मुफ़्त बिजली योजना, सोलर प्लांट से मिलेंगा भारी बिजली बिल से निदान
'यंग इंडिया पावर सेल्युशन' ने लगाया शिवर लखनऊ - NKB NEWS- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया था! इस योजना का उद्देश्य लोगों के घरों में सोलर प्लांट लगवाकर उन्हें बिजली बिल से पूरी तरह मुक्त करना हैं! प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली सूर्य घर योजना का प्रचार-प्रसार तेज़ी से हो रहा है! शुक्रवार को राजधानी के डिपो चौराहा, मिश्रीपुर कुर्सी रोड लखनऊ में कैनोपी लगाई गई हैं, लोगो की जागरूकता का आलम यह रहा कि कई दर्जन लोगों ने जानकारी हासिल प्राप्त किया, इस तरह लोगो की जागरूकता को देखते 'यंग इंडिया पावर सेलयूशन' ने लखनऊ में सौ से अधिक कैनोपी लगाने का लक्ष्य रखा है! 'यंग इंडिया पावर सेल्युशन' के सीइओ विनायक त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिन पर सरकार सब्सिडी देती है! इससे बिजली बिल में कमी आती है! साथ ही आप ज्यादा बिजली उत्पादित करके सरकार को भी बेच सकते हैं! सोलर रूफटॉप लगवाने पर सरकार सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है! इससे सोलर पैनल इंस्टॉल करने का बोझ कम हो...