Posts

Showing posts from March, 2025

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

Image
(चाँद फरीदी की ख़ास रिपोर्ट) बेगम क़ुदसिया ऐज़ाज़ रसूल भारत की संविधान सभा में एक मात्र मुस्लिम महिला थीं! जिनको भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए जिम्मेदार दी गई थीं! उन्होंने 20 सालों तक भारतीय महिला हॉकी महासंघ के अध्यक्ष का पद की जिम्मेदारी संभाली और एशियाई महिला हॉकी महासंघ की अध्यक्ष रहीं, यूपी की इस मुस्लिम महिला को भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी मिली! जो 1937 में पहली बार यूपी से विधायक बनीं थीं! बेगम ऐजाज़ रसूल 1937 में उत्तर प्रदेश विधान परिषद (तत्कालीन United Provinces Legislative Council) की सदस्य चुनी गईं! यह ब्रिटिश भारत के समय की बात है, जब मुस्लिम लीग के टिकट पर वे चुनाव लड़ीं और जीतीं! 1937 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनी गईं थीं, जब वे मुस्लिम लीग की सदस्य थीं! इसके बाद, स्वतंत्रता के बाद वे कांग्रेस में शामिल हुईं और 1952 में राज्यसभा की सदस्य बनीं! वे 1969 से 1990 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्य भी रहीं और 1969 में सामाजिक कल्याण और अल्पसंख्यक मंत्री भी बनीं, खेल व साहित्य में भी रुचि रखती थीं! वे एक धनी और शिक्षित परिवार से थीं, ज...

एलजेए ने पत्रकार सुरक्षा आयोग गठित करने की मांग की, पत्रकार राघवेन्द्र की हत्या की कड़ी निंदा

Image
( पत्रकारों के विरुद्ध अनर्गल मुकदमे लिखवाए जाने का भी प्रचलन बढ़ता जा रहा है- आलोक त्रिपाठी )    लखनऊ - 'लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष व उ. प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं एलजेए के महामंत्री विजय आनंद वर्मा ने सीतापुर में कल दिनदहाड़े सनसनीखेज ढंग से हुई पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा आयोग बनाए जाने तथा इस अधिनियम को तत्त्काल प्रभाव से लागू किए जाने की मांग की है! उन्होने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर की पुलिस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं! आजकल पत्रकारों के विरुद्ध अनर्गल मुकदमे लिखवाए जाने का भी प्रचलन बढ़ता जा रहा है, इस पर भी रोक लगाई जाए! यह निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिये बडी चुनौती है! लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि पत्रकारों एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए! राघवेन्द्र वाजपेई के हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगो के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई की जाए! ...

AMU में 11वीं कक्षा के छात्र कैफ़ की दिनदहाड़े हत्या, हमलावर फरार

Image
अलीगढ़ (NKB NEWS) - एएमयू एबीके यूनियन स्कूल के पास 11वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद कैफ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई! हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया और फरार हो गया! कैफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया! पुलिस मामले की जांच कर रही है! शनिवार को दिनदहाड़े 11वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी गई! यह घटना एएमयू एबीके यूनियन स्कूल के पास हुई! इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है! पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है! जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है! वह सैयद हमीद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) में पढ़ता था! एएमयू के प्रोॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है! फुटेज के अनुसार, कैफ अपने तीन साथियों के साथ स्कूटर पर बैठा हुआ था! तभी कुछ लोगों का एक समूह वहां पहुंचा! पुलिस जांच और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी - घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की सुरक्षा टीम और पुलिस मौके पर पहुंची! स्थानीय ल...