Posts

Showing posts from March, 2024

बसपा 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की राजनीति करती हैं- अनीस अहमद उर्फ़ फूल बाबू

Image
पीलीभीत :NKB NEWS:- बसपा ने अनीस अहमद खान फूलबाबू को पीलीभीत से मैदान में उतारा है! अनीस अहमद का कहना है कि पीलीभीत की जनता परेशान है और उसकी कोई सुनने वाला नहीं है! मायावती का क्या है संदेश?  उन्होंने बताया कि मायावती का यह साफ संदेश है कि वह सभी समाज के लिए काम करना चाहती हैं! उन्होंने 2007 में सत्ता में आने के बाद भी 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की राजनीति की थी! आज पीलीभीत की जनता उसी को वोट करेगी जो यहां का निवासी है!  लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और चुनाव की तैयारी तेज कर दी है! बहुजन समाज पार्टी ने अपने 14 उम्मीदवारों की घोषणा की है! पार्टी ने पीलीभीत अनीस अहमद खान फूलबाबू को प्रत्याशी बनाया है! टिकट मिलने के बाद अनीस अहमद ने सिर्फ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशानाा साधा है बल्कि बीजेपी पर भी हमला बोला है! उन्होंने कहा कि वरुण गांधी बाहरी हैं और उन्होंने पीलीभीत का कोई विकास नहीं किया! अनीस अहमद ने कहा कि एक शख्स जो तीन बार विधायक रहा, मंत्री रहा और लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, उसकी भाषा अच्छी होनी चाहिए और उसे राजनीति की बात करनी च...

बसपा, सपा समेत तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Image
पीलीभीत :NKB NEWS:- पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा चुनाव क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी! पहले दिन तेरह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे! दूसरे दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए! पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया!    पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है! सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाने ने के बाद तस्वीर साफ हो गई है! सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार और बसपा के प्रत्याशी अनीस अहमद खां समेत कुल तीन प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया! समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहा! बसपा के प्रत्याशी अनीस अहमद खां अपने समर्थकों के साथ वाहनों द्वारा कलक्ट्रेट पहुंचे, बसपा प्रत्याशी के साथ चार अन्य लोग साथ में मौजूद रहे, सभी की मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया गया, प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार और निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श पांडेय ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया! कलेक्ट्रेट गेट पर सीओ डॉ. प्रतीक दहिया समेत पुलिस ...

एक दर्दमंदाना अपील!

Image
फैजान मुसन्ना, एक ईमानदार पत्रकार, खुद्दारी का यह आलम कि पैदल चलना गवारा है मगर किसी से लिफ्ट तक नहीं मांगा! वह जितने अच्छे पत्रकार है उतने ही अच्छे कार्टूनिस्ट भी हैं! उनके कार्टून बगैर कुछ लिखे बहुत कुछ कह जाते हैं! किसी भी तरह के नशे से उनका कोई लेना-देना नहीं, लौंग इलायची तक नहीं खाते हैं! कुछ दिन पहले पेट में तेज दर्द उठा! पेट में पानी भर गया था डॉक्टर को दिखाया! पेट से पानी निकाला गया! उसके बाद जांचों का सिलसिला शुरु हुआ, जांच में पता चला कि लीवर डैमेज हो गया है! KGMU ने ट्रांसप्लांट की सलाह दी और 15 लाख का खर्च बताया! आमतौर पर पत्रकारों के लिए यह बहुत बड़ी रकम है! खुद्दारी में वह किसी से मदद मांगेगे नहीं, शरीफ आदमी हैं, काबिल पत्रकार और शकार्टूनिस्ट हैं! उन्हें हर कीमत पर स्वस्थ होना चाहिए!  यह मदद कोई भी अकेले नहीं कर सकता, बूंद-बूंद से सागर भरता है! KGMU से मिला लीवर ट्रांसप्लांट एस्टीमेट और उनका Alc no.और फैजान मुसन्ना का मोबाइस नम्बर सब आपके सामने है! उनसे बात करिये, उन्हें तसल्ली दीजिये और जो भी मदद करिए, सीधे उनके एकाउंट में करिए, एक छोटी राशि भी उनको भेजने में झिजकिए न...

विधायक रानी पक्षालिका सिंह बनी उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष!

Image
( सुधीर शर्मा फिर बने सचिव, कविता अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद डा.दिनेश शर्मा  मुख्य संरक्षक ) ( रिपोर्ट मुज़्ज़फ़र ) लखनऊ :- उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की रविवार को हुई आमसभा की बैठक में हुए चुनावों में भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है!    होटल गोल्डन ट्यूलिप में हुए चुनावों में राज्यसभा सांसद डा.दिनेश शर्मा पुन: मुख्य संरक्षक के पद पर चुने गए जबकि सचिव के पद पर सुधीर शर्मा पुन: निर्वाचित हुए है! कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती कविता अग्रवाल को चुना गया! चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) बने! उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक एसके तिवारी (ओएसडी), उत्तर प्रदेश खेल विभाग के पर्यवेक्षक अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ) व रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक केके सिंह की निगरानी में हुए इन चुनावों में सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ! चुनाव के बाद रिटर्निंग आफिसर रविन कपूर व सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश तिवारी (एडवोकेट हाईकोर्ट) ने परिणामों की घोषणा की, इसके साथ श्रीमती रेणुका मिश्रा (आईपीएस) चेयरमैन क...

हॉलीवुड स्टार रिहाना की फीस सुनकर बॉलीवुड स्टार्स के उड़ जाते हैं होश!

Image
( अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए अंबानी ने लगभग दिए ₹74 करोड़! ) अंबानी की बेटे की शादी में परफॉर्म करने के लिए हॉलीवुड स्टार रिहाना कितनी फीस चार्ज कर रही हैं! उसे सुनकर बॉलीवुड स्टार्स के भी होश उड़ गए हैं एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है!  अंबानी अपने बेटे की ऐसी शादी करने जा रहे हैं! जिसे पूरी दुनिया जिंदगी भर याद रखेगी इस रॉयल वेडिंग पर कितना पैसा खर्च किया जा रहा है, उसकी कोई गिनती नहीं है अरबों खरबों का ख़र्च तो सिर्फ मेहमानों की खातिरदारी में लग रहा है! गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्रीवेडिंग फंक्शन शुरू हो रहे हैं! जिसमें मार्क जगर वग से लेकर बिल गेट्स सुंदर पिचाई जैसी दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों से लेकर बॉलीवुड स्टार भी शिरकत करने पहुंच रहे हैं लेकिन इनके बीच सबसे ज्यादा चर्चा हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना की हो रही है जो प्रीवेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने जा रही हैं!  मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक रिहाना कुछ घंटे परफॉर्म करने के लिए 74 करोड़ चा...