Posts

Showing posts from September, 2024

खुर्रम नगर में जुलूस ए मोहम्मदी पुरखुलूस माहौल में शान ओ शौकत से निकाला गया

Image
लखनऊ :NKB NEWS:- "या नबी सलामो अलैका, या रसूल सलामो अलैका या हबीब सलामो अलैका" इन्हीं नारों के साथ जुलूस- ए- मोहम्म्दी बड़ी अकीदत के साथ खुर्रम नगर में निकाला गया! सोमवार को मदरसा शेखुल आलम सबिरिया चिश्तिया अबरार नगर से जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया! इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी! मानो जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब ही उमड़ पड़ा हो, लोग हाथों में झंडे लिए झांकियां निकालकर जश्‍न में शामिल थे!  मौलाना इश्तियाक अहमद क़ादरी साहब की सरपरस्ती में जुलूस मोहम्मदी हक़ प्लाज़ा मस्जिद से निकाला गया, जिसमें कई अंजुमनें भी शामिल हो हुई, इस दौरान हज़ारों की तादाद में आशिकाने रसूल ने बढ़ चढ़कर मोहम्मद साहब की शान में कसीदे पढ़े! इस दौरान नात-ओ-सलाम का दौर भी जारी रहा! अबरार नगर से शुरू होते हुए यह जुलूस खुर्रम नगर पहुंचा! यहां इसका इस्‍तकबाल अनवारुल हक़ साहब ने किया, हक़ साहब ने जुलूस में शामिल होने वालों के लिए मिठाई तकसीम करवाया, बताते चलें कि इस जुलूस में शामिल होने के लिए शहर ही नहीं दूर-दराज़ से लोग आते हैं!  इस दौरान मौलाना इश्तियाक...

दरगाह हजरत छोटे मखदूम साहब में 353 वा चार दिवसीय उर्स संपन्न!

Image
 इंसानियत से बड़ा न कोई धर्म और न कोई मज़हब - सैय्यद मदनी मियां खैराबाद (सीतापुर)- NKB NEWS - स्थानीय दरगाह हजरत छोटे मखदूम साहब में चल रहे चार दिवसीय उर्स के चौथे और अंतिम दिन मखदूम सैय्यद निजामुद्दीन अला दिया अलैहिर्रहमा का 353  वा कुल शरीफ संपन्न हुआ!  इससे पूर्व सुबह गुसल  मजार शरीफ़ तथा मीलाद हुआ जिसमे मौलाना अनवार ने कहा कि हमे अपने चरित्र को अच्छा बनाना होगा और मेल मिलाप से रहना चाहिए! इसके  बाद मखदूम सैय्यद निजामुद्दीन उर्फ़ छोटे मखदूम साहब रहमतुल्लाह अलैह के 353 वें कुल शरीफ का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें गुफरान, फ़रीद, शबीह, शाहिद, इमरान आदि कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किया गया, सांय काल कुल शरीफ पर सज्जादा नशीन सैयद अजीजुल हसन रिज़वी उर्फ मदनी मियां ने कहा कि हमें अपने किरदार को बुलन्द करना होगा, आपस में प्यार मोहब्बत से रहकर इंसानियत के साथ एक दूसरे से पेश आना होगा क्योंकि इंसानियत से बढ़ कर कोई न धर्म है न मज़हब!  कुल के अवसर पर उपस्थित सज्जादगान में सैयद अजीजुल हसन रिजवी मदनी मियां के अलावा हज़रत मख़दूम शेख़ सारंग मझगवा शरीफ के सैय्यद आतिफ अ...

पिकनिक स्पॉट रोड पर बढ़ी चोरी की वारदात, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

Image
लखनऊ- खुर्रम नगर में चोरों के हौसले बुलंद है! जिसके चलते बंद दुकानों में लगे एसी के पाइप कटने की घटनाएं बढ़ रही हैं! पिकनिक स्पॉट रोड स्तिथ बने काम्प्लेक्स की कई दुकानों में लगे एसी के पाइप चोर काट ले गए हैं, न्यू लखनऊ स्टोर, अनस यूनानी स्टोर और डा रिहान अहमद (डेन्टिस्ट) के वहां घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागे है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है! इधर कई महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं!  इस प्रमुख मार्ग पर कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है! पूर्व में भी इस प्रकार की कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं! लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं! साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है! पुलिस की सक्रियता बढ़ती है, तो आए दिन नगर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है! हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है! पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा!!

बूथ स्तर पर शुरू होगा भाजपा सदस्यता अभियान

Image
( हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य - फ़ैज़ी ज़ैदी ) सण्डीला (हरदोई)-NKB NEWS- सण्डीला नगर मण्डल में सदस्यता अभियान को लेकर नगर के कई बूथ स्थल पर  कार्यशाला सम्पन्न हुयी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं!  दो सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले भारती जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर  भाजपा नेता राम रतन वर्मा ने कार्यकताओ से अपील करते हुए इस सदस्यता अभियान में पूरी तरह लग जाने व अधिक संख्या में सण्डीला नगर में सदस्य बनाने को कहा है! मोहल्ला मंडई के बूथ स्थल पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फ़ैज़ी ज़ैदी ने कहा की सदयता अभियान 2 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलेगा! उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी ने सण्डीला नगर को दिया है! बैठक में भजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष रानू अंसारी व बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!

जीएनआरएफ द्वारा रक्तदान शिविर

Image
सण्डीला (हरदोई)-NKB NEWS - गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का सफल आयोजन स्टार मैरिज हाल सण्डीला हरदोई में किया गया!  शिविर का मुख्य उद्देश्य "रक्त दान करें, जीवन बचाएं" था, आयोजन को सफल बनाने में जीएनआरएफ टीम और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है!  रक्त दाताओं को चैयरमैन रईस अंसारी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गये! इस अवसर पर डॉ0 लियाक़त, लखनऊ मंडल अध्यक्ष निज़ामुद्दीन अत्तारी, हरदोई जिला अध्यक्ष मोहम्मद ज़फर अत्तारी, हरदोई जिला प्रभारी (जी एन आर एफ)  मोहम्मद जावेद अत्तारी, सण्डीला ब्लॉक अध्यक्ष सरफराज़ अत्तारी, शहंशाह अत्तारी, हाफिज़ तालिब आदि मौजूद रहे!!