Posts

Showing posts from August, 2024

ताबूत ए सकीना

Image
ताबूत (सन्दूक) ए सकीना का ज़िक्र कुरआन शरीफ में किया गया है, ताबूत ए सकीना क्या है ? यह शमशाद की लकड़ी का एक संदूक था, जो सबसे पहले हजरत आदम अलैहिस्सलाम के पास था, उनके बाद ये आपकी औलादों के पास से होते हुए बनी इसराइल के कब्जे में रहा और जब बनी इसराइल तरह-तरह के गुनाहों में शामिल हो गए तो अल्लाह का अजाब उन पर नाजिल हुआ और फिर अल्लाह ने इस ताबूत की हिफाजत के लिए फरिश्तों को मुकर्रर (तैनात) कर दिया जो इस ताबूत को अपने सरो पर रखा करते थे! बाद में फरिश्तों ने इस ताबूत को बनी इसराइल के नबी हजरते शमवील की खिदमत में उस वक्त लेकर आये जब उन्होंने तालूत को बादशाह बना दिया, मगर बनी इसराइल ने कहा जब तक वो संदूक नहीं मिल जाती, तब तक हम तालुत की बादशाहत कुबूल नहीं करेंगे और इस तरह से ये ताबूत फिर बनी इसराइल के पास आ गया! कुराने मजीद की आयत सूर ए बकरह में खुदावंदे कुद्दुस ने इस मुकद्दस संदूक का तस्कीरा कुछ इस तरह से फरमाया है ( तर्जुमा कन्जुल ईमान ), और उनके नबी ने फरमाया उसकी बादशाही की निशानी यह है कि आये तुम्हारे पास ताबूत जिसमें तुम्हारे रब की तरफ से तुम्हारे दिलों का चैन है, और कुछ बची हुई चीजे है...

कौन है वकार उज ज़मान.? तख्तापलट के बाद जिनके हाथ होगी बांग्लादेश की बागडोर

Image
( तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में स्थिति नाटकीय रूप से बदल गई है! ) ( चाँद फरीदी की विशेष रिपोर्ट )  बांग्लादेश की सेना अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी कर रही है! सेना प्रमुख वकार उज ज़मान ने जल्द ही इस अस्थायी प्रशासन के गठन की योजना की घोषणा की है! बांग्लादेश में करीब 2 महीने से आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन चल रहा था! शेख हसीना की अगुवाई वाली सरकार ने जब प्रदर्शनकारियों से सख़्ती से निपटना शुरू किया तो वह और उग्र हो गए! आरक्षण से हटकर शेख हसीना के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए और सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू कर दिया. 5 अगस्त को प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे! इसके बाद शेख हसीना को अपनी कुर्सी के साथ-साथ देश भी छोड़ना पड़ा! बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार की छवि एक अनुशासित अफसर की रही है! बांग्लादेश सेना के सर्वोच्च रैंकिंग अधिकारी के रूप में वह देश की स्थिरता की रक्षा करने और जटिल आंतरिक चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं! उनको रणनीतिक कौशल के लिए जाना जाता रहा है! बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में मास्टर डिग्री के बाद किंग्स कॉलेज लंदन विश्वविद्यालय ...

उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की कटौती से उपभोक्ता हो रहे परेशान

Image
( सुपर कालोनी, डिपो चौराहा सहित मिस्रपुर के अधिकांश क्षेत्र में विधुत कटौती से लोग परेशान ) लखनऊ :NKB NEWS:- बारिश पूर्व मेंटेनेंस पूर्ण होने के बाद भी आये दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब GPRA सबस्टेशन में फोन लगाते हैं, तो फोन रिसीव नहीं किया जाता, डिपो चौराहा ( मिश्रपुर, कुर्सी रोड) की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है! लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! जिससे आक्रोश बढ़ रहा है! कुछ घंटों की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है! वहीं दो दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है! घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे जाते हैं! विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है! इधर शाम के समय जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली बंद कर दी जाती है! यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है! पिछले दो तीन दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है! गुरुवार से दिन रात बिजली की लुकाछिपी जारी हैं! बिजली कटौती से सुपर कालोनी के लोग परेशान हो रहे हैं! लोगों का कहना है कि कट...