चेयरमैन ने अत्याधुनिक जिम का किया उद्घाटन
(बॉडी बिल्डरों ने दिए हेल्थ के टिप्स! ) (डा एस अज़ीज़ की रिपोर्ट) रायबरेली -NKB NEWS- नगर में आधुनिक यंत्र से लैस 'एलिवेट जिम' का उद्घाटन शत्रोहन लाल सोनकर, अध्यक्ष -नगर पालिका रायबरेली ने फीता काटकर किया! मौके पर जिम के संचालक अब्दुल्ला फ़रीदी समेत काफी संख्या में नगर के युवा मौजूद थे! शत्रोहन सोनकर अध्यक्ष - नगर पालिका रायबरेली ने 'एलिवेट जिम' के उद्दघाटन पर कहा कि जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है! उन्होंने कहा कि शहर का यह अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जिात जिम सेंटर निश्चित रूप से लोगों को प्रभावित कर सकता है! कार्यक्रम के अध्यक्ष वजीदुल हक़ फ़रीदी ने कहा कि नगर क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है! इसके खुलने से नगर के लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे! उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में लोगों के पास समय की कमी है! इन सब बातों का विशेष ध्यान देकर इस जिम सेंटर को लोगों को समर्पित किया गया है, ताकि कम समय में ...