ईदमिलादुन्नबी का निकाला गया जुलूस, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!
खुर्रम नगर ( लखनऊ) :- NKB NEWS :- ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार सुबह 9 बजे अबरार नगर से भव्य जुलूस निकाला गया! अबरार नगर कमेटी के ज़िम्मेदार इजी. आलम, मौलाना इश्तियाक की सर परस्ती में जुलूस कई मार्गो से होता हुआ जुलूस अबरार नगर वापस हक़ प्लाज़ा पहुँचा!
थाना इंदिरा नगर ने जुलूस के लिए सुरक्षा व्यवस्था की, इस मौके पर खुर्रम नगर चौकी मुस्तेद रही, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया! जुलूस में लोग नात पढ़ते हुए चल रहे थे! जब जुलूस अधिवक्ता एम एस फरीदी के आवास के सामने से निकला तो उनके परिवार ने जुलूस में चल रहे लोगो भव्य स्वागत करते हुए जलपान की व्यवस्था की गई थी!
कार्यक्रम के आयोजन में यासीन फरीदी, शब्बीर अहमद, शारिक, मुमताज़, रिदा हॉस्पिटल के सीनियर फार्मेसिस्ट अहमद भी, अल्लाउद्दीन, आदिल, आरिफ, राशिद, अबू बकर, नकी मियां, मोहम्मद अली, मोहम्मद हसन समेत कमेटी के अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया, छोटे बच्चों ने भी बड़ी संख्या में जुलूस में भाग लिया!!



