खुर्रम नगर में जुलूस ए मोहम्मदी पुरखुलूस माहौल में शान ओ शौकत से निकाला गया
लखनऊ :NKB NEWS:- "या नबी सलामो अलैका, या रसूल सलामो अलैका या हबीब सलामो अलैका" इन्हीं नारों के साथ जुलूस- ए- मोहम्म्दी बड़ी अकीदत के साथ खुर्रम नगर में निकाला गया! सोमवार को मदरसा शेखुल आलम सबिरिया चिश्तिया अबरार नगर से जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया! इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी! मानो जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब ही उमड़ पड़ा हो, लोग हाथों में झंडे लिए झांकियां निकालकर जश्न में शामिल थे! मौलाना इश्तियाक अहमद क़ादरी साहब की सरपरस्ती में जुलूस मोहम्मदी हक़ प्लाज़ा मस्जिद से निकाला गया, जिसमें कई अंजुमनें भी शामिल हो हुई, इस दौरान हज़ारों की तादाद में आशिकाने रसूल ने बढ़ चढ़कर मोहम्मद साहब की शान में कसीदे पढ़े! इस दौरान नात-ओ-सलाम का दौर भी जारी रहा! अबरार नगर से शुरू होते हुए यह जुलूस खुर्रम नगर पहुंचा! यहां इसका इस्तकबाल अनवारुल हक़ साहब ने किया, हक़ साहब ने जुलूस में शामिल होने वालों के लिए मिठाई तकसीम करवाया, बताते चलें कि इस जुलूस में शामिल होने के लिए शहर ही नहीं दूर-दराज़ से लोग आते हैं! इस दौरान मौलाना इश्तियाक...