Posts

Showing posts from December, 2023

607 वां उर्स "शैख़उल आलम सम्पन्न!

Image
( सिलसिलाए चिश्तीयत की पहचान ग़रीब नवाज़ से तो सिलसिलाए साबरियत की पहचान शैखुल आलम से ) रुदौली :- सर ज़मीन ए हिन्द हमेशा से ही औलिया अल्लाह का मसकन (निवास) रहा है! वैसे तो दुनिया की कोई ऐसी जगह नहीं जहाँ औलिया अल्लाह यानी कि सूफियों का निवास ना रहा हो हर दौर में कोई दौर ऐसा नहीं रहा जब सूफियों से यह धरती खाली रही हो वैसे ही सर ज़मीने हिन्द में बज़ाहिर  एक हज़ार वर्ष पूर्व वलियों सूफियों का आवा गमन एवं इस्लाम की तब्लीग़ का सिलसिला शुरू हुआ जिसको परवान चढाया सुलतानुलहिन्द अताए रसूल ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती संजरी अलैहिर्रहमा ने जिनको कि दुनाये अदब और आशिक़ी में ग़रीब नवाज़ के नाम से भी जाना जाता है!  यहीं से सिलसिलाए चिश्तियत को उरूज मिला एवं पूरी दुनिया में चिश्तीयत का सिक्का भी चला यूँ तो चिश्ती सिलसिले के बुज़ुर्गो की तारीख़ बहुत पुरानी है! मगर ग़रीब नवाज़ से हिन्दुस्तान ही नहीं दुनियाए सूफियत में चिश्तीयत को जाना और पहचाना गया वैसे तो हिन्दुस्तान में सिलसिलाए सोहरवरदिया, क़ादरिया, नक़्श बंदिया जैसे सिलसिले मौजूद हैँ! बवजूद इसके सिलसिलाए चिश्तियत ने जो उरूज और शोहरत पाई वो कोई और सिलसिला ...

ठंडी हवाएं और कोहरा, लखनऊ समेत पूरे यूपी में बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट!

Image
लखनऊ : NKB NEWS:- यूपी में आज और कल रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जितना हो सके रात के वक्त निकलने से बचें, कोहरा अधिक होने के चलते विजिबिलिटी ना के बराबर होने का पूर्वानुमान है! लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी गई है! आज और कल लोगों को रात, शाम और सुबह के वक्त कोहरा अधिक होने की वजह से सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है! जितना हो सके रात के वक्त निकलने से बचें, कोहरा अधिक होने के चलते विजिबिलिटी ना के बराबर होने का पूर्वानुमान है! लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा! वहीं बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है!!

लोतन्तत्र रक्षक सेनानी हाजी इकरामुर्रहमान खाँ हुआ देहांत, ज़िला प्रशासन ने दिया राजकीय सम्मान

Image
सीतापुर : NKB NEWS:-  ज़िले की मशहूर शख्सियत के मालिक, राजनैतिक, सामाजिक, दीनी व मिल्ली कामों के माहिर तब्लीगी जमात के सक्रिय कार्यकर्ता रहे, लोकतन्त्र रक्षक सेनानी हाजी इकरामुर्रहमान खाँ का आज सुबह करीब नौ बजे 87 बरस की उम्र में निधन हो गया! उनके निधन की खबर पाते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुँचे और खिराजे अक़ीदत पेश किया! ज़िला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार समेत कानूनगो, लेखपाल क्षेत्रीय पुलिस सब इंस्पेक्टर ने हाजी इकरामुर्रहमान खाँ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें तिरंगे झण्डे में लपेट कर सलामी व श्रद्धांजलि दी! गौर तलब है कि हाजी इकरामुर्रहमान खाँ ने 1958 में कानपुर में मलेरिया विभाग में इंस्पेक्टर पद ग्रहण किया! लेकिन उन्हें नौकरी रास नही आई और वे 1962 में नौकरी छोड़कर सीतापुर वापस आ गए! कानपुर प्रवास के दौरान व लगातार सामाजिक व साहित्यिक गतिविधियों में संलग्न रहते हुए दीनी कामों को तरजीह देते रहे!  इस दौरान उनके गहरे ताअल्लुकात नदवा कालेज लखनऊ के सरबराह मौलाना अली मियाँ समेत मौलाना यूसुफ, डा0 फरीदी, इल्यास आज़मी, ज़फ़रयाब जीलानी, शफीक़ मिर्जा और आ...

हिन्दी के कवि अब्दुर्रहीम खा़नखा़ना का जन्मदिन है। उन्हें खिराजे अकीदत, विनम्र श्रद्धांजलि।

Image
 हिन्दी के कवि अब्दुर्रहीम खा़नखा़ना का आज जन्मदिन है। उन्हें खिराजे अकीदत, विनम्र श्रद्धांजलि। रहीम अथवा अब्दुर्रहीम ख़ानख़ाना अथवा अब्दुर्रहीम ख़ाँ (‌जन्म- 17 दिसम्बर, 1556; मृत्यु- 1627) हिन्दी के प्रसिद्ध कवि थे। अकबर के दरबार में इनका महत्त्वपूर्ण स्थान था। रहीम अकबर के नवरत्नों में से एक थे। गुजरात के युद्ध में शौर्य प्रदर्शन के कारण अकबर ने इन्हें 'ख़ानखाना' की उपाधि दी थी। रहीम अरबी, तुर्की, फ़ारसी, संस्कृत और हिन्दी के अच्छे ज्ञाता थे। इन्हें ज्योतिष का भी ज्ञान था। रहीम की ग्यारह रचनाएं प्रसिद्ध हैं। इनके काव्य में मुख्य रूप से शृंगार, नीति और भक्ति के भाव मिलते हैं। 70 वर्ष की उम्र में 1626 ई. में रहीम का देहांत हो गया। अब्दुर्रहीम ख़ाँ, ख़ानख़ाना मध्ययुगीन दरबारी संस्कृति के प्रतिनिधि कवि थे। अकबरी दरबार के हिन्दी कवियों में इनका महत्त्वपूर्ण स्थान है। ये स्वयं भी कवियों के आश्रयदाता थे। केशव, आसकरन, मण्डन, नरहरि और गंग जैसे कवियों ने इनकी प्रशंसा की है। ये अकबर के अभिभावक बैरम ख़ाँ के पुत्र थे। अब्दुल रहीम ख़ानख़ाना का जन्म 17 दिसम्बर, 1556 ई. (माघ, कृष्ण पक्ष, गुर...

मिस्रपुर (बीकेटी) की बीएसएनएल सेवा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है!

Image
लखनऊ - बीएसएनएल के सहारे चलने वाले सेलफोन व ब्रॉडबैंड सेवाएं बहुत ही ज़्यादा ख़राब चल रही हैं! ऐसे में आपात स्थिति सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए आम जन अधिकारियो व थानों के सीयूजी नंबर पर ही फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करना असंभव जैसा हो गया है! वही बीएसएनएल सेवा पूरी तरह से ध्वस्त है! इससे अधिकारियों के सीयूजी नंबर सहित बीएसएनएल के सहारे चलने वाले सेलफोन व ब्राॅडबैंड सेवाएं बंद हैं! सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाएं लड़खड़ाने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं! कस्बे में पिछले तीन- दिन से बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की सेवाओं में खराबी चल रही है! ऐसे में बीएसएनएल की ब्रॉड बैंड, लैंडलाइन आदि सेवाएं ठप हो गई हैं! इससे बैंक में लिंक फेल होने की समस्या हो रही है! ऐसे में तो एटीएम से रुपए निकल पा रहे हैं और ही बैंक का सर्वर ही काम कर रहा है जिससे राशि ट्रांसफार्मर करने, आहरण करने, पासबुक में एंट्री करने में दिक्कतें हो रही है! लंबे समय से चल रही समस्या से मिस्रपुर में बीएसएनएल की सेवाएं लड़खड़ाने की समस्या लंबे समय से चली रही है! सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाओं में स...

फ़िल्म फेयर अवार्ड पाने वाले दिलीप कुमार

Image
 क्या आप जानते हैं कि फिल्मी दुनिया मे अभिनय सम्राट कहे जाने वाले, और सर्वाधिक आठ बार बेहतरीन अभिनय के लिये फ़िल्म फेयर अवार्ड पाने वाले दिलीप कुमार को फिल्मों की दुनिया में बिल्कुल भी रुचि नही थी ....!! .... भारतीय सिनेमा में अदाकारी के पितामह बन चुके दिलीप कुमार जब 20 साल के खूबसूरत नौजवान यूसुफ़ सरवर खान हुआ करते थे, और अपने पिता के फलों के व्यवसाय को सीखने समझने की कोशिश में लगे हुए थे, तो इत्तेफाक से एक दिन उस समय की बड़ी फिल्मी अभिनेत्री और फ़िल्म निर्माता "देविका रानी" ने यूसुफ़ को देखा और उनके व्यक्तित्व से वो बहुत प्रभावित हुईं, असल मे यूसुफ के एक परिचित डॉक्टर, जो देविका रानी के डॉक्टर थे, वो यूसुफ को घुमाने के लिये फ़िल्म स्टूडियो ले गए थे, जहां जब देविका रानी ने यूसफ़ को देखा, तो उन्होंने यूसुफ से पूछा कि क्या तुम उर्दू जानते हो ?  जब यूसुफ ने 'हां' में जवाब दिया, इसके बाद डॉक्टर साहब यूसुफ के फलों के व्यापार के बारे में देविका रानी को बताने लगे, तो देविका रानी ने यूसुफ से कहा कि मुझे एक नौजवान, गुड लुकिंग और पढ़े लिखे एक्टर की ज़रूरत है. मुझे तुममें एक अच्छा एक...