Posts

Showing posts from May, 2022

राष्ट्रपति भवन में सैटेलाइट डिवाइस के साथ मिला चील, मचा हड़कंप

Image
राष्ट्रपति भवन के ऊपर ट्रैकिंग डिवाइस लेकर घूम रहे एक चील के मिलने से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया. बारिश के बाद यह चील राष्ट्रपति भवन के पार्क में गिरा हुआ मिला. उसके शरीर में ट्रैकिंग डिवाइस लगा हुआ था. तुरंत स्पेशल सेल सहित विभिन्न खुफिया एजेंसी ने इसे लेकर जांच की. उन्हें पता चला कि मुंबई के वन्यजीव विभाग द्वारा उसमें ट्रैकिंग डिवाइस लगाया गया था ताकि यह पता चल सके कि चील क्या-क्या कर रहा है! जानकारी के अनुसार, कल दोपहर बाद राजधानी में तेज बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चली थीं. इसके चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिरे. शाम लगभग 4:45 बजे राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने एक चील को लॉन में पड़ा हुआ देखा. वह जब उसके पास गए तो देखा कि उसके साथ एक सेटेलाइट ट्रैकिंग डिवाइस लटका हुआ है. तुरंत इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय खुफिया एजेंसी को दी गई. खबर मिलते ही तुरंत स्पेशल सेल सहित विभिन्न एजेंसियां राष्ट्रपति भवन पहुंची और छानबीन की. उन्होंने देखा कि वन्य जीव संरक्षण में जुटे हुए मुंबई के अधिकारियों ने यह सेटेलाइट ट्रैकिंग डिवाइस इस पक्षी में लगाया था. इसके जरिए यह जा...

उत्तर प्रदेश के अनुदानित मदरसों में हुई नियुक्तियों की होगी जांच

Image
लखनऊ :- यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिया जवाब, कहा,"आउटसोर्सिंग का था आदेश,स्थाई नियुक्तियों पर दिया गया है अनुमोदन,जांच कराना है आवश्यक", MLC सुरेश कुमार त्रिपाठी व ध्रुव कुमार त्रिपाठी के संयुक्त हस्ताक्षर से नियम 110 के अंतर्गत विधान परिषद में की गयी थी चर्चा की मांग! न्यायालय के आदेश व पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के विधानसभा में दिए गए व्यक्तव्य का दिया गया था हवाला, दोनों हवालों के मद्देनजर वर्तमान जांच आदेश को निरस्त करने की, की गई थी मांग, वर्तमान मंत्री के कड़क रुख से विभाग में है हडकंप की स्थिति!!

किसानों, व्यापारियों एवं घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सरकार का तोहफा

Image
( मुख्यमंत्री की पहल से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु ऊर्जा विभाग ने 100 प्रतिशत अधिभार पर छूट वाली एकमुश्त समाधान योजना लागू की ) ( ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा, 01 जून से 30 जून 2022 तक मिलेगा योजना का लाभ ) ( ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सद्इच्छा वाले उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर ) लखनऊ :NKB NEWS:- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पहल से जनता की सुविधा के लिये ऊर्जा विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी है, जो 01 जून से प्रारम्भ होकर 30 जून 2022 तक लागू रहेगी। यह घोषणा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने की है!  ए0के0 शर्मा ने बताया है कि इस योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। योजना के तहत घरेलू विद्युत पंखा (एल0एम0वी0-1, समस्त विद्युतभार) एवं निजी नलकूप (एल0एम0वी0-5, समस्त विद्युत भार) वाणिज्यिक उपभोक्ता (एल0एम0वी0-2), के 05 किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी गयी है! साथ ही उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाये पर अधिकतम 06 किश्तों तथा एक लाख से अधिक बकाये प...

टाइल्स और मार्बल में क्या अंतर है?

Image
मार्बल और टाइल्स के बीच अंतर को खोजने के लिए कई पैरामीटर हैं जिनके आधार पर उन दोनों को अलग किया जा सकता है। रचना (कम्पोजीशन) फर्श की टाइलें हाई टेम्प्रेचर पर सिलिकेट या मिट्टी से बनाई जाती हैं। और मार्बल मूल रूप से नेचुरल स्टोन है जो लाइम स्टोन के मेटफोरिक क्रिस्टलीकरण से बनता है जिसके परिणाम में कैल्शियम कार्बोनेट को कैल्साइट क्रिस्टल में कन्वर्ट किया जाता है। दाग प्रतिरोधी (स्टेन प्रूफ) दाग भी उन्हें अलग करने के लिए एक पैरामीटर होता है। मार्बल में आसानी से दाग लग जाता है और इसको उच्च स्तर के रखरखाव की जरूरत होती है। लेकिन टाइलों में मार्बल की तरह आसानी से दाग नहीं लगता हैं, और इसका रखरखाव भी बहुत आसान होता है। वर्गीकरण (क्लासिफिकेशन) मार्बल जियोग्राफिकल प्रोसेस की वजह से कई रंगों और शेड्स में उपलब्ध है। और दूसरी तरफ टाइलें भी कई फॉर्म्स में उपलब्ध हैं जैसे, टेरा कोटा, खदान टाइलें, क्लास और यहां तक कि चीनी मिट्टी के बरतन। और इसका उपयोग फर्श और दीवार टाइल, दोनों के रूप में किया जाता है। फिनिशिंग पॉलिश्ड मार्बल ग्लॉसी फिनिश के साथ मार्केट में उपलब्ध है, टंबल्ड या होन्ड और टाइलें ग्लेज्ड...

JNU की छात्रा श्रुति शर्मा ने किया टॉप

Image
 (इतिहास में बीए, जामिया मिलिया से कोचिंग, UPSC टॉपर श्रुति शर्मा का सफर ) UPSC Civil Service Final Result 2021 :- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज हो गई है! इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है! श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं! उन्होंने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की है! वह इतिहास की छात्रा हैं! श्रुति शर्मा पिछले दो साल से जामिया मिलिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) से कोचिंग ले रहीं थी! यूपीएससी की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है! श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है! जानकारी के मुताबिक श्रुति शर्मा सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की छात्रा हैं! उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग एकेडमी में रहकर यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी! इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा टॉप यूपी की रहने वाली इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा इस प्रतिष्ठित परीक्षा...

पत्रकार की मोटरसाइकिल हुई चोरी

Image
[ पुलिस प्रशासन चोरियों को रोकने में हो रहा नाकाम, कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, जनता हैरान, क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला ] सिधौली (सीतापुर) :- इन दिनों सिधौली कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं आये दिन किसी न किसी घर या वाहन को निशाना बनाते हैं जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है इसलिए लोग यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि  प्रशासन और सुशासन की इस समय बातें करना बेमानी है क्योंकि चोरों को न तो प्रशासन का भय है न ही शासन का, सोचनीय विषय यह है कि आखिर किसकी संरक्षण में चोर धड़ाधड़ बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं! दरअसल करीब चार पांच महीने से जिस तरीके से सीतापुर जनपद के सिधौली तहसील में चोर चोरियां करने में मशगूल हैं इसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि चोर और पुलिस कहीं एक साथ मिले तो नहीं हैं आज फिर चोरी का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है! पत्रकार चन्द्रशेखर पुत्र मनोहर निवासी सरौरा खुर्द थाना कमलापुर के रहने वाले हैं जो सिधौली कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में किराये से रह रहे है उनकी मोटरसाइकिल स्वामी विवेकानंद सामाजिक सेवा संस्थान के बाहर रोड पर खड़...

प्रवर्तन दल ने सघन अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ी

Image
अमेठी :- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0, के विभिन्न खण्ड़ों के अधिकारियों/अवर अभियन्ताओं ने प्रवर्तन दल के साथ मिलकर विद्युत चोरी रोकने हेतु सघन अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ी जिसका खण्ड वार विवरण निम्नानुसार है:- प्रवर्तन दल-अमेठी विश्वनाथ सिंह प्रभारी पुलिस प्रवर्तन दल अमेठी मय टीम अवर अभियन्ता राम रतन प्रजापति, मुख्य आरक्षी अफरोज खान, संजय सिंह के साथ विद्युत चोरी रोकथाम एवं राजस्व वृद्धि हेतु दौराने चेकिंग निम्नलिखित व्यक्ति अवैध तरीके से विद्युत चोरी करते पाये गये! 1 -सुखराजी पत्नी राम अवसान, निवासी पहाड़पुर, थाना- गौरीगंज, जनपद- अमेठी एल0एम0वी0-1 1 किलोवाट एलटी लाईन पोल से सीधे विद्युत केबिल जोड़कर चोरी! 2 -नीरज पाण्डेय पुत्र बब्बन पाण्डेय, निवासी कुड़िहार, थाना- गौरीगंज, जनपद- अमेठी एल0एम0वी0-1 2 किलोवाट एलटी लाईन पोल से सीधे विद्युत केबिल जोड़कर चोरी! 3 -सूर्य बहादुर सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह, ग्राम- पूरे गौतम, थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी एल0एम0वी0-1 2 किलोवाट एलटी लाईन पोल से अतिरिक्त विद्युत केबिल जोड़कर चोरी! 4 - साबिर खां पुत्र निजाम, ग्राम- पोल्ट्र...

उत्तर प्रदेश वित्तीय वर्ष 2022-2023 का बजट

Image
लखनऊ :- भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार के इस द्वितीय कार्यकाल के पहले वित्तीय वर्ष 2022-2023 का बजट इस सम्मानित सदन के समक्ष प्रस्तुत करते हुये मैं प्रदेश की जनता का अभिनन्दन करना चाहूँगा जिसने हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में किये गये जन कल्याण और विकासोन्मुखी कार्य को देखते हुये जाति धर्म और समुदाय के समीकरण को नकारकर उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को बनाये रखने के लिये भारतीय जनता पार्टी में विश्वास कायम रखते हुये हमें पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया है। ● प्रदेश के इतिहास में ऐसा 37 वर्षों के बाद हुआ है जब किसी पार्टी को लगातार दो बार प्रदेश की जनता ने सरकार बनाने के लिये चुना हो। ● हमारी सरकार का वर्ष 2017-2018 से 2021-2022 का कार्यकाल हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सफलताओं और प्रदेश के दीर्घकालिक व सतत् विकास की नीतियों के प्रतिपादन और निष्पादन का रहा है।  ● हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया माफियाओं , गुण्ठों और दंगाईयों के आतंक से जनसामान्य को राहत दिलाई प्रदेश में उद्योग धन्धों को बढ़ावा दिया गया, आधुनिक तकनीकों...

40 से 60 वर्ष वालों के लिए विशेष टिप्स

Image
 याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें:-  1. बीपी: 120/80  2. पल्स: 70 - 100  3. तापमान: 36.8 - 37  4. सांस : 12-16  5. हीमोग्लोबिन:       नर -13.50-18      मादा - 11.50 - 16   6. कोलेस्ट्रॉल: 130 - 200  7. पोटेशियम: 3.50 - 5  8. सोडियम: 135 - 145  9. ट्राइग्लिसराइड्स: 220  10. शरीर में खून की मात्रा :        पीसीवी 30-40%  11. शुगर लेवल:        बच्चों के लिए (70-130)       वयस्क: 70 - 115  12. आयरन: 8-15 मिलीग्राम  13. श्वेत रक्त कोशिकाएं WBC:        4000 - 11000  14. प्लेटलेट्स:        1,50,000 - 4,00,000  15. लाल रक्त कोशिकाएं RBC:       4.50 - 6 मिलियन..  16. कैल्शियम:         8.6 - 10.3 मिलीग्राम/डीएल  17. विटामिन डी3:       20 - 50 एनजी/एमएल  18. विटामिन बी12:      200 - 900 पीजी/एमएल   ...

योगी आदित्यनाथ का एक्शन - अपराधियों और माफियाओं की 2 हजार करोड़ की प्रोपर्टी जब्त -

Image
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्धवार को विधानसभा में सम्बोधन किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध किसी भी प्रकार का हो, वह अक्षम्य है। विशेषकर महिला सम्बन्धी अपराध के प्रति प्रदेश सरकार अत्यन्त संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सुरक्षा और सुविधा प्रदान करना राज्य सरकार का दायित्व है। प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा, प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था के विषय सरकार की प्राथमिकता के बिन्दु हैं। राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ इन सब विषयों पर कार्य करेगी। अपराधियों और माफियाओं की 2,000 करोड़ रुपए अवैध सम्पत्ति जब्त मुख्यमंत्री बुद्धवार को विधानसभा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही महिला अपराधों को रोकने के लिए ‘एण्टी रोमियो स्क्वॉयड’ का गठन किया। साथ ही, 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की गई है। विगत 05 वर्षों में लूट, हत्या, ...

विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र

Image
 (ऋषि मुनियों द्वारा किया गया अनुसंधान) ■ काष्ठा = सैकन्ड का  34000 वाँ भाग ■ 1 त्रुटि  = सैकन्ड का 300 वाँ भाग ■ 2 त्रुटि  = 1 लव , ■ 1 लव = 1 क्षण ■ 30 क्षण = 1 विपल , ■ 60 विपल = 1 पल ■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) , ■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा ) ■3 होरा=1प्रहर व 8 प्रहर 1 दिवस (वार) ■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) , ■ 7 दिवस = 1 सप्ताह ■ 4 सप्ताह = 1 माह , ■ 2 माह = 1 ऋतू ■ 6 ऋतू = 1 वर्ष , ■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी ■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी , ■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग ■ 2 युग = 1 द्वापर युग , ■ 3 युग = 1 त्रैता युग , ■ 4 युग = सतयुग ■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग ■ 72 महायुग = मनवन्तर , ■ 1000 महायुग = 1 कल्प ■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ ) ■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म ) ■ महालय  = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म ) सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यहीं है जो हमारे देश भारत में बना हुआ है । ये हमारा भारत जिस पर हमे गर्व होना चाहिये l दो लिंग : नर और नारी । दो पक्ष ...

26 मई को होगा सण्डीला में हज प्रशिक्षण कार्यक्रम

Image
  सण्डीला (हरदोई) :NKB NEWS - उत्तर प्रदेश शासन द्वरा नगर में स्थापित हज ई सुविधा केंद्र में इस वर्ष हज पर जाने वाले क्षेत्रीय हज यात्रियों की ट्रेनिंग के लिए 26 मई ब्रहस्पतिवार को सुबह 9 बजे काज़ियांना स्थित मदरसा फुरकनिया में हज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शहर क़ाज़ी सय्यद मो0 अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में किया जाएगा। प्रदेश शासन द्वरा नामित नोडल अधिकारी सुमेरा सिद्दीक़ी ने बताया की सभी हज यात्रियों को हाजी निहाल उद्दीन द्वरा हज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हज यात्रा सहायता समिति के अध्यक्ष अब्दुल ख़ालिक़ सिद्दीकी ने बताया कि हज यात्रा महंगी होने व कोरोना काल से लोगो की आर्थिक स्थित कमज़ोर होने के कारण इस बार जनपद हरदोई से कुल 60 व सण्डीला तहसील क्षेत्र से कुल 14 लोग हज यात्रा पे जारहे हैं।  मदरसा फुरकनिया के  मौलाना यासिर क़ासमी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में हज के फरायज वाजिबात अहराम बांधना, दुआ मांगने का तरीका हज यात्रियों को समझाया जाएगा।

बस स्टेशनों पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए - दयाशंकर, परिवहन मंत्री

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बस स्टेशनों पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें! उन्होंने कहा कि यात्रियों के बैठने, स्वच्छ पेयजल, बस स्टेशनों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था तथा महिला एवं पुरूष शौचालयों के साफसफाई पर- विशेष ध्यान दिया जाये एवं शौचालय क्रियाशील रहें! परिवहन मंत्री ने कहा कि वह स्वयं भी किसी समय बस स्टेशन का औचक निरीक्षण करेगें और कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी! परिवहन मंत्री ने कहा कि जिन बस स्टेशन के अन्दर गडढे या जल भराव की स्थिति हो वे जल्द से जल्द मरम्मत करायें, जिससे किसी भी यात्रियों को आनेजाने में कोई असुविधा न  हो! उन्होने कहा कि बेहतर सुविधाऐ देने के लिए सभी आवश्यक कदम समय से उठाये! परिवहन मंत्री ने कहा कि बस स्टेशनों पर सोलर लाइट की व्यवस्था की जाये, जिससे लाइट जाने पर यात्रियों को कोई असुविधा न हो! उन्होने सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने बस स्टेशन से कम से कम...

ऊर्जा मंत्री शर्मा की नाराज़गी की भेंट चढ़े अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन समेत 3 निलंबित

Image
( जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की समस्याओं का विश्लेषण कर किया गया निस्तारण ) लखनऊ :NKB NEWS:-  आंधी पानी के दौरान आज बिजली मंत्री ए के शर्मा जी जी की नाराजगी की भेंट एक शर्मा जी चढ़ गए! शर्मा जी की नाराजगी का कारण संविदा कर्मी दीपक शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया, हुआ या की राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ सेकंड लाइट कट होने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा नाराज हो गए और उनके निर्देश पर अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन समेत 3 निलंबित!संविदा कर्मी की सेवा समाप्त! ड्यूटी पर तैनात अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन संजय पासवान, उपखंड अधिकारी पुष्पेश गिरी और अवर अभियंता अमर राज निलंबित किए गए, जब कि उपकेंद्र परिचालक दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त की गई! यह कार्यवाही ट्रांसमिशन उपखंड मार्टिनपूरवा लाइन ट्रिप होने पर की गयी! विधानसभा समेत आसपास के इलाकों में गुम हुई थी बिजली! संभव पोर्टल से होगा उपभोक्ताओं की समस्याओं का जड़ से निस्तारण, डिस्काम स्तर पर प्रबंध निदेशक कल मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर निस्तारण करेंगे, प्रबंध निदेशक समस्याओं के निस्तारण में पूर्ण संवेदनशीलता, निष्ठ...

सण्डीला नगर पालिका कर रहा अतिक्रमण हटाने की अपील

Image
( नालियों से स्थायी अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा होगी कार्यवाही -ईओ ) सण्डीला ( हरदोई ): NKB NEWS :- नगर पालिका द्वारा नगर में गाड़ी से अतिक्रमण हटाने की अपील लगातार की जा रही  है!  नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगर में नगरपालिका की गाड़ी से नालियों से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की अपील लगातार की जा रही है एवँ घरों पर नोटिस भी चस्पा की गई है, अतिक्रमण अभियान के दौरान यदि नालियों एवँ सड़कों पर अतिक्रमण पाया जाएगा तो नगर पालिका बुलडोजर से अतिक्रमण को हटवा देगा कई लोगों ने नालियों पर सड़क तक पक्के चबूतरे बनवा लिया है! नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यदि नगर पालिका के कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाया तो अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को उसका खर्चा भी नगर पालिका में जमा करना होगा!!

पर्यटन स्थल होने के बावजूद विश्व विख्यात महाकवि नरोत्तमदास की जन्मस्थली मार्ग पर चलना हुआ दूभर

Image
[ भजपा विधायक के कहने से भी नहीं लिया अधिकारियों ने कोई सुध ] [ 'सुदामा चरित' विश्व विख्यात है! अपने काव्य से दुनिया भर में विख्यात महाकवि नरोत्तमदास की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल का दर्जा तो प्राप्त है, लेकिन सरकार की उपेक्षा की शिकार नरोत्तम की धरती पर बरसात में चलना किसी टास्क से कम नहीं है! ] सीतापुर :NKB NEWS :- भारत की धरती से कई महान हिंदी कवियों ने विश्व पटल पर अपना नाम जग जाहिर किया! देश को समृद्ध हिंदी साहित्य देने वाले कलमकारों ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया! कई कलमकारों ने शब्दों की माला पिरोकर कई उपन्यास, कविताएं और कहानियां लिखीं! हालांकि हिन्दी साहित्य में ऐसे लोग विरले ही हैं, जिन्होंने मात्र एक या दो रचनाओं के आधार पर हिन्दी साहित्य में अपना स्थान सुनिश्चित किया है! बाड़ी गांव की मुख्य टूटी-फूटी और उबड़-खाबड़ सड़क जिस पर चलने की बात आते ही यात्रियों का मूड खराब हो जाता है! कोई ज़रूरत पड़ने पर लगता है जैसे इस पर चलने की सजा दी जा रही हो! सड़क की दुर्दशा से ग्रामीण निराश हैं जिनको हर रोज़ इस पर चलना मजबूरी है!महाकवि नरोत्तमदास का जन्म सीतापुर ज़िले के बाडी गांव म...

राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही हंगामा, सपा ने लगाए वापस जाओ के नारे

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश विधानमंडल का वर्ष 2022 के साथ ही यह अठारहवीं विधान सभा का भी पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पारित कराएगी!  सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल ने जैसे ही अभिभाषण शुरू किया वैसे ही सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सपा विधायकों को नारेबाजी की! विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए गरीबों, किसानों और नौजवानों के हितों के लिए किसी भी प्रकार की चर्चा-परिचर्चा के लिए सरकार सदैव तैयार रहेगी। सभी सदस्यों को सदन में अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा!  यूपी विधानसभा के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्य जोरदार हंगामा कर रहे हैं। सपा विधायकों ने वेल में आकर कर जमकर हंगामा कर रहे हैं! विधायक हाथ में अलग-अलग प्ले कार्ड लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं1 इस दौरान वार्षिक बजट 2022-23 आगामी 26 मई को सदन में पेश किया जाएगा।यूपी विधानसभा सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का...

उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदया के अभिभाषण के प्रमुख बिंदु

Image
● विगत 05 वर्षाें में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43.5 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 2.61 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। ● प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से 1.67 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। सौभाग्य योजना के माध्यम से 1.41 करोड़ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए। ● प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 2.55 करोड़ किसानों को 42 हजार 565 करोड़ रुपये हस्तान्तरित किए गए तथा 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ किया गया। ● सेण्टर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आकलन के अनुसार जून 2016 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत थी, जो अप्रैल 2022 में घटकर 2.9 प्रतिशत रह गई है। ● वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2021 में डकैती के मामलों में 73.94 प्रतिशत, लूट की घटनाओं में 65.88 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 33.95 प्रतिशत तथा बलात्कार के अपराध में 50.66 प्रतिशत की कमी आयी। ● अवैध कृत्य से अर्जित की गयी सम्पत्तियों के जब्तीकरण/ध्वस्तीकरण व अवैध कब्जे से 02 हजार 81 करोड़ रुपये से अधिक मूल...