उपभोक्ता के बिल की रीडिंग और समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए- अध्यक्ष, डा. आशीष कुमार गोयल
( उपभोक्ता हित हमारी शीर्ष प्राथमिकता प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये करना होगा कठिन प्रयास-अध्यक्ष) लखनऊ :NKB NEWS:- उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने कहा है कि उपभोक्ता सेवा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है! हम बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें! हर उपभोक्ता को समय पर सही रीडिंग का बिल उपलब्ध करायें तथा उपभोक्ता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें! अधिकारियों से वार्ता करते हुये उन्होनें कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था बेहतर हो इसके लिये यह भी जरूरी है कि हम जितने मूल्य की बिजली दें उतना राजस्व वसूलें! लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब सभी उपभोक्ताओं को समय से सही रीडिंग का बिल प्राप्त हो! इसके लिये हमे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक उपभोक्ता को समय से सही रीडिंग का बिल प्राप्त हो जाये! अध्यक्ष ने कहाकि इस समय भीषण गर्मी के कारण विद्युत की माॅग अत्याधिक है! पावर कारपोरेशन माॅग के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है! प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो इसके लिये अधिकारी पूरी सजगता बरतें! स्थानीय दोषो...