Posts

Showing posts from May, 2024

अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन की अनुभवहीनता की वजह से पिटते आभियनाता व भीषण गर्मी झेलती जनता!

Image
 "वाह रे पावर कार्पोरेशन वाह" लखनऊ - इस समय सम्पूर्ण  भारत मे भीषण गर्मी पड रही है और *उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन मे नियम विरुद्ध तैनात अनुभवहीन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीगणो की अनुभवहीनता की वजह से गर्मी की मार झेल रही है जब कि विद्युत प्रचुर मात्रा मे माग से अधिक बिजली उपलब्ध है तो सवाल यह उठता है कि ऐसा क्यो हो रहा है जगह जगह लाईनो मे फाल्ट आ रहा है!  परिवर्तको मे आग लग रही है पूरा तंन्त्र रातो दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ती के लिए लगा हुआ है इसी समस्या के निदान के लिए हजारो करोड कि निविदाऐ निकाली गयी है और उन पर काम भी हो रहा है लेकिन फिर भी स्थिती नही सुधर रही है अपितु बद से बत्तर होती जा रही है आखिर ऐसा क्यो हो रहा है ? तो जवाब है बडका बाबूओ की अनुभवहीनता/अध्यक्ष पावरकार्पोरेशन की अनुभवहीनता , उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार व सतो दिन धण्टो चलने वाली विडिओ कान्फ्रेंसिंग इसका मूल कारण प्रमुख है! तो पाठको को लग रहा है कि इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग और विद्युत आपूर्ती , परिवर्तको के जलने,  विद्युत लाईनो के टूट के गिरने व जलने का इस विडिओ कान्फ्रेंसिंग...

बुज़ुर्गों की शिक्षा पर पूरी तरह से अमल करना चाहिए - फुरकान मियां

Image
( सन्दल व चादर मज़ार पर चढ़ा कर सज्जादानशीन ने अमन शांति क़ी दुआ की, इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं:-फुरक़ान मियां )  खैराबाद (सीतापुर ) NKB NEWS :- दरगाह हाफिज़िया अस्लमिया में हज़रत हाफ़िज़ मोहम्मद अली शाह अलैहिर्रहमा उर्फ बड़े हाफिज साहब के 179वे पांच दिवसीय सालाना उर्स के पहले दिन रात में दरगाह हज़रत छोटे मख़दूम साहब से  संदल शरीफ व चादर सज्जादानशीन हाजी सैय्यद फुरक़ान मियां की सरपरस्ती में उठाई गई उसके बाद दरगाह में देर रात तक महफिले समा क़व्वाली हुईं और तत्पश्चात मज़ार पर  संदल अर्पित कर देश मे अमनो अमान सुख व शांति के लिए सज्जादानशीन ने दुआ की तत्पश्चात कार्यक्रम समाप्त हो गया!  इस अवसर पर दरगाह के मीर कव्वाल गुफरान, फरीद व अनस, शबीह अहमद आदि ने सूफियाना कलाम पेश किया! सज्जादानशीन हज़रत शाह मजा क़लन्दर लहरपुर के सैय्यद गयास मियां,  हैदराबाद के सिद्दीक़ इरफान, खुर्शीद अहमद, सिलसिले हबीबी के गुलाम अहमद, इरफान अहमद, बुलंदशहर के इलियास अहमद!  इसके अतिरिक्त बड़े हाफ़िज़ साहब के एक अन्य ख़लीफ़ा (शिष्य) हज़रत हाफिज मुन्ना शाह अलैहिर्रहमा के एजाज़ हसन खान, फफूंद शरीफ के सज्जादानशी...

खाने-पीने की चीज़ो में मिलावट औऱ प्रदूषित हवा से बढ़ रहा हृदय घात- डॉ एम एन शेख़, हृदय रोग विशेषज्ञ

Image
( हाइपरटेंशन का ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ से सीधा नाता है! ) ( चाँद फरीदी की रिपोर्ट ) लखनऊ :NKB NEWS:- इधर कुछ दिनों में दिल के दौरे के मरीज़ तेजी से बढ़ रहे हैं! अक्सर युवक खेलते हुए गिर रहे है तो किसी को बैठे-बैठे दिल का दौरा पड़ रहा है! लगातार बढ़ते दिल के मरीज़ो के लिए लखनऊ में डॉक्टर एम एन शेख़ मरीज़ो का इलाज कर रहे हैं! डा एम ए शेख़ का अपना एक निजी हॉस्पिटल हैं, जो आईआईएम रोड पर मौजूद हैं! डा शेख़ ने बताया कि खाने-पीने की चीजों में मिलावट, प्रदूषित हवा, बिगड़ती जीवन शैली की वजह से जहां लोग पहले 35 की उम्र पार करने के बाद उच्च कोलेस्ट्रॉल, बी.पी., डायबिटीज, मोटापा या हृदय संबंधित समस्याओं से ग्रसित होते थे, वहीं ये समस्या उम्र के उस पड़ाव में आने के पहले ही लोगों को होने लगी हैं! बिना किसी बात के घबराहट होना, ज्यादा सोचने से दर्द होना! वायु प्रदूषण की वजह से हार्ट अटैक का खतरा कई लोगों को होता है! इनमें बुजुर्ग लोग और हृदय रोग या स्ट्रोक के जोखिम कारकों वाले लोगों को खतरा ज्यादा हो सकता है!  इसके अलावा दिल का दौरा, एनजाइना, बाईपास सर्जरी, स्टेंट के साथ या उसके बिना एंजियोप्लास्टी, स्ट...