Posts

Showing posts from June, 2022

यशोदा कन्‍या महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ

Image
मिश्रिख (सीतापुर ) :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डॉ. नीरज त्रिपाठी, प्राचार्य के मार्गदर्शन में मनाया गया! योग प्रशिक्षक के रूप में डा सबा अज़ीज़ फ़ातिमा ने सर्वप्रथम प्रार्थना की करायी, प्रार्थना में यह बताया गया कि हम सभी प्रेम से मिलकर चलें, मिलकर बोलें और सभी ज्ञानी बने, अपने पूर्वजों की भांति हम सभी कर्तव्यों का पालन करें! इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नीरज त्रिपाठी ने बताया कि योग का वर्गीकरण चार भागों में किया गया है, पहला है कर्म योग, दूसरा ज्ञान योग, तीसरा भक्ति योग और चौथा क्रिया योग है! योग के आसन कई प्रकार के होते हैं, जिसमें अर्धचक्रासन, भुजंगासन, चक्रासन और धनुरासन आदि शामिल है! योग की क्रियाएं हमारे जीवन को निरोग बनाने में मददगार है! योग कैसे शारीरिक और मानसिक रोगों को ठीक कर सकता है, इस बारे में जागरूकता फैलाना बी हमारा मुख्य उद्देश्य होना चहाइये जिनके माध्यम से लोगों को बेहतर मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा मिल सके! डॉ. सबा अज़ीज़ फ़ातिमा ने कहा की योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है और योग नस्ल, रंग, लिंग, धर्म और राष्ट्रों के आधार पर भेदभाव नहीं करता है! कोरो...

सज्जादानशीन ने अमन औऱ शांति क़ी दुआ की, इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं -फुरक़ान मियां

Image
  खैराबाद (सीतापुर) :- स्थानीय दरगाह हाफिज़िया अस्लमिया में चिश्तिया सिलसिले के सुप्रसिद्ध सूफ़ी बुज़ुर्ग व हज़रत ख़्वाजा सुलेमान तौंसवी अलैहिर्रहमा के ख़लीफ़ा(शिष्य) सय्यदुस सादात हज़रत हाफ़िज़ मोहम्मद अली शाह अलैहिर्रहमा उर्फ बड़े हाफिज साहब का 177 वा पांच दिवसीय सालाना उर्स के पहले दिन रात में दरगाह हज़रत छोटे मख़दूम साहब से  संदल शरीफ व चादर सज्जादानशीन हाजी सैय्यद फुरक़ान मियां की सरपरस्ती में उठाई गई उसके बाद दरगाह में देर रात तक महफिले समा क़व्वाली हुईं और तत्पश्चात मज़ार पर  संदल अर्पित कर देश मे अमनो अमान सुख व शांति के लिए सज्जादानशीन ने दुआ की तत्पश्चात कार्यक्रम समाप्त हो गया! इस अवसर पर दरगाह के मीर कव्वाल गुफरान, फरीद व अनस आदि ने सूफियाना कलाम पेश किया!  उपस्थित सज्जादानशीन में हज़रत शाह मजा क़लन्दर लहरपुर के सैय्यद गयास मियां,बड़े हाफिज साहब के खालीफ़ा( शिष्य) हज़रत सरदार बेग अलैहिर्रहमा हैदराबाद के सज्जादानशीन ज़ुबैर नवाब,उनके साथी खुर्शीद अहमद,हमीद अहमद,बुलंदशहर के इलियास अहमद,तेलंगाना से एक काफिला सय्यद पल्ली साहब के नेतृत्व में आया इसके अतिरिक्त बड़े हाफ़िज़ साहब के एक अन...

वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना, सुविधाएं नियमित सैनिकों जैसी मिलेंगी

Image
 *वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना, तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान, 10 बिंदुओं में जानें-* केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों में प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में ट्रेन के डिब्बों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई। इस बीच तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान क्या-क्या महत्वपूर्ण बातें सेना ने कहीं, नीचे पढ़ें- *एक करोड़ रुपये का मिलेगा मुआवजा* सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। *सुविधाएं नियमित सैनिकों जैसी मिलेंगी * 'अग्निवीर' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती हैं। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। *थलसेना में 1 जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू* विरोध प्रद...

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ पर चरम पर भ्रष्टाचार।

Image
 लखनऊ - लाइसेंस बनवाने में दलालों का बोलबाला। सीएम योगी के निर्देश ताक पर रखकर काम कर रहे दलाल और अधिकारी। स्टिंग ऑपरेशन में दलाल ने खुद किया भ्रष्टाचार का खुलासा। 1 लाइसेंस बनवाने के लिए मांगे 6.5 हजार रूपए। दलाल - यहां रोज होता है लाखों का खेल, महीने में करोड़ों की है आमदनी, निचले क्रम से लेकर ऊपर तक अधिकारी हैं शामिल।  दलाल - सीएम योगी की सख्ती के चलते रेट बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन काम अभी भी हो रहा है, डर किसी का नहीं है ये अपना इंडिया है, यहां काम थोड़े दिन के लिए रुक जाता है लेकिन बंद नहीं होता। दलाल - लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा वह हमारी जिम्मेदारी, हम लोग खुद पास कराते हैं टेस्ट।  अभी तवा गरम है सख्ती है ठंडा हो जाएगा फिर धड़ल्ले से काम शुरू हो जाएगा। सीएम योगी ने दिए हैं दलाली खत्म करने के सख्त निर्देश, लेकिन नीचे बैठे अधिकारी और दलाल लगा रहे सीएम के आदेश को पलीता।।

21 से 22 जून तक आएगा मानसून

Image
 यूपी में मानसून इस साल एक हफ्ते की देरी से आएगा। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि इस बार मानसून 16, 17 जून तक दस्तक दे देगा। मगर, मौसम विभाग का ये अनुमान फेल हो गया और अब मानसून 21 से 22 जून तक आने की आशंका जताई जा रही है।ऐसे में लोगों को चिलचिलाती धूप का समाना अभी 2 दिन और करना पड़ सकता है। हालांकि इस बीच बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। मेरठ, सहारनपुर में बदली और बौछारें पड़ने की भी संभावना है। 21 से 22 जून तक आएगा मानसून मौसम वैज्ञानिक जेपी गुप्ता के अनुसार, 21, 22 जून तक उत्तर प्रदेश में मानसून दाखिल हो सकता है। इस साल मानसून में पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद में मानसून में सामान्य 92-108% बारिश होगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर में 106% बारिश होने की आशंका है। तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की आई गिरावट यूपी में मेरठ, आगरा, सहारनपुर में हुई छिटपुट बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बलिया, लखनऊ, इटावा, कानपुर और लखीमपुर में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर र...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी आज जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश किया

Image
 नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी आज जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर गईं। हीराबा गुजरात के गांधीनगर के बाहर इलाके में रायसण गांव में मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं। मोदी परिवार ने हीराबा के जन्‍मदिन पर अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में भंडारा आयोजित करने की भी योजना बना रखी है। 100वें जन्‍मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने गांधीनगर जाकर मां का आशीर्वाद लिया। इससे पहले मोदी मार्च 2022 में अपनी मां से मिलने गए थे। पीएम मोदी ने मां के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.narendramodi.in) पर 'मां' शीर्षक से एक ब्‍लॉग भी लिखा है। इसमें मोदी ने तमाम यादें ताजा करते हुए अपने जीवन में मां के महत्‍व को समझाया है। पढ़‍िए, मां के नाम पीएम मोदी का पूरा ब्‍लॉग। "मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है। जीवन की ये वो भावना होती जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है। दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है। मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है। औ...

रोडवेज के झांसी,बरेली,और अलीगढ़ में भी शुरू होगा,चालक प्रशिक्षण केंद्र

Image
लखनऊ : - परिवहन निगम के मंत्री दयाशंकर ने  निगम मुख्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री  के निर्देशन में अधिकारियों को 100 दिन की कार्योजना का निरीक्षण करते हुए कहा कि, चालकों के लिए झांसी, बरेली और अलीगढ़ में प्रशिक्षण केंद्र बनकर तैयार हो चुके हैं, जिसका लोकार्पण 100 दिन की कार्योजना के पूर्ण होने पर किया जाएगा ।इसी के साथ साथ परिवहन मंत्री ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर प्रकाश डालते हुए कहा की जल्द ही सभी नई और पुरानी गाड़ियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उपलब्ध करा दिए जाएं,जिससे सुरक्षा प्राणली माजूब होगी, इसी के साथ साथ नए डी०एल० की वेटिंग लाइन को कम करने के लिए भी सुझाव दिए और कहा की निर्धारित स्लाटों की संख्या में बड़ोत्री भी की जाए जिससे आवदेकों को ज्यादा दिन इंतजार न करना पड़े। परिवहन मंत्री ने सभागार में ऐलान करते हुए कहा की निगम बेड़े में जुलाई प्रथम सप्ताह में 75 बसें और 100 दिन की कार्योजना पूरी होने पर 75 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल की जाएंगी। इस मौके पर परिवहन निगम के अध्यक्ष आर०के० तिवारी,परिवहन निगम के सचिव वेंकटेश्वर लू , परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक , आर०पी०...

बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को योगी सरकार देने जा रही बड़ी राहत

Image
लखनऊ :-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की मंशा के अनुरूप अब राज्य में लोगों को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बहुत भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाकर बिजली का कनेक्शन दिए जाने के आदेश जारी किए हैं। उपभोक्ता इन कैंपों में आवेदन कर तत्काल बिजली का कनेक्शन पा सकेगा।  प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कारपोरेषन चेयरमैन एम. देवराज ने प्रदेश के सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि एक किलोवाट तक के घरेलू एवं वाणिज्यिक कनेक्शन पर प्रतिभूति धनराशि कनेक्शन दिए जाने के समय नहीं ली जाएगी। यह धनराशि आगामी छह मासिक बिलों में समान रूप में जोड़ी जाएगी। एमओयू के अनुसार कनेक्शन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। काम्बिंग, मॉर्निंग रेड, संयोजन विच्छेदन एवं कटिया हटाओ अभियान के दौरान नए कनेक्शन दिए जाने का प्रचार-प्रसार किया जाए। गांवों के साथ ही उपकेंद्रों पर कैंप लगाकर लोगों से कनेक्शन के लिए आवेदन लिए जाएं। कैम्प अथवा विभागीय कार्या...

पत्रकारिता एक नशा है जिसे यह जुनून है, उसे चुनौतियों से झूझना ही होगा - आलोक कुमार त्रिपाठी

Image
पत्रकार पत्रकारिता की ताकत का समाज एवं देशहित में सदुपयोग करें - पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी ( एलजेए, सहारनपुर इकाई की ओर से किया गया सेमिनार का आयोजन)    सहारनपुर:NKB NEWS:- लखनऊ जर्नलिस्टस् एसोसिएशन की जिला सहारनपुर शाखा के तत्वावधान में ‘पत्रकारिता पर मंडराते खतरे और चुनौतियाँ’ विषय पर मंगलवार को आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री सरदार जगजीत सिंह दर्दी ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता की ताकत का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि पत्रकारिता का समाज और देशहित में सदुपयोग करना चाहिए। स्थानीय अम्बाला रोड स्थित होटल स्काई लार्क में एलजेए की सहारनुपर शाखा द्वारा आयोजित प्रथम वृहद सेमिनार/सम्मान समारोह में पद्मश्री सरदार जगजीत सिंह दर्दी ने अपने सम्बोधन में बताया कि वे हमेशा से सिद्धान्तों और आदर्शो से युक्त पत्रकारिता के पक्षधर रहे हैं और आज भी भी है!                         उन्होने देश व समाज के हितों की लड़ाई पत्रकारिता के माध्मय से ही लड़ी, जिससे समाज को लाभ पहुंचा है। उन्होने कहा कि पत्रकारिता पर प...

पुलिसकर्मियों को रेडक्रास उपसभापति ने रक्तस्त्राव, बर्न, सॉप काटने एवं लू लगने के बचाव, लक्षण एवं उपाय बताए

Image
सीतापुर:NKB NEWS:- इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा सीतापुर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन थाना कमलापुर, सीतापुर में ओयाजित किया गया! जागरूकत प्रषिक्षण में पुलिसकर्मियों को रेडक्रास उपसभापति फरहत बेग सनी द्वारा रक्तस्त्राव को रोकने के उपाय, गले में चोकिंग, बर्न, सॉप काटने पर किया कर चहना चाहिए एवं लू लगने के बचाव, लक्षण एवं उपाय आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी!  रेडक्रास फर्स्ट एड ट्रेनर रियाज अहमद द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी जिसमें पल्स (नब्ज़) देखने का तरीका बताया एवं प्राथमिक उपचार का महत्वपूर्ण अंग डी आर0 एस0 ए0बी0 सी0 (डेंजर, रिस्पॉन्स, षाउट, एअर, ब्रीथिंग, सर्कुलेषन) एवं रिकवरी पोजीषन के बारे में बताया कि यह किस तरह प्राथमिक उपचार में लाभदायक साबित होता है एवं इसके पष्चात सी0 पी0 आर0 (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेषन) की महत्ता को बताया। एवं रेडक्रास की ओर से 20 महिला पुलिस कर्मियों को हाइजिन किट का वितरण किया गया!  उक्त जागरूकता शिविर में रेडक्रास उपसभापति फरहत बेग सनी, रेडक्रास सचिव रियाज अहमद रेडक्रास, हसनैन स...

योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब अपनों को 5000 के स्टांप पर करें संपत्तियों की रजिस्ट्री

Image
लखनऊ : NKB NEWS :-उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति अपनों के नाम करने के लिए गिफ्ट डीड (दान विलेख) में 5000 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री करने की सुविधा दे दी है! शुरुआती दौर में यह लाभ छह महीने के लिए दिया जाएगा! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ! गिफ्ट डीड के दायरे में पारिवारिक सदस्यों में पिता, माता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, दामाद, सगा भाई, सगी बहन, पुत्र व पुत्री का बेटा-बेटी आएंगे। छूट का लाभ स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने की तिथि से दिया जाएगा। छूट के बाद राजस्व व रजिस्ट्रियों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन कर समय-सीमा छह माह से आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा! *महाराष्ट्र व कर्नाटक में है सुविधा;* देश के प्रमुख राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक व मध्य प्रदेश में पारिवारिक सदस्यों के बीच अचल संपत्तियों के दान विलेखों पर स्टांप शुल्क में छूट देने की व्यवस्था है! भारतीय स्टांप अधिनियम के प्रावधानों के अधीन राज्य सरकार चाहे तो यह छूट दे सकती है। इसके आधार पर यह सुविधा देने का फैसला किया गया है! *सालान...

अधिशाषी अभियंता श्याम सुन्दर आर्या के चित्र पर पुष्पार्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि!

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- श्याम सुन्दर आर्या अधिशाषी अभियंता मध्यांचल  के आकस्मिक निधन से पावर ऑफिसर्स एसोसिएसन व आरक्षण समर्थक कार्मिको में शोक की लहार फील्ड़ हॉस्टल में शोकसभा का आयोजन सभी हुए गमगीन उनके चित्र पर पुष्पार्पित कर दी श्रद्धांजलि!        मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदरा आर्या के कल मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में कार्य के दौरान ही हृदय गति रुक जाने से आकाशमिक निधन  के बाद आज उनका अंतिम संस्कार भैसा कुंड में सुबह 9 बजे होने के उपरांत उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन की प्रांतीय  कार्यसमिति की तरफ से दोपहर 1.30 बजे फील्ड हॉस्टल लखनऊ प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों सहित आरक्षण समर्थक कार्मिको ने भी भाग लेकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि पेश की!        उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश कुमार पीएम प्रभाकर एसपी सिंह  महासचिव अनिल कुमार सचिव आर0पी0 केन राम बरन अशोक सुंदरम राजेश कुमार आनंद कुमार...

यूपी पॉवर कारपोरेशन ने खोजा बिजली चोरी रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

Image
( यूपी में अब बिजली चोरी रोकने के लिए पॉवर कारपोरेशन ड्रोन उड़ाएगी। यूपी पॉवर कारपोरेशन इसके लिए जल्द ही रणनीति बनाएगी!) लखनऊ :NKB NEWS:- मोहनलालगंज के अवर अभियंता राजेश कुमार द्वारा ड्रोन के जरिए बिजली चोरी पकड़ने का प्रयास उ.प्र. पावर कारपोरेशन प्रबंधन को भा गया है। कारपोरेशन के चेयरमैन व प्रमुख सचिव ऊर्जा एम. देवराज ने कहा है कि बिजली चोरी रोकने में ड्रोन के प्रयोग को बढ़ाने का काम किया जाएगा। कारपोरेशन इसके लिए जल्द ही रणनीति तैयार करेगा! चेयरमैन ने ड्रोन के माध्यम से बिजली चोरी पकड़ने की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश कारपोरेशन के अधिकारियों को दिए हैं। बता दें कि बिजली चोरी रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में बडे़ पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। बिजली चोरी के कारण कारपोरेशन बड़े घाटे में भी है। इस समय बिजली कंपनियों का कुल घाटा बढ़कर करीब एक लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। ऐसी स्थिति में जेई का ड्रोन फार्मूला कारपोरेशन को संकटमोचन जैसा नजर आ रहा है! गुरुवार को चेयरमैन ने मोहनलालगंज के अवर अभियंता राजेश कुमार को शक्ति भवन बुलाकर बिजली चोरी रोकने में ड्रोन का इस्तेमाल कि...

पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में 'आल इंडिया उलमा' ने दिया ज्ञापन

Image
[ शिष्टमण्डल ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा! ]  रायबरेली :- NKB NEWS :- पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में रायबरेली जनपद के आम मुसलमानों ने आक्रोश जताया, लेकिन देश व प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह रायबरेली में पूरी तरह शांति रही! इस संबंध में आल इंडिया उलमा ऐण्ड मशाइख बोर्ड रायबरेली के अधयक्ष हाफिज मो. मोबीन तथा जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल ने कलेक्ट्रेट जाकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा! ज्ञापन में कहा गया कि नूपुर शर्मा व नवीन जिन्दल द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के बारे में दिये गये अपमान जनक बयान से दुनिया इंसानियत व मुस्लिम समाज में आक्रोश है, इसलिए इन दोनों पर आपसी भाईचारा को नुकसान पहुंचाने के लिए मुकदमा कायम कर गिरफ्तार किया जाए!  ज्ञापन देने वालों में हाजी मो०उस्मान, अली रज़ा उर्फ राजा घोसी, मौलाना मो०फैयाज़, मास्टर वज़ीदुल हक़ फरीदी, हाफिज़ मो० नसीम, मौलाना मो० शमीम कारी, समीर, मो० आज़म, अज़ीम अहमद, मुन्ना घोसी, मो०सईद, अज़ीम अहमद, मो० मुश्ताक, अलनवाज़, मिस्...

पित्त की थैली में पथरी की समस्या, घरेलू इलाज

Image
( ऐसा माना जाता है कि एक चम्मच हल्दी लेने से लगभग 80 प्रतिशत पथरी खत्म हो जाती है!) लक्षण (Symptoms) बदहजमी, खट्टी डकार,  पेट फूलना,  एसिडिटी,  पेट में भारीपन,  उल्टी, पसीना आना जैसे लक्षण नजर आते हैं! गॉलब्लेडर में पथरी होने पर क्या खाना चाहिए :- -नाशपाती -खट्टे फल खाएं -रोजाना एक चम्मच हल्दी को खाएं -सुबह खाली पेट 50 मि.ली. नींबू का रस पीना -गाजर और ककड़ी के रस को 100 मि.ली. की मात्रा में मिलाकर दिन में दो बार पीना -तली और मसालेदार चीजों से दूर रहें और संतुलित भोजन ही करें! -शराब, सिगरेट, चाय,  कॉफी तथा शक्कर युक्त पेय हानिकारक है!इनसे जितना हो सके बचने की कोशिश करें! -एस्कोर्बिक एसिड के प्रयोग से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली(immune system) मजबूत बनती है। यह कोलेस्ट्रॉल को पित्त में बदल देता है। इसकी तीन से चार गोली रोज लेने पर पथरी में लाभ होता है! -ज्यादा से ज्यादा मात्रा में हरी सब्जियां और फल खाना क्युकी इनमे कोलेस्ट्रॉल कम मात्रा में होता है और प्रोटीन की जरूरत भी पूरी करते हैं!  पित्ताशय में कोलेस्ट्रॉल, बिलीरुबिन जैसी चीजों के जमने से अक्सर हमें पथरी...

अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई व क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा ने पीपल, बेल, आंवला व अशोक का पौधरोपण किया

Image
  हरदोई :NKB NEWS :- भारतीय जनता पार्टी के बूथ संपर्क अभियान व विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा अवध क्षेत्र पीके वर्मा ने शक्ति केंद्र एएसवीवी के एसडी कॉलेज बूथ पर पंचवटी वृक्ष पीपल, बेल, वट तथा आंवला व अशोक का पौधरोपण किया! बूथ संपर्क अभियान के दौरान अध्यक्ष प्रेमावती ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट कर प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनो के महत्व तथा उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए कहा कि, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हम सभी का सामूहिक दायित्व है। हमें अपने जीवन मे वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए, वर्तमान मे रोपित पौध से ही भविष्य मे हमें शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण प्राप्त होगा! वृक्षारोपण कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से बूथ अध्यक्ष गौरव शुक्ला, शक्ति केंद्र संयोजक सुनील सक्सेना, मोनू दिवाकर, अनुराग द्विवेदी आदि उपस्थित रहे!!

छोटे मख़दूम साहब की दरगाह में जलसा दस्तारबंदी औऱ हसन मियां का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न,

Image
( बुज़ुर्गों की शिक्षा पर अमल करना चाहिए:-मौलाना फ़ैज़ हसन) (जीशान फरीदी की रिपोर्ट) खैराबाद (सीतपुर) :- स्थानीय दरगाह हज़रत छोटे मखदूम साहब की दरगाह के पूर्व सज्जादानशीन सैय्यद हाजी हसन अहमद रिज़वी हसन मियां के वार्षिक फातेहा के अवसर पर दरगाह में संचालित मदरसा निजामिया के दो छात्रों को हिफ़्ज़ क़ुरआन की उपाधि दी गई तथा पगड़ी भी बांधी गई साथ ही स्वर्गीय हसन मियां का उर्स भी मनाया गया!  इस अवसर पर मैसूर कर्नाटक से पधारे हसन मियां के शिष्य मौलाना अनवार निज़ामी ने कहा कि हमे अपने तमाम बुजुर्गों के आदर्शों का पालन करना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना भी चाहिए जबकि सफीपुर उन्नाव से पधारे मौलाना सैय्यद फ़ैज़ हसन ने कहा कि औलिया अल्लाह की दी हुई शिक्षा पर अमल करना चाहिए तथा उनके अमन के पैग़ाम को जनमानस तक पहुचाना चाहिए अन्त में दरगाह के सज्जादानशीन और हसन मियां के सुपुत्र सैय्यद अज़ीज़ुल हसन रिज़वी मदनी मियां ने देश मे अमन शान्ति की दुआ की!  इस अवसर पर दरगाह हज़रत मख़दूम शाह मीना अलैहिर्रहमा के सज्जादानशीन राशिद अली मीनाई लखनवी, दरगाह बड़े मख़दूम साहब के सज्जादानशीन नजमुल हसन शोएब मियां, दरगाह अब्दुर्...

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण

Image
[ बेहतर आपुर्ति के लिए बिजली के तारों व ट्रांसफार्मर से लटकती होर्डिंग्स व पेडों की शाखाओं को हटाया जाए- उर्जा मंत्री ]  [ सोमवार को सभी अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता मंगलवार को डिस्कॉम के सभी एमडी करेंगे जनसुनवाई - ए.के.शर्मा ] लखनऊ :NKB NEWS :- ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने आज राजभवन स्थित विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया! इस दौरान उन्होंने लॉग बुक, विद्युत लोड व डिस्पैच को परखा तथा ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों के रख-रखाव को देखा!  विगत कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर के जलने और बिजली ट्रिपिंग की वास्तविकता का संज्ञान लेकर उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया है कि बिजली के तारों व ट्रांसफार्मर में लगी  होर्डिंग्स व अन्य सामग्री को तत्काल हटाया जाए। साथ ही तारों को छूती हुई पेड़ों की शाखाओं  की भी छटनी की जाय, जिससे कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में बाधा उत्पन्न ना हो।उन्होंने विद्युत परिसर में बेहतर साफ-सफाई तथा उपकरणों व ट्रान्सफारमर्स के पास कूड़ा/कचरा आदि ना जमा हो,इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए!         ऊर्जा मं...

डीजे शुभा मेहता और एडवोकेट कुलदीप माथुर बने हाईकोर्ट के जज, पहली बार पति-पत्नी जज

Image
केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को हाईकोर्ट में दो जजों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मंजूरी मिलने के बाद एडवोकेट कुलदीप माथुर और जिला न्यायाधीश (डीजे) शुभा मेहता की नियुक्ति को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दी हैं। इन दो नए जजों की नियुक्ति के साथ ही हाईकोर्ट में ये पहली बार है जब पति और पत्नी दोनो ही हाईकोर्ट के जज बने है। डीजे शुभा मेहता के पति जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल अभी हाईकोर्ट में जज हैं। लॉ में गोल्ड मेडलिस्ट जस्टिस गोयल 6 नवंबर 2019 को जज नियुक्त किए गए थे। जस्टिस महेन्द्र कुमार अधिवक्ता कोटे से हाईकोर्ट में जज बने थे। अक्टूबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इन दोनों जजों के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति मंजूरी दी थी। आज 2 नए जज बनने के बाद अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 25 से बढ़कर 27 हो जाएगी। वर्तमान में हाईकोर्ट में 50 पद जज के स्वीकृत है।

श्री कृष्णा एजुकेशनल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित।

Image
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हमारी जिम्मेदारी है : प्राचार्य ब्रजपाल राठौर यातायात सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में पल्लवी वर्मा अव्वल।  सीतापुर :- श्री कृष्णा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एंव श्री कृष्णा कॉलेज अहमदनगर सीतापुर के संयुक्त तत्वाधान में यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें यातायात सुरक्षा एवं संरक्षा पर प्रशिक्षुओ द्वारा निबंध लेखन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पल्लवी वर्मा  ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान दीनदयाल कनौजिया रहे तृतीय स्थान रोहित गुप्ता ने हासिल किया।         महाविद्यालय के डीएलएड विभाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य बृजपाल राठौर ने कहा की एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने में यातायात की साधनों का विशेष महत्व है इन यातायात के साधनों ने हमारे जीवन को बहुत ही सुगम बना दिया है वर्तमान में यही यातायात के साधन कुछ  सावधानियों के कारण दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं जिसका मुख्य कारण याताय...

ट्रांसफर प्रक्रिया बंद होने के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

Image
लखनऊ- माध्यमिक शिक्षकों के ट्रांसफर विगत तीन सालों से बंद होने के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर घेराव किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारी दोहरा मापदंड अपना रहे है। ये दोहरा मापदंड शिक्षकों के भविष्य पर कुठाराघात करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन सालों से बंद पड़ी ट्रांसफर प्रक्रिया को दोबारा चालू नही किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन को गति देकर बड़ा रूप दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपने खास शिक्षकों और रसूख वाले शिक्षकों का गुपचुप तरीके से ट्रांसफर कर रहे है वही जब अन्य शिक्षक ट्रांसफर की बात कहते है तो जवाब दिया जाता है कि ट्रांसफर प्रक्रिया बंद पड़ी हुई है। अधिकारियों के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ संघ बहुत जल्द बड़ा कदम उठाएगा। धरने में मुख्य रूप से उपेंद्र वर्मा, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उग्रसेन, सोहन लाल वर्मा, सुधाकर ज्ञानार्थी, संतराम बौद्ध, सुनील सिंह, वृजेंद्र वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं सुपर कॉलोनी (मिश्रीपुर) के लोग

Image
( यूपी की राजधानी लखनऊ के मिश्रीपुर इलाके की सुपर कालोनी में चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है! यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलतीं! कॉलोनी में बारिश के पानी के निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है! ) लखनऊ : NKB NEWS :- राजधानी के मिश्रीपुर इलाके की सुपर कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से मूलभूत सेवाओं से वंचित हैं! यहां के निवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से हम लोग यहां रह रहे हैं, लेकिन विकास के नाम पर कॉलोनी में कोई भी कार्य नहीं हुआ! यहां न तो कोई रोड बनी और न पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण हुआ है! सुपर कलोनी में रहने वाले जावेद अधिवक्ता, आसिम, डा एस अज़ीज़, एहसन, सिकन्दर बाबू समेत दर्जनो लोगो की यही शिकायत है कि शिकायत करने के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारी आश्वासन के अलावा कुछ नही करते हैं! इन लोगो का कहना है कि बारिश के मौसम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! आलम यह है कि यहां बारिश के मौसम में पानी की निकासी के लिए नालियां न होने के कारण रोड पर पानी कई-कई दिनों तक भरा रहता है! गंदा पानी भरने की वजह से पूरे इलाके में बदबू आती है!...