओं की जांच करने के लिए फायर सेफ्टी की टीम तत्यप्रता से कार्य करते हुए मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी!
स्थानीय लोगों के अनुसार, फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरण और सावधानियों का अभाव है! मच्छर बत्ती बनाने के दौरान निकलने वाले रसायनों के प्रभाव से मजदूरों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ता है! हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि युवतियों की बिगड़ती हालत का कारण रसायन संबंधी है या किसी अन्य वजह से यह हादसा हुआ है!फिलहाल प्रशासन ने फैक्ट्री को बंद कर दिया है!
डीएम ने तुरंत घटना की जांच के निर्देश दिए, वहीं एसपी ने सुरक्षा मानकों की पड़ताल करने का आश्वासन दिया! उन्होंने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा!!
