बसपा 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की राजनीति करती हैं- अनीस अहमद उर्फ़ फूल बाबू
पीलीभीत :NKB NEWS:- बसपा ने अनीस अहमद खान फूलबाबू को पीलीभीत से मैदान में उतारा है! अनीस अहमद का कहना है कि पीलीभीत की जनता परेशान है और उसकी कोई सुनने वाला नहीं है! मायावती का क्या है संदेश? उन्होंने बताया कि मायावती का यह साफ संदेश है कि वह सभी समाज के लिए काम करना चाहती हैं! उन्होंने 2007 में सत्ता में आने के बाद भी 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की राजनीति की थी! आज पीलीभीत की जनता उसी को वोट करेगी जो यहां का निवासी है! लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और चुनाव की तैयारी तेज कर दी है! बहुजन समाज पार्टी ने अपने 14 उम्मीदवारों की घोषणा की है! पार्टी ने पीलीभीत अनीस अहमद खान फूलबाबू को प्रत्याशी बनाया है! टिकट मिलने के बाद अनीस अहमद ने सिर्फ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशानाा साधा है बल्कि बीजेपी पर भी हमला बोला है! उन्होंने कहा कि वरुण गांधी बाहरी हैं और उन्होंने पीलीभीत का कोई विकास नहीं किया! अनीस अहमद ने कहा कि एक शख्स जो तीन बार विधायक रहा, मंत्री रहा और लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, उसकी भाषा अच्छी होनी चाहिए और उसे राजनीति की बात करनी च...