अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन की अनुभवहीनता की वजह से पिटते आभियनाता व भीषण गर्मी झेलती जनता!
"वाह रे पावर कार्पोरेशन वाह" लखनऊ - इस समय सम्पूर्ण भारत मे भीषण गर्मी पड रही है और *उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन मे नियम विरुद्ध तैनात अनुभवहीन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीगणो की अनुभवहीनता की वजह से गर्मी की मार झेल रही है जब कि विद्युत प्रचुर मात्रा मे माग से अधिक बिजली उपलब्ध है तो सवाल यह उठता है कि ऐसा क्यो हो रहा है जगह जगह लाईनो मे फाल्ट आ रहा है! परिवर्तको मे आग लग रही है पूरा तंन्त्र रातो दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ती के लिए लगा हुआ है इसी समस्या के निदान के लिए हजारो करोड कि निविदाऐ निकाली गयी है और उन पर काम भी हो रहा है लेकिन फिर भी स्थिती नही सुधर रही है अपितु बद से बत्तर होती जा रही है आखिर ऐसा क्यो हो रहा है ? तो जवाब है बडका बाबूओ की अनुभवहीनता/अध्यक्ष पावरकार्पोरेशन की अनुभवहीनता , उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार व सतो दिन धण्टो चलने वाली विडिओ कान्फ्रेंसिंग इसका मूल कारण प्रमुख है! तो पाठको को लग रहा है कि इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग और विद्युत आपूर्ती , परिवर्तको के जलने, विद्युत लाईनो के टूट के गिरने व जलने का इस विडिओ कान्फ्रेंसिंग...