AMU में 11वीं कक्षा के छात्र कैफ़ की दिनदहाड़े हत्या, हमलावर फरार
अलीगढ़ (NKB NEWS) - एएमयू एबीके यूनियन स्कूल के पास 11वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद कैफ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई! हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया और फरार हो गया! कैफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया! पुलिस मामले की जांच कर रही है!
शनिवार को दिनदहाड़े 11वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी गई! यह घटना एएमयू एबीके यूनियन स्कूल के पास हुई! इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है! पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है!
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है! वह सैयद हमीद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) में पढ़ता था! एएमयू के प्रोॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है! फुटेज के अनुसार, कैफ अपने तीन साथियों के साथ स्कूटर पर बैठा हुआ था! तभी कुछ लोगों का एक समूह वहां पहुंचा!
पुलिस जांच और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी -
घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की सुरक्षा टीम और पुलिस मौके पर पहुंची! स्थानीय लोगों की मदद से घायल कैफ को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! सिविल लाइंस के सर्कल ऑफिसर (CO) अभय पांडे ने बताया कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है! मृतक के परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है!
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है! पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है! पुलिस का कहना है कि 1 मार्च की दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनियन स्कूल के बाहर दो छात्र गुटों के बीच हुए टकराव में ग्यारहवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई! गोली मारने से पहले छात्र को चाकू मारा गया है! जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है! घटना के मूल में छात्र गुटों के बीच आपसी विवाद माना जा रहा है! पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है!
क्वार्सी बाईपास स्थित धौर्रा अलीनगर के मो. नईम एएमयू में नलकूप ऑपरेटर हैं! उनके दो बेटों में सबसे बड़ा बेटा मो. कैफ (18) एएमयू के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (प्लस-टू) में कॉमर्स 11वीं का छात्र था! सीओ अभय पांडेय के मुताबिक परिजनों ने बताया कि 1 मार्च दोपहर तीन बजे तक मो. कैफ घर पर ही था! इसी बीच किसी दोस्त का फोन आया और वह उसे घर के बाहर बाइक पर लेने पहुंच गया!
वहां से कैफ अपने दोस्त के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र में जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास पहुंच गया! यहां पहले से ही इन लोगों के साथी खड़े थे! तभी दूसरे गुट के कुछ अन्य छात्र व पूर्व छात्र आ गए! इनमें टकराव के चलते जमकर मारपीट हुई! दोनों छात्र गुटों के बीच पहले से कोई विवाद चला आ रहा है! इस दौरान किसी ने कैफ को पहले चाकू मारा! फिर वह बचने के लिए भागा तो यूनियन स्कूल के बाहर सामने से आए युवक ने पेट में गोली मार दी! इसके बाद हमलावर गुट भाग गया!
सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस, सीओ तृतीय, प्रॉक्टोरियल टीम वहां आई! रोते-बिलखते परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए! पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच व सीसीटीवी देखना शुरू कर दिया है! सीओ के अनुसार अब तक की जांच में कुछ नाम सामने आए हैं! दो-तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है!
एएमयू के वर्तमान व पूर्व छात्रों के गुटों में जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास हुए झगड़े में एक छात्र की हत्या हुई है! पोस्टमार्टम में उजागर होगा कि चाकू लगा या गोली! पेट पर सामने से जाहिरा चोट है! झगड़े की वजह अब तक आपसी रंगबाजी सामने आई है! तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है! आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं! जल्द ही अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है!- मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी


