Posts

Showing posts from September, 2023

रमेश बिधूड़ी की गिरावट में कमी नहीं होना है, हक़ीक़त से रूबरू कौन.?

Image
*( ओए ..., ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी- उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है...)* बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का अपराध बस इतना ही है कि सड़क वाली भाषा संसद पहुंच कर बोल दी है! ट्रोल्स भी जनता के बीच सड़क से ही आते हैं! बिधूड़ी जनप्रतिनिधि हैं! ट्रोल्स जैसे बर्ताव ज्यादा करते हैं! चूंकि असंसदीय भाषा का इस्तेमाल बड़ा अपराध माना जाता है, लिहाजा रमेश बिधूड़ी निशाने पर आ गये हैं!  इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को! यह शब्द केंद्र की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी के हैं! श्रीमान जी संसद में दक्षिण दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं! जिस तरह के सड़क छाप शब्दों का उन्होंने लोकसभा में इस्तेमाल किया और उसे सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मुस्कान बिखेरी, यह दृश्य बहुत से लोगों को नागवार गुजरा! भाजपा समर्थकों ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन विपक्ष के कई नेताओं और आम लोगों ने एक सांसद के मुंह से ऐसे अपशब्द सुनकर माथा पकड़ लिया! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के ज्यादातर नेता बात-बात पर जिस लोकतंत्र के मंदिर की बात...

सीतापुर से जमाल अख्तर & फैमली उमरा के लिए रवाना हुए

Image
सीतापुर :- पुराने सीतापुर से जमाल अख्तर, रेशमा बनो फरीदी और मुत्तलिब सिद्दीकी 'सुल्तान हज & उमराह सर्विस' ग्रुप के द्वारा उमराह करने के लिए सऊदी अरब रवाना हुए!  इससे पहले उनके ख़ानदान और साथियों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके लिए भी खुदा से दुआ करें, ताकि उन्हें भी मक्का और मदीना का दीदार हो सके!  अनवारुल हक़ फरीदी ने कहा कि वह उमराह पर जाकर देश की तरक्की उन्नति के लिए दुआएं मांगें, औऱ साथ ही देश में आपसी भाईचारा के लिए भी विशेष दुआ करें!!

डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 'बॉक्सिंग प्रतियोगिता' हुई

Image
लालगंज (रायबरेली) :NKB NEWS:-  माध्यमिक विद्यालयों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता बुधवार को लालगंज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई! जिसमे जिले के माध्यमिक विद्यालयों से  60 बालक, बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का शुभारंभ रायबरेली जिला व्यायाम शिक्षक एवं खेल सचिव अजय सिंह चंदेल एवं शारीरिक शिक्षक जीआईसी अटौरा बुजुर्ग के मोहम्मद अनीस व सुरेश बहादुर सिंह शारीरिक शिक्षक श्री जगन्नाथ मिश्र इण्टर कालेज पूरे भैरो मिश्र ने सयुक्त रूप से किया प्रतियोगिता में लालगंज जोन का दबदबा रहा! जिले के पांच जोन से खिलाड़ी शामिल हुए! सभी विजेता खिलाड़ियों को रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अध्यक्ष मुजफ्फर आलम सचिव संत लाल ने प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया! विजेता खिलाड़ियों में बालिका 14 वर्ष के अन्दर माही यादव, श्रेया सिंह, पल्लवी, खुशी साहू,रिया सिंह ने स्वर्ण पदक निधि मेहरा, विधि मेहरा ने रजत पदक प्राप्त किया वही 17 वर्ष के अन्दर में दिव्या कुमारी, पूर्णिमा पटेल, उन्नति सोनी, आयुषी गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया वैष्णवी गुप्ता ने रजत पदक ...

देश को सशक्त बनाने के लिए पुस्तकें शानदार माध्यम होती हैं - दानिश अंसारी

Image
( पुस्तक विमोचन- कार्यक्रम का आयोजन ) लखनऊ :NKB NEWS :- चिंतन मंच के तत्वावधान में आज दिनाँक 08 सितम्बर 2023 को मुमताज़ पीजी कॉलेज में "भारत के सामाजिक एवं राजनीतिक विचारक"  पुस्तक का विमोचन उत्तरप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी द्वारा किया गया! इस पुस्तक के लेखक डॉ मोहम्मद इमरान ख़ाँ एवं प्रो0अंशु केडिया जी हैं! सम्पादक मंडल में प्रो0 मनोज पाण्डेय एवं डॉ मोहम्मद आल अहमद हैं! पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुमताज़ पीजी कॉलेज के प्रबंधक अतहर नबी की अस्वस्थता के चलते महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो0अतीक़ अहमद फारूकी  ने की, विशिष्ट अतिथि आलमीन अली एवं प्रो0 एस0पी0त्रिपाठी, प्रो0डी के अवस्थी, डॉ सरवत तक़ी, डॉ मोहसिन रज़ा सहित अन्य सम्मानित अतिथियों ने पुस्तक की उपयोगिता पर चर्चा की!  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानिश आज़ाद अंसारी ने पुस्तक के बारे में कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और हमें सशक्त बनने के लिए पुस्तकें शानदार माध्यम होती हैं! इसके साथ उन्होंने पुस्तक की उपयोगिता पर विशेष वक्तव्य दिए! महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो0 नसीम अहमद ...

पिता लगाते थे हलीम का ठेला, बेटा बना जज

Image
( कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...)  संभल (यूपी) :- पीसीएस जे में बाजी मारकर 135 वी रैंक हासिल करने वाले 29 वर्षीय कासिम पर सटीक बैठती है! कासिम अब से कुछ साल पहले तक खुद ठेला लगाकर हलीम बचने का काम करते थे! शुरुआती शिक्षा के दौरान उनका बचपन पिता के ठेले पर ही गंदी प्लेटे धोने में बीता है! लेकिन कुछ सालो में ही वक्त ऐसा बदला कि तमाम सघर्षो का बचपन बीतने के साथ ही कासिम ने अपने परिवार और संभल का नाम रोशन कर दिखाया है! ठेला लगाकर अपने परिवार की गुजर बसर में साथ निभाने वाले कासिम ने अपनी मां से मोटिवेट होकर हौसलों की उड़ान भरते हुए अब मंजिल पा ली है! संभल के नखासा थाना इलाके के रुकनुद्दीन सराय निवासी 29 वर्षीय मोहम्मद कासिम ने यूपी लोक सेवा आयोग की ज्यूड‍िश‍ियल परीक्षा में घोषित नतीजों में अपना नाम पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे! उनके परिवार को हर कोई बधाई दे रहा है! पीसीएस जे में चयन के बाद परिवार के साथ ही पूरे इलाके में खुशी का माहौल है! घर में कासिम के भाई बहन और रिश्तेदार मिठाईयां खिलाकर बधाईया देने में लगे है तो इलाके के लोगो में भ...