सीएम के निर्देश पर बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था
*लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के दायरे में आयोजित होगी बीएड परीक्षा* *-सभी अभ्यर्थियों की अटेंडेंस बॉयोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन के आधार पर होगी* *-बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को मिला है बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा* *लखनऊ :-* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चयन प्रक्रिया के साथ ही प्रदेश में होने वाली सभी तरह की परीक्षाओं में भी पारदर्शिता लाने को प्रतिबद्ध है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के बाद अब उसी तर्ज पर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 को भी पूरी तरह पारदर्शी, नकलविहीन और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित कराए जाने की तैयारी चल रही है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के आयोजन के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी सेंटर्स में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के साथ ही सभी अभ्यर्थियों की अटेंडेंस बॉयोमीट्रिक व फेस रिकग्निशन के आधार पर की जाएगी। जिला प्रशासन के सहयोग से सभी सेंटर्स में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रत्येक सेंटर में एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के...