Posts

Showing posts from January, 2024

अनुदानित मदरसों में जांच के आदेश से मचा हड़कम्प!

Image
लखनऊ - यूपी के मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होने वाली हैं लेकिन इसी बीच मदरसा बोर्ड की निदेशक के एक पत्र ने प्रदेश भर के सहायता प्राप्त मदरसों में जबरदस्त हड़कम्प मचा दिया है!   मण्डलीय उप निदेशक (अल्पसंख्यक कल्याण) और समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजा है! इस पत्र में कहा गया है कि सम्बन्ध में सभी को पुनः निर्देशित किया जाता है, कि जनपद में स्थित राज्यानुदानित मदरसों की निरीक्षण, सत्यापन आख्या निर्धारित प्रारूप पर रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद को तत्काल उपलब्ध कराएं! उल्लेखनीय है कि मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तेखार अहमद जावेद सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों की जांच रुकवाने के [ मदरसा बोर्ड की निदेशक सुश्री जे रीभा लिख कर अधिकारियों को दिया निर्देश, मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर लेकिन जांच से तैयारियों पर पड़ रहा प्रतिकूल असर ] भी पत्र लिखकर मदरसों की जांच रुकवाने की मांग कर चुके हैं! विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह स्वयं भी एक बार जांच स्थगित करने का बयान दे चुके हैं! लेकिन मदरसों की जांच अभी भी चल रही है! ऐसा उस समय हो रहा है जब सभी मदरस...

"न हो मां-बाप का साया तो बच्चे टूट जाते हैं" बिलग्राम में हुआ कवि सम्मेलन व मुशायरा!

Image
  बिलग्राम (हरदोई) -NKB NEWS- कस्बे के बाल कल्याण विद्यालय में गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन व मुशायरे की महफिल सजाई गई! इस दौरान वहां पहुंचें कवियों और शायरों ने अपने-अपने अंदाज में वतन की आजादी और आज़ादी के दीवानों पर कविता और शेरों-शायरी पेश की! मोहल्ला मैदानपुरा स्थित बाल कल्याण विद्यालय में हुजूर बिलग्रामी की सरपरस्ती और शिव कुमार बिलग्रामी की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन व मुशायरा हुआ! रायबरेली के ख़लील फ़रीदी ने अपने अंदाज में पढ़ा 'मुस्कुराहट आते आते लौट जाती है, न हो मां बाप का साया तो बच्चे टूट जाते हैं!'  असगर बिलग्रामी ने बखूबी संचालन किया! महफिल में शायरी की शुरुआत नश्तर मल्लावीं ने की उन्होंने इस तरह पढ़ा कि शहजारों जान दीं सूली चढे हम भी मगर फिर भी, बताओ तो हमे तुम आज़माओगे भला कब तक‍!  मल्लावां के डा. रियाज़ बरहक ने सुनाया तअल्लुकात सभी तोड़ दीजिए लेकिन, ये याद रखिए फिर राबता हो सकता है!  पवन कश्यप ने अपना काव्य पाठ कुछ इस अंदाज में किया कि एक गीत ऐसा भी लिख दो मायी, जिसमें हो खुशबू वतन की समाई, उसके बाद दिल्ली के मशहूर शायर शिवकुमार बिलग्रामी ने कहा कि बात करने क...