मुफ़्त बिजली योजना, सोलर प्लांट से मिलेंगा भारी बिजली बिल से निदान

 'यंग इंडिया पावर सेल्युशन' ने लगाया शिवर

लखनऊ - NKB NEWS- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्‍च किया था! इस योजना का उद्देश्य लोगों के घरों में सोलर प्लांट लगवाकर उन्हें बिजली बिल से पूरी तरह मुक्त करना हैं!

प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली सूर्य घर योजना का प्रचार-प्रसार तेज़ी से हो रहा है! शुक्रवार को राजधानी के डिपो चौराहा, मिश्रीपुर कुर्सी रोड लखनऊ में कैनोपी लगाई गई हैं, लोगो की जागरूकता का आलम यह रहा कि कई दर्जन लोगों ने जानकारी हासिल प्राप्त किया, इस तरह लोगो की जागरूकता को देखते 'यंग इंडिया पावर सेलयूशन' ने लखनऊ में सौ से अधिक कैनोपी लगाने का लक्ष्य रखा है!

'यंग इंडिया पावर सेल्युशन' के सीइओ विनायक त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिन पर सरकार सब्सिडी देती है! इससे बिजली बिल में कमी आती है! साथ ही आप ज्‍यादा बिजली उत्‍पादित करके सरकार को भी बेच सकते हैं! सोलर रूफटॉप लगवाने पर सरकार सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है! इससे सोलर पैनल इंस्‍टॉल करने का बोझ कम हो जाता है!! सरकार 1 किलोवाट तक 45 हज़ार, 2 किलोवाट तक 90 हजार रुपये प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक 1लाख 8 हजार रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाती है!

नेडा के रिटायर्ड जेई एम आई गौहर (ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर)



ने बताया कि लाभ पाने के लिए पात्र को गूगल पर जाकर 'यंग इंडिया पावर सेल्युशन' के पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए अपनी स्टेट एंड इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेलेक्ट करें! इसके बाद अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा! इसके बाद कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए अप्‍लाई कर सकता है! प्रोसेस करने के बाद जब आपको Feasibility Approval मिल जाए, तो 'यंग इंडिया पावर सेल्युशन' वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं! 

इंस्‍टॉलेशन पूरा होने पर प्‍लांट की डिटेल जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन किया जाता हैं! जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाती हैं! वही समस्त फार्मेलिटी पूरी होने के बाद आपको 25 से 30 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाती है!

अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर - 9129877306, 9415181082 0522-4953102

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर