डिलवरी मेन से रहे होशियार, बिना डिलीवरी के मत दे रुपये!




लखनऊ -  23 सितम्बर 2025 को स्विगी इंस्टामार्ट ( Swiggy instamart ) पर किये गए आर्डर को राहुल पुत्र राम बिहारी ग्राम खेमारा थाना मानपुर जनपद सीतापुर (अस्थायी पता मड़ियावा, लखनऊ) डिलवरी करने डिपो चौराहा एक घर पहुँचा, तो बिना डिलीवरी दिए घर की छोटी बच्ची से 500/-₹ लेकर भागने लगा, जिसे मौके पर बच्ची की माँ ने पकड़ा, तो राहुल महिला से गाली गलौज और अभद्रता करते हुए हाथापाई करने लगा, कालोनी वासियों ने राहुल को पकड़ कर बैठाया!

स्विगी इंसटमार्ट से एक दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुँचे, जहां सभी ने राहुल को ग़लत पाया और सभी ने राहुल की निंदा करते हुए उससे माफ़ी मंगवाया, माफी मांगने के पश्चात राहुल अपने साथियों के साथ वापस चला गया!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर