Posts

Showing posts from October, 2023

सीतापुर के युवा पत्रकार कमरूल हक़ को मिला बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए 'ज़ी अवार्ड'

Image
(निधि सिंह ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, माता-पिता को दिया श्रेय ) नई दिल्ली: (NKB NEWS)- भार्गव क्रिएटिव ग्रुप्स ने रविवार को नई दिल्ली के सेवन सीस फाइव  स्टार होटल रोहिणी में इस बार मिस यूनिवर्स का सेशन 01 आयोजित किया!   मुख्य अतिथि के तौर पर इशिता गांगुली मौजूद रहीं। निधि सिंह ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर दिल्ली सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है! वहीं जनपद सीतापुर के रहने वाले कमरूल हक़ खां को यूवीटीवी की तरफ से बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए ज़ी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है!  मीडिया से बात करते हुए कमरुल हक़ ने कहा अल्लाह को हाज़िर नाज़िर करते हुये ये अवार्ड मुझे माता पिता और उस्ताद मोहतरम दादा मस्त हफ़ीज़ रहमानी की दुआओ की बदौलत मिला है! कमरुल अपने ज़िले मे कई संस्थानों मे अहम भूमिका निभा रहे और ज़िले मे मुस्लिम समाज से जुड़ी कमेटियों मे अपना योगदान दे रहे कमरुल का कहना है मुझे पत्रकारिता के साथ साथ समाजसेवा करना बहुत अच्छा लगता है! वही निधि सिंह ने बताया कि आज मैं मिस यूनिवर्स का ताज इसलिए जीत पाई हूं क्यूंकि मेरे भगवान, माता—पिता और सब का प्यार आशीर्वाद मेरे साथ थ...

हज़रत बड़े मखदूम साहब अलैहिर्रहम का 523वा उर्स, मखदूम साहब के कपड़े और पगड़ी सज्जादानशीन शोएब मियां की सरपरस्ती में उठाये गए!

Image
[ दरगाह बड़े मखदूम साहब में गागर चादर पेश की गई, अपने पड़ोसियों और अपने देश से मोहब्बत करें और उर्स की तमाम रस्मो रिवाज़ के साथ साथ नमाज़ की पाबन्दी अत्यावश्यक तभी हम होंगे कामियाब - तय्यब उस्मानी ] खैराबाद (सीतापुर) :NKB NEWS:- स्थानीय दरगाह आलिया सादिया हज़रत बड़े मखदूम साहब अलैहिर्रहमा में चल रहे तीन दिवसीय 523 वें उर्स के तीसरे दिन सुबह मखदूम साहब के मकान से मखदूम साहब के कपड़े, पगड़ी आदि का जुलूस सज्जादानशीन शोएब मियां की सरपरस्ती में उठाया गया जिसे दरगाह पर पेश किया गया! इस अवसर पर बहुत सादगी का माहौल रहा जबकि कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किया उसके बाद श्रद्धालुओं की ज़ियारत दर्शन के लिए रख दिया गया, इससे पूर्व रात में छोटे मखदूम साहब की दरगाह से गागर उठ कर दरगाह बड़े मखदूम साहब में पहुंचा ज़हां देर रात तक क़व्वाली  हुईं और रात के समय फातेहा समपन्न हुआ! इस अवसर पर सज्जादानशीन छोटे मखदूम साहब मदनी मियां, दरगाह हाफिजिया असलमिया के हाजी सैय्यद फुरकान मियां हाशमी, उन्नाव के सैय्यद ज़िया अलवी, मक़बूल अनवर क़लन्दर के सैय्यद तरीक़ मियां, खीरी के मुश्ताक अहमद मुश्शन मियां, सैय्यद हिलाल मुजीबी, सैय्...