Posts

Showing posts from February, 2024

चेयरमैन ने अत्याधुनिक जिम का किया उद्घाटन

Image
  (बॉडी बिल्डरों ने दिए हेल्थ के टिप्स! ) (डा एस अज़ीज़ की रिपोर्ट) रायबरेली -NKB NEWS- नगर में आधुनिक यंत्र से लैस 'एलिवेट जिम' का उद्घाटन शत्रोहन लाल सोनकर, अध्यक्ष -नगर पालिका रायबरेली ने फीता काटकर किया! मौके पर जिम के संचालक अब्दुल्ला फ़रीदी समेत काफी संख्या में नगर के युवा मौजूद थे! शत्रोहन सोनकर अध्यक्ष - नगर पालिका रायबरेली ने 'एलिवेट जिम' के उद्दघाटन पर कहा कि जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है! उन्होंने कहा कि शहर का यह अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जिात जिम सेंटर निश्चित रूप से लोगों को प्रभावित कर सकता है! कार्यक्रम के अध्यक्ष वजीदुल हक़ फ़रीदी ने  कहा कि नगर क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है! इसके खुलने से नगर के लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे! उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में लोगों के पास समय की कमी है! इन सब बातों का विशेष ध्यान देकर इस जिम सेंटर को लोगों को समर्पित किया गया है, ताकि कम समय में ...

करोड़पति कॉन्स्टेबल ...डेढ़ करोड़ की कोठी!

Image
( घर के बाहर ऑडी-BMW और फॉर्च्यूनर कारें, सबके नंबर 0078, पिंटू सेंगर मर्डर में जेल गया!) कानपुर :- सिपाही की शान शौकत का अंदाजा आप उसके शौक से लगा सकते हैं! सिपाही के घर के बाहर बीएमडब्ल्यू, ऑडी व फॉर्च्यूनर जैसी कार हैं! इन कारों पर वीवीआईपी नंबर हैं! स्थानीय लोगों की माने तो किसी बड़ी गाड़ी की लांचिंग के बाद वह गाड़ी सिपाही के घर जरूर आती थी! उसके घर के अंदर स्वीमिंग पूल समेत सभी सुविधाएं मौजूद हैं!  एंटी करप्शन विंग ने करोड़पति कॉन्स्टेबल को ट्रेस किया! जब अफसर उसकी कोठी पहुंचे, तो कंपाउंड में ऑडी, BMW और फॉर्च्यूनर जैसी कारें मिली हैं! एंटी करप्शन की टीम ने उसकी कोठी की कीमत 1.5 करोड़ आंकी है! हालांकि सर्किल रेट 5 करोड़ बताया जा रहा! घर के अंदर स्वीमिंग पूल समेत सभी सुविधाएं मौजूद हैं! *कॉन्स्टेबल की सब गाड़ियों के नंबर 0078  दरअसल, एंटी करप्शन विंग के पास बर्खास्त कॉन्स्टेबल सुशील मिश्रा की शिकायत पहुंची थी! छानबीन में सामने आया कि कॉन्स्टेबल के पास श्यामनगर में आलीशान बंगला, लग्जरी गाड़ियां, घर के अंदर लग्जरी सुविधाएं मौजूद थीं! उसकी हर गाड़ी के आखिरी 4 अंक 0078 हैं! टी...

"ख़बर है, तो लिखी जाएगी .. आप खुश हों या ख़फ़ा"

Image
( जांच की आंच में प्रदेश के कई मदरसे )  लखनऊ :- यूपी मदरसा बोर्ड के रडार पर प्रदेश के जनपदों में संचालित कई मदरसे हैं! जानकारों का मानना है कि मदरसों की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए है! इसी को लेकर बोर्ड के जिम्मेदार गुणा-भाग में जुट गए हैं! हाल - फिलहाल बड़ी कार्रवाई को लेकर चचाएं गर्म हो चली हैं! उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच को लेकर गत माह पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक जे. रीभा की ओर से एक आदेश जारी किये गए! जिसमें कहा गया कि मदरसों के प्रबंधक, शिक्षक, कर्मी और संचालित शिक्षण संस्थान का सत्यापन और भौतिक जांच कराई जाए! 73 जनपदों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को एक समय सीमा देकर जांच की आख्या भेजने के लिए बोर्ड रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी द्वारा निर्देशित किया गया! सूत्रों की मानें तो जांच के बढ़ते दायरे के बीच लखनऊ और बरेली मण्डल से जुड़े दो जनपदों में संचालित कुछ मदरसों में घालमेल सामने आए हैं, ऐसे में गुरुवार को लेकर विभागीय मंथन किया गया! रजिस्ट्रार कहती हैं कि जांच को अंतिम रूप दिया जा रहा है! जल्द ही परिणाम सामने आ जाएगे! फि...

योगी सरकार ने UP के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया!

Image
विवरण-  राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2024-2025 मंे 7350 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है! ●  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हेल्थ वेलनेस सेन्टर केयर यूनिट, इन्टीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना आदि कार्यों हेतु 952 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है!  ●  आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान हेतु वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है! ●  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 322 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है! ●  पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत आबद्ध निजी चिकित्सालयों में कैशलेस उपचार की व्यवस्था की गयी है जिस पर कुल 150 करोड़ रूपये का व्यय भार अनुमानित है, जिसका पूर्ण वहन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है! *चिकित्सा शिक्षा* ● प्रदेश में 65 मेडिकल कालेज हैं, जिनमें 35 राज्य सरकार एवं 30 निजी क्षेत...