रमेश बिधूड़ी की गिरावट में कमी नहीं होना है, हक़ीक़त से रूबरू कौन.?
*( ओए ..., ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी- उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है...)* बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का अपराध बस इतना ही है कि सड़क वाली भाषा संसद पहुंच कर बोल दी है! ट्रोल्स भी जनता के बीच सड़क से ही आते हैं! बिधूड़ी जनप्रतिनिधि हैं! ट्रोल्स जैसे बर्ताव ज्यादा करते हैं! चूंकि असंसदीय भाषा का इस्तेमाल बड़ा अपराध माना जाता है, लिहाजा रमेश बिधूड़ी निशाने पर आ गये हैं! इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को! यह शब्द केंद्र की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी के हैं! श्रीमान जी संसद में दक्षिण दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं! जिस तरह के सड़क छाप शब्दों का उन्होंने लोकसभा में इस्तेमाल किया और उसे सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मुस्कान बिखेरी, यह दृश्य बहुत से लोगों को नागवार गुजरा! भाजपा समर्थकों ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन विपक्ष के कई नेताओं और आम लोगों ने एक सांसद के मुंह से ऐसे अपशब्द सुनकर माथा पकड़ लिया! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के ज्यादातर नेता बात-बात पर जिस लोकतंत्र के मंदिर की बात...