Posts

Showing posts from October, 2024

अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ हादसा, ज़हरीली गैस के रिसाव से दो की हुई मौत

Image
 ( गैस निकलने की वजह से हुआ हादसा - सीएफओ ) कन्नौज-NKB NEWS- घटना सदर कोतवली क्षेत्र के सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनपुर बड्डू, मौसमपुर मौरारा गांव में एक मच्छर मारने की अगरबत्ती बनाने फैक्ट्री से जुड़ा है! फैक्ट्री देवांश ट्रेडिंग के नाम से चल रही थी! फैक्ट्री में करीब 70-80 की तादाद में लोग मजदूरी करते हैं!  मच्छर बत्ती फैक्ट्री में काम करने वाली चार युवतियों की अचानक हालत बिगड़ने से इलाके में हड़कंप मच गया!अगरबत्ती में इस्तेमाल किए जाने वाले ज़हरीले केमिकल की गंध से चार महिला श्रमिकों प्रीती (21), दिव्या (35), गौरी (22) व प्रिया (23) की हालत बिगड़ने लगी! साथी श्रमिकों ने उनके घर पर फोन कर परिजनों को मामले की जानकारी दी!  आनन-फानन में फैक्ट्री संचालक ने सभी युवतियों को अस्पताल भेजा, लेकिन तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया! कानपुर पहुंचने पर 23 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती की हालत बिगड़ने पर अस्पताल से घर लौटते ही उसने दम तोड़ दिया! इस हादसे में दो युवतियों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है! पुलिस ने शवों को कब्जे ...

IAS शैलबाला मार्टिन ने मंदिरों के लाउडस्पीकर पर उठाए सवाल!

Image
( 57 की उम्र में लव मैरिज करने वाली IAS! ) मध्य प्रदेश - आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन मंदिरों के लाउडस्पीकर पर सवाल उठाकर बुरी तरह फंस गई हैं! लोग उनके बयान पर नाराज़गी जता रहे हैं! शैलबाला मध्य प्रदेश की प्रमोटी आईएएस ऑफिसर हैं!  अक्सर चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश की महिला आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन एक बार फिर से चर्चा में हैं! वह धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा बयान दे देती हैं या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती हैं, जिनपर बवाल शुरू हो जाता है! इस समय भी कुछ ऐसा ही हुआ है! इस आईएएस अधिकारी ने मंदिरों के लाउडस्पीकर पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद से लोग भड़क गए हैं! सोशल मीडिया पर लोग उनके पोस्ट पर नाराजगी जता रहे हैं! क्या है मामला? दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट लिखा था, ‘तर्क ये दिया जा रहा है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अजान की आवाजें जब लोगों को डिस्टर्ब करती हैं तो मस्जिदों के सामने डीजे बजाने से परेशानी क्यों होनी चाहिए! लेकिन डीजेवादियों से एक सवाल है कि अगर मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा दिए जाएं तो क्या डीजे और गं...

बाबा सिद्दीकी - घड़ी मैकेनिक, फ़र्श से अर्श तक पहुंचने वाले का राजनीति और फ़िल्म इंडस्ट्री पर रह दबदबा

Image
( चाँद फरीदी की विशेष रिपोर्ट ) ( पुलिस फाइलों में बाबा सिद्दीकी को कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है! इन फाइलों में बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन जोड़ने वाले पुल के तौर पर बाबा सिद्दीकी की पहचान हैं, लेकिन कभी इसका कोई सबूत नहीं मिला! ) ( सलमान-शाहरुख को एक करने वाले बाबा सिद्दीकी, जिनका सुनील दत्त से भी रहा मज़बूत कनेक्शन ) बॉलीवुड से खास कनेक्शन रखने वाले बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो गया है, उन्हें सलमान खान और शाहरुख खान की लड़ाई को दोस्ती में बदलने के लिए जाना जाता है! बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तीन खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान का बोलबाला है! सभी को शाहरुख और सलमान के झगड़े के बारे में तो पता ही है! कई साल तक दोनों खान ने एक दूसरे से बात नहीं की, हालांकि अब उनके बीच सब ठीक है और उनकी लड़ाई खत्म कराने का श्रेय बाबा सिद्दीकी को जाता है जिनका आज मर्डर हो गया है! बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन रहा है! उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगता था! बाबा सिद्दीकी के मर्डर ने राजनीति के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी तहलका मचा दिया है! इस ...

‘‘एक दो तीन आ जा मौसम है रंगीन’’... कैबरे डांसर कुक्कू

Image
हिन्दी फिल्मों में पहली डांसर के तौर पर यदि किसी को जाना जाता है तो वह अभिनेत्री कुक्कू हैं जिन्होंने परदे पर कैबरे डांसर के तौर पर दर्शकों को अपनी पहचान बनाई! उस दौर में हाल यह था कि निर्माता निर्देशक उनके घर पर लाइन लगाकर अपनी फिल्म में काम करने के लिए मनचाही रकम देते थें! कुक्कू की इतनी शोहरत थी कि एक गाने के वह छह हजार रुपए लेती थी! जबकि उस दौर में लोगों को कारखानों-दफ्तरों में 200 रुपये तनख्वाह भी नहीं मिलती थी! कुक्कू का जन्म मुम्बई में 1928 में एक एंग्लो-इंडियन परिवार में हुआ था! पूरा नाम कुक्कू मोरे था! बचपन से ही उन्हे डांस का शौक था! 1946 में फिल्म ‘अरब का सितारा’ में पहली बार डांस का मौका मिला! इसके बाद निर्माता-निर्देशक फिल्म में खास तौर पर उनका डांस रखने लगे और कुक्कू हिंदी फिल्मों की पहली आइटम गर्ल बन गई! बेशुमार दौलत की मालकिन डांसिग क्वीन कुक्कू पानी की तरह पैसा बहाती थी! आए दिन दोस्तों को घर पर बुलाकर पार्टियां देना शौक था! वह होटलों से खाना मंगाती और बचे हुए खाने को अक्सर फेंक दिया करती थी! मुम्बई में उनका अपना बंगला था, एक गाड़ी खुद के लिए, एक दोस्तों के लिए और एक अपन...