Posts

Showing posts from November, 2024

मुफ़्त बिजली योजना, सोलर प्लांट से मिलेंगा भारी बिजली बिल से निदान

Image
 'यंग इंडिया पावर सेल्युशन' ने लगाया शिवर लखनऊ - NKB NEWS- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्‍च किया था! इस योजना का उद्देश्य लोगों के घरों में सोलर प्लांट लगवाकर उन्हें बिजली बिल से पूरी तरह मुक्त करना हैं! प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली सूर्य घर योजना का प्रचार-प्रसार तेज़ी से हो रहा है! शुक्रवार को राजधानी के डिपो चौराहा, मिश्रीपुर कुर्सी रोड लखनऊ में कैनोपी लगाई गई हैं, लोगो की जागरूकता का आलम यह रहा कि कई दर्जन लोगों ने जानकारी हासिल प्राप्त किया, इस तरह लोगो की जागरूकता को देखते 'यंग इंडिया पावर सेलयूशन' ने लखनऊ में सौ से अधिक कैनोपी लगाने का लक्ष्य रखा है! 'यंग इंडिया पावर सेल्युशन' के सीइओ विनायक त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिन पर सरकार सब्सिडी देती है! इससे बिजली बिल में कमी आती है! साथ ही आप ज्‍यादा बिजली उत्‍पादित करके सरकार को भी बेच सकते हैं! सोलर रूफटॉप लगवाने पर सरकार सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है! इससे सोलर पैनल इंस्‍टॉल करने का बोझ कम हो...

आर्टिकल 30, जिसका AMU अल्पसंख्यक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किया ज़िक्र

Image
नई दिल्ली -NKB NEWS - सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अज़ीज़ बाशा केस में 1967 के फैसले को खारिज कर दिया और कहा कि कोई संस्था अपना अल्पसंख्यक दर्जा सिर्फ इसलिए नहीं खो सकती क्योंकि उसका गठन एक कानून के तहत हुआ है! सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट को इस बात की जांच करनी चाहिए कि विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की और इसके पीछे किसका 'ब्रेन' था! सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि संस्थान को स्थापित करने और उसके सरकारी तंत्र का हिस्सा बन जाने में अंतर है, आर्टिकल 30 (1) का मकसद यही है कि अल्पसंख्यकों का बनाया गया संस्थान उनके जरिये ही चलाया जाए! आर्टिकल 30 के तहत अल्पसंख्यक संस्थान हो सकते हैं! क्या है आर्टिकल 30 आर्टिकल 30 भारतीय संविधान का एक महत्वपूर्ण अनुच्छेद है, जो अल्पसंख्यक वर्गों के शिक्षा संस्थानों की स्थापना और प्रबंधन के अधिकार के बारे में है! यह अनुच्छेद अल्पसंख्यक वर्गों को अपनी भाषा, संस्कृति और धर्म की रक्षा और प्रसार के लिए शिक्षा संस्थान स्थापित करने और चलाने का अधिकार प्रदान करता है! आर्टिकल 30 की ज़रूरी बातें :- -अल्पसंख्यक वर्गों को अपने शिक्षा संस्थान स्थाप...