Posts

Showing posts from June, 2023

सीएम के निर्देश पर बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था

Image
 *लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के दायरे में आयोजित होगी बीएड परीक्षा*  *-सभी अभ्यर्थियों की अटेंडेंस बॉयोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन के आधार पर होगी*  *-बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को मिला है बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा* *लखनऊ :-* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चयन प्रक्रिया के साथ ही प्रदेश में होने वाली सभी तरह की परीक्षाओं में भी पारदर्शिता लाने को प्रतिबद्ध है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के बाद अब उसी तर्ज पर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 को भी पूरी तरह पारदर्शी, नकलविहीन और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित कराए जाने की तैयारी चल रही है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के आयोजन के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी सेंटर्स में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के साथ ही सभी अभ्यर्थियों की अटेंडेंस बॉयोमीट्रिक व फेस रिकग्निशन के आधार पर की जाएगी। जिला प्रशासन के सहयोग से सभी सेंटर्स में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रत्येक सेंटर में एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के...

योगी सरकार ने वाहन स्वामियों को दी बड़ी सौगात, पांच साल के ट्रैफिक चालान हुए निरस्त

Image
( 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच काटे गये चालान किए गए निरस्त, सभी वाहनों पर लागू होगा आदेश, प्रदेश के लाखों वाहन स्वामियों ने ली राहत की सांस) लखनऊ :NKB NEWS :- योगी सरकार ने प्रदेश के निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात दी है! योगी सरकार ने यूपी में लंबे समय से वाहन चालान का भुगतान न करने वाले मालिकों को रियायत देते हुए उनका चालान निरस्त कर दिया है! सीएम योगी के इस फैसले से प्रदेश के लाखों वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है! यह उन वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है जिनके अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान काटे थे! ऐसे में जितने भी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच चालान काटे गये हैं। उनके सभी चालान निरस्त कर दिए गए हैं! साथ ही जो विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। यह सभी वाहनों पर लागू होते हैं! 2 जून 2023 के माध्यम से लागू की गयी व्यवस्था! परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त कर इन चालानों को पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएं। यूपी सरकार के इस कदम से बाकी लोगो...

सुहागरात के बेड पर मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, पीएम में हुआ खुलासा

Image
बहराइच :- सुहागरात के बेड पर दूल्हा-दुल्हन की लाश मिली थी! दोनों की मौत के बाद समझ नहीं आ रहा था कि आखिर मौत कैसे हुई! सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया! जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि दोनों की मौत हार्ट अटैक से हुई है! दरअसल सुहागरात की सुबह बेड पर दूल्हा और दुल्हन दोनों मृत मिले थे! इसके बाद घर में कोहराम मच गया था! मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया! पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया! जब रिपोर्ट सामने आई तो चौंकाने वाली बात सामने आई! पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन की मौत हार्टअटैक से हुई है! पोस्टमार्टम के बाद नव विवाहित जोड़े को एकसाथ एक ही चिता पर मुखाग्नि दे दी गई! जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर चार गांव के 22 वर्षीय प्रताप यादव की 30 मई 2023 को क्षेत्र के मंगल मेला गांव में शादी हुई थी! खुशियों भरे माहौल में 31 मई को प्रताप अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था! घर में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर दूल्हा-दुल्हन की अगवानी की. देर रात तक घर में जश्न मना...

हर 6 में से एक मौत कैंसर से होती है- डॉ.विवेकानंद सिंह

Image
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन सीतापुर एवं मेदांता अस्पताल के सयुंक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का हुआ आयोजन सीतापुर :NKB NEWS :- गुरुवार को इण्डियन मेडिकल एसोशियेशन सीतापुर एव मेदांता अस्पताल, लखनऊ  द्वारा ओरल कैंसर व न्यूरो सर्जरी की अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन सिविल लाइन में स्थित आई एम ए भवन  मे किया गया!  कार्यक्रम का शुभारम्भ आई एम ए सीतापुर के अध्यक्ष डा पी के धवन द्वारा किया गया, अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष डा विनोद त्रिपाठी द्वारा किया गया, कार्यक्रम एव मेदान्ता अस्पताल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों का परिचय सह सचिव डा गोपाल सिंह द्वारा कराया गया! कार्यक्रम में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ से आये डॉ. विवेकानंद सिंह, निदेशक हेड एन्ड नैक ऑन्कोलॉजी, डॉ. प्रार्थना सक्सेना, सह निदेशक न्यूरो सर्जरी विभाग  प्रमुख वक्ताओं के रूप में उपस्थित थे!  कार्यक्रम में डॉ. तरुण सैगल ट्रेजरार आईएमए, सीतापुर, डॉ. सुनील वैश्य सेक्रेटरी , एसोशिएट सेक्रेटरी डा पंकज अवस्थी, डा प्रशान्त टंडन, डा कैप्टन ए के सेठ, डा शालू कपूर चेयरपर्सन वोमेन डाक्टर्स विंग, बीoसीo एम० अस...

ख़ुद्दारी की चादर में लिपटी ना जाने कितने ही पत्रकारों की देह एक राज़ के साथ ख़ाक हो जाती है!

Image
 पत्रकारों की असमय मृत्यु का राज़ ! राजनीतिक रिपोर्टिंग पर राज करने वाले लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राज बहादुर की मृत्यु के राज़ भी राज़ रह जाएंगे! ख़ुद्दारी की चादर में लिपटी ना जाने कितने ही पत्रकारों की देह एक राज़ के साथ ख़ाक हो जाती है! राजबहादुर जी की मौत के साथ भी उनकी आर्थिक तंगी का राज़  चंद घंटों बाद ख़ाक हो जाएगा! जीवन भर पत्रकारिता के सिवा किसी भी पेशे से दूर-दूर तक ना रिश्ता रखने वाले बड़े से बड़े पत्रकारों को जब तनख्वाह मिलना बंद हो जाए.. या उसकी नौकरी छूट जाए..दूसरी जगह नौकरी ना मिले तो पत्रकार का घर कैसे चलता होगा ? उसके बच्चे कैसे पढ़ते होंगे ? दवा का इंतेज़ाम कैसे होता होता होगा? आम जिन्दगी के आम खर्चे, बिजली का बिल और तमाम घर के खर्चों का इंतेज़ाम ना हो तो दिल और दिमाग पर इसका क्या असर होता होगा ? हृदयाघात होना ही है! क्या आप जानते हैं कि लखनऊ में  कितने ही अच्छे से अच्छे अखबारों/चैनलों के अच्छे से अच्छे पत्रकारों की कितने महीने से वेतन नहीं मिला! ऐसे लोगों का घर कैसे चल रहा है! वेतन विहीन भुक्तभोगी पत्रकार ख़ुद्दारी की चादर ओढ़कर अपना हर दर्द खुद सहता रहत...