Posts

Showing posts from April, 2022

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का जून माह में होगा लोकार्पण, 94 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य हुआ सम्पन्न

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा यह बताया गया बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का जून माह में लोकार्पण कराया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है साथ ही मई माह में विशेष तेजी लाकर 20 जून तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के 04 में 03 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है साथ ही एक्सप्रेसवे पर बिजली का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है! बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के 19 में से 14 फ्लाई ओवर्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है बाकी का निर्माण कार्य तीव्र गति से हो रहा है! उन्होंने बताया कि यमुना नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है साथ ही बेतवा नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और केन नदी पर बन रहे पुल का निर्माण भी अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा! इस एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है! बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का जून माह में होग...

भाषा विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो एनबी सिंह ने सम्भाला चार्ज

Image
लखनऊ : NKB NEWS :- ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया! प्रो सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के आचार्य हैं! पूर्व में प्रो सिंह एचबीटीयू कानपुर के कुलपति रह चुके हैं! साथ ही प्रो सिंह एकेटीयू के डायरेक्टर इनोवेशन और आरईसी कन्नौज के निदेशक भी रह चुके हैं! कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कुलपति प्रो सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाषा विश्वविद्यालय को माइनॉरिटी इंस्टिट्यूट के रूप में जाना जाता है एवं इस छवि को बदलने की आवश्यकता है! साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में आस पास के गांवों को जोड़कर इस छवि को बदलने का प्रयास किया जाएगा! उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए नई योजनाएं चलायी जाएंगी एवं जेंडर इक्विटी फंड का कार्यान्वयन किया जाएगा! प्रो सिंह ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालय से भाषा विश्वविद्यालय की फ़ीस काफ़ी कम है जिसका लाभ सभी विद्यार्थी उठा सकते हैं! उन्होंने यह भी कहा कि सोशल ...

एम कालेज परिसर में रोज़ा अफ्तार पार्टी में मांगी गयी भाईचारे व अमन-चैन की दुआ!

Image
 एम कालेज में हुआ रोज़ा अफ्तार ( डा एस अज़ीज़ की रिपोर्ट ) सीतापुर : NKB NEWS :- रमज़ान के पवित्र माह में रोज़ा इफ्तार का बड़ा महत्व माना जाता है! रोज़ा इफ्तार पर रोज़ेदार सहित अन्य लोग सभी गिले शिकवे को भुलाते हुए एक साथ भोजन ग्रहण करते है! एम कालेज में भव्य रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया गया! जिसमे क्षेत्र के अधिक संख्या में हिन्दू व मुस्लिमों ने शामिल होकर हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिसाल कायम कर आपसी मेल मोहब्बत का पैगाम दिए! अफ्तार मे रोज़ेदारों ने आपसी मिल्लत और अमन चैन रखने की दुआ मांगी!एम कालेज मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस अफ्तार पार्टी में रोज़ेदारो ने रोज़ा इफ्तार किया और मुल्क की खुशहाली और सलामती की दुआए मांगी!  एम कालेज के अध्यक्ष अनवारुल हक़ फरीदी ने कहा कि माहे रमजान में हर व्यक्ति को दूसरों की भलाई के लिए काम करना चाहिए, इसी में सबका भला छुपा होता!  इस मौके पर काज़ी निज़ामुद्दीन ऊर्फ़ भय्याजी ने जानकारी देते हुए बताया कि पैगंबरे इस्लाम उम्मत के दरमियान दो महत्वपूर्ण चीजें अपनाने की हिदायत कर गए हैं! एक कुरान और दूसरे दामने अहलेबैत, जो इन दोनों से अपने को जोड़े रखेगा वो जन्नत का ह...

हत्या के एक मामले में लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी औऱ तत्कालीन डीएम गौरीशंकर प्रियदर्शी सीबीआई जांच में दोषी पाए गये

Image
लखनऊ :- सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही शुरू करने की राज्य सरकार से सिफारिश की है! सीबीआई की जांच में सामने आया है कि जीएस प्रियदर्शी ने डीएम रहने के दौरान श्रवण साहू को सुरक्षा मुहैया कराने की फाइल को लटकाए रखा जबकि बाकी मामलों में वह फाइल पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते रहे! जब सीबीआई ने उनसे इस बारे में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके! तत्कालीन सीओ एलआईयू भी पाए गए दोषी सीबीआई ने इस मामले में तत्कालीन सीओ एलआईयू एके सिंह को भी दोषी पाया है! उन पर आरोप है कि उन्होंने श्रवण साहू के बेटे की हत्या के बाद उन पर भी जान का खतरा होने के बावजूद सुरक्षा देने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए और फाइल को लटकाए रखा! जब सीबीआई ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया था! अधिकारियों की इस लापरवाही की वजह से अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ पैरवी कर रहे श्रवण साहू को भी बदमाशों ने उनकी दुकान में घुसकर गोलियों से भून दिया!  मालूम हो कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई श्रवण साहू हत्याकांड की जांच कर रही है! सीबीआई श्रवण साहू की हत्या के मामले में भी...

यूपी में अब तक 53942 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- योगी सरकार द्वारा लाउडस्पीकर को लेकर जारी फरमान के बाद उत्तर प्रदेश में कई जगहों से धार्मिक प्रतिष्ठानों से लोगों द्वारा स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतारने की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में अब तक 53942 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए हैं तथा 60295 की ध्वनि कम करा कर मानक के अनुसार करायी गई, यूपी पुलिस ने 1 मई सुबह 7 बजे तक का डाटा जारी किया! उन्होंने कहा कि आदेश जारी होने के बाद लोगों ने स्वेच्छा से मंदिरों और मस्जिद परिसर से लाउडस्पीकर हटाए हैं! लोगों ने आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना के साथ मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे हैं! ACS ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर सरकारी फरमान जारी होने के बाद धर्म गुरुओं ने आगे आकर अपील सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जिसका असर हुआ! वहीं ईद की नमाज को लेकर बोलते हुए ACS अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज जुमे की नमाज है और धर्म गुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया है. सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही है और धर्म गुरुओं के सहयोग से अब ईद के दिन भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाए...

अलविदा व ईद की नमाज़ ईदगाह व मस्जिद परिसर में ही पढ़ें नमाज़-एस0डी0एम0

Image
*आवागमन बाधित करके नमाज या कोई धार्मिक आयोजन करने की अनुमति नही* सण्डीला (हरदोई) अलविदा व ईदुल फितर की नमाज़ को लेकर कोतवाली परिसर में एस डी एम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।  एस0डी0एम0 देवेंद्र पाल सिंह ने बैठक मौजूद धर्म गुरुओं और ईदगाह,मस्जिदों के ज़िम्मेदारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन कराते हुए प्रदेश सरकार ने नगर व क्षेत्र में  कहीं पर अलविदा व ईदुल फ़ित्र की नमाज किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पढ़ने को मना किया है।ईदगाह व  मस्जिद परिसर में जितनी जगह है उसी में नमाज़ पढ़ने की अनुमति है। इस बार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों में ही नमाज पढ़ने की अनुमति दी है। किसी सार्वजनिक स्थान जैसे सड़क आदि पर आवागमन बाधित करके नमाज या कोई धार्मिक आयोजन करने की अनुमति नही है। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन जैसे मीलाद, जलसा, जागरण , भागवत कथा, जुलूस आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। कोई भी धार्मिक आयोजन बिना प्रशासनिक अनुमति के सर्वाधिक स्थान पर नहीं किया जा सकता है। वह भी समय व संख्या निर्धारित करके आयोजन होगा।जो कोई...

7 बच्चो की माँ, अपने बेटे की उम्र के आशिक़ के साथ हुई फ़रार

Image
( 35 साल पुरानी शादी को दगा देकर अपने बेटे की उम्र के आशिक संग फरार हो गई ) छतरपुर (मध्यप्रदेश):- NKB NEWS :- कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती यह जब भी जिस से भी होता है बेपनाह होता है! इसमें पड़ने वाला अपना सबकुछ अच्छा-बुरा भूल जाता है! ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया है! जहां 7 बच्चों की मां को उम्र के इस पड़ाव में इश्क हो गया कि वह अपने आशिक के साथ पति और बच्चों को छोड़ कर भाग गई! मामला छतरपुर जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के पिपोरकला गांव का है! जहां शुक्ला पुरवा में रहने वाली कमला यादव अपने आशिक रामकिशोर शुक्ला के साथ भाग गई! वह अपने साथ छोटी बच्ची को ले गई जबकि और बाकी बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ कर भाग गई! जहां बीते 10 दिनों से पति थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई भी सुनने बाला नहीं है! बड़ी बेटी के अनुसार उसकी मां अपने साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड और 65 हजार रुपए ले गई!  एक 50 साल की 7 बच्चो की माँ जिसकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, अपनी 35 साल पुरानी शादी को दगा देकर अपने बेटे की उम्र के आशिक संग फरार हो गई! मामले की जानकारी तब जमाने को हुई जब फरार मह...

लापरवाही, भ्रष्टाचार व मरीजों के साथ बदसलूकी करने का अड्डा बना सीएचसी सिधौली।

Image
लापरवाही, भ्रष्टाचार व मरीजों के साथ बदसलूकी करने का अड्डा बना  सीएचसी सिधौली।  (चन्द्रशेखर प्रजापति की रिपोर्ट) सिधौली (सीतापुर) ।। लापरवाही, भ्रष्टाचार व मरीजों के साथ बदसलूकी करने का अड्डा बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली  सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के कारण चर्चा का विषय बना अस्पताल, सीएचसी सिधौली का महिला अस्पताल बिजली जाने के बाद अंधेरे में डूब जाती है भीषण गर्मी और मच्छरों से बचने केलिए महिला प्रसूताओं को अस्पताल की फर्श पर नवजात शिशुओं के साथ लेट रात काटनी पड़ रही है अस्पताल में सभी जरूरी सुबिधाये होने के बाद भी मरीजो को सुविधाएं क्यों नही मिल पा रही है लोगो का कहना है कि काश जिस प्रकार उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर रहे है एक बार सीएचसी सिधौली का भी निरीक्षण कर तो बड़े बड़े जिम्मेदारों को पोल खुल जाएगी          और आपके घर में कोई नया मेहमान आने वाला है और आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में डिलीवरी करवाना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए आप चाहते हैं कि आप के मरीज की सलामती रहे तो मरीज...

IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को यूपी सरकार ने किया सस्पेंड

Image
लखनऊ : NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन में हैं! इसी कड़ी में बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह पर योगी सरकार की गाज गिरी है! प्रशासन का कहना है कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के लिए उन्हें सस्पेंड किया गया है! अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं! 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को यूपी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है! वह अक्टूबर से आधिकारिक छुट्टी के बिना छुट्टी पर हैं! यूपी सरकार द्वारा जारी पत्र में ये कहा गया है कि अलंकृता सिंह ड्यूटी के दौरान उपस्थित नहीं थीं और बिना शासन की स्वीकृति के वह विदेश चली गईं! यूपी सरकार की तरफ से आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है! उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है! आरोप है कि वे बिना बताए विदेश में छुट्टी मनाने चली गई थीं! चुनाव ड्यूटी में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था! आईपीएस अफ़सर अलंकृता सिह वहीं अधिकारी हैं जो महीनों से लापता चल रही थीं! 19 अक्टूबर से लगातार छुट्टी पर चल रहीं अलंकृता के खिलाफ अब ये एक्शन लिया गया है! इस म...

एक तरफा प्‍यार में 'बेरहम हत्‍यारा' बना सिरफिरा

Image
*सड़क पर 3 कत्‍ल के बाद करता रहा पुलिस का इंतजार* गोरखपुर :NKB NEWS :- एकतरफा प्रेम में एक सिरफिरे आशिक ने पति-पत्नी और बेटी की जान ले ली। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। खोराबार थाने में पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद वह आस-पास ही घूम रहा था और पुलिस के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस के आने के बाद वह खुद सामने आ गया है और हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आलोक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ हत्या की घटना से पूरे गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन फोर्स लगाई गई है। *दरअसल, आलोक अपने ननिहाल में करीब दस साल से रहता था।* पिछले एक साल से वह गामा की बेटी को परेशान कर रहा था। कुछ दिन तक तो युवती ने घरवालों से इसकी जानाकरी नहीं दी थी बाद में जब आलोक ने पीछा नहीं छोड़ा और वह तंग आ गई तो उसने पिता व अन्य से आलोक की करतूत बताई थी। गामा ने आलोक के मामा से उसकी शिकायत की थी जिसके बाद मामा ने आलोक को अपने घर से हटा दिया था। हालांकि उसके बाद भी उसने पीछा नहीं छोड़ा व संतकबीरनगर से आकर वह पर...

अमिताभ ठाकुर ने अपने घर पर लगाई नई नेम प्लेट, लिखा- जबरिया जेल!

Image
( जबरिया लिखकर लगाया प्रश्नवाचक चिह्न, कहा- भविष्य में जो होगा, उसे लिख देंगे ) ( यूपी कैडर के पूूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अपने आवास पर नई नेम प्लेट लगाई है! इसमें जबरिया जेल भी लिखा है! ) लखनऊ : NKB NEWS :- भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर व्यवस्था से सवाल हो या किसी घटना में पुलिसिया कार्रवाई, अक्सर चर्चा में रहते हैं! अमिताभ ठाकुर फिर से चर्चा में आ गए हैं! जेल से बाहर आने के बाद अमिताभ ठाकुर ने अपने घर पर फिर से नई नेम प्लेट लगाई है! इस नेम प्लेट पर अमिताभ ठाकुर ने 'जबरिया जेल' भी जोड़ दिया है१ घर पर लगी नई नेम प्लेट के साथ अमिताभ ठाकुर की फोटो सामने आई है! गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी के सुप्रीम कोर्ट के गेट पर आत्मदाह करने के मामले में अमिताभ ठाकुर का नाम आया था! लखनऊ पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को जेल भेज दिया था! अमिताभ ठाकुर को हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी थी! जमानत मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर मार्च महीने में ही जेल से बाहर आए...

योगी शब्द का प्रयोग करने वाली मांग की दाखिल याचिक को इलाहबाद उच्च न्यायलय ने किया खारिज

Image
प्रयागराज :NKB NEWS :- इलाहबाद हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधी एक याचिका दायर की गई थी! याचिका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने नाम के साथ योगी शब्द का प्रयोग करने से रोक लगाने की मांग की गई थी! मामले में दाखिल याचिक को सोमवार को इलाहबाद उच्च न्यायलय ने याची पर हर्जाना लगाते हुए सिरे से खारिज कर दिया! दरअसल, याचिका में कहा गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 2004, 2009 और 2014 के चुनावों के बाद आदित्यनाथ नाम से शपथ ग्रहण किया था! इसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे योगी शब्द उसी तरह जोड़ दिया जैसे कई नामों के पहले डॉक्टर और इंजिनियर जोड़ दिया जाता है! यह याचिका मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल एवं न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत की गई थी! इस याचिका को इलाहबाद हाईकोर्ट की दो जजों की पीठ ने ना केवल खारिज कर दिया बल्कि हर्जाने के रूप में याची से 1 लाख रुपए वसूलने का भी आदेश दे दिया!  याचिकाकर्ता को सीएम के नाम में योगी शब्द को लेकर आपत्ति थी, जिसे कोर्ट ने खारिज किया और याची को 45 दिनों के भीतर 1 लाख रुपए का हर्जाना भरने का आदेश दिया! को...

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की मध्यांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम के विद्युत व्यवस्था की समीक्षा

Image
लखनऊ :- एनकेबी न्यूज़ :- उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश , बिना बिलिंग एवं मीटरिंग के कोई भी उपभोक्ता न हो! शत-प्रतिशत बिलिंग के लिए की जाय आवश्यक कार्यवाई, गांव में बिजली का बिल जमा करने की व्यवस्था कराई जाए, बड़े बकायेदारों से बिजली बिल की वसूली के साथ कि जाए कठोर कार्यवाई, बड़े शहरों को बिजली तारों के मकड़जाल/जंजाल की व्यवस्था से शीघ्र मुक्त मिलेगी, कम बिलिंग पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गयी और एक सप्ताह के भीतर बिलिंग में सुधार के निर्देश! उपभोक्ताओं को गलत बिल देने के लिए सम्बंधित कम्पनी और मीटर रीडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश, ऊर्जा मंत्री ने बकायेदारों से बिजली बिल समय से जमा करने की अपील की हैं!!

योगी सरकार ने एक महीने में लिए 40 मुख्य फैसले

Image
( योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सीएम बने आज एक महीना पूरा हो गया! इस एक महीने में योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से काम किया है उसने विरोधियों को चुप करा दिया है! ) लखनऊ :NKB NEWS :- पिछले तीस दिनों में योगी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जो एक सीएम और नेता के तौर पर आदित्यनाथ की अलग पहचान बनाते हैं। फैसला नंबर 1 -  योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला, मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया, 15 करोड़ लोगों को राशन आगे भी मिलता रहेगा। फैसला नंबर 2 - योगी सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्धता कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने के निर्देश। फैसला नंबर 3 - दो वर्ष के अंदर 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश लक्ष्य के साथ फिर होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, 100 दिन में तीसरी  ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी, औद्योगिक निवेश की बढ़ावा देने के लिए बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में यूपी सरकार। फैसल नंबर 4 - भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में डीएम...

एडीओ पंचायत रामपाल वर्मा को बदनाम करने की रची जा रही साजिश।

Image
भ्रष्टाचार की जांच करने गये एडीओ पंचायत रामपाल वर्मा को फॅंसाने की हो रही साजिश।  सीतापुर :( चन्द्रशेखर प्रजापति ) :- अधिकारी की जांच से भयभीत होकर उसे बदनाम करने का मामला जनपद सीतापुर के विकासखंड परसेंडी से प्रकाश में आ रहा है । इस संस्कृत से अधिकारियों की कार्य संस्कृत भी प्रभावित हो सकती है। बताते चलें विकासखंड परसेंडी के एडीओ पंचायत रामपाल वर्मा एक ईमानदार, कर्मठ और अनुशासन प्रिय अधिकारियों की सूची में शामिल है। सीतापुर जनपद में आए कई जिलाधिकारियों ने इनकी कार्यशैली की सराहना की है  अभी कुछ दिन पहले अपने दायित्वों का क्रियान्वयन करने के वास्ते एक जांच करने गए थे जहां पर ढेर सारी खामियां मिली जिससे नाराज होकर संबंधित प्रतिनिधियों को डांट फटकार लगाई थी और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सुचारू क्रियान्वयन करने की सख्त हिदायत भी दी थी  और यह भी निर्देश दिया था अबकी बार यदि शिथिलता पाई गई तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इन्हीं सब बातों से नाराज होकर संबंधित प्रतिनिधियों ने एक साजिश के तहत ईमानदार एडीओ पंचायत रामपाल वर्मा को बदनाम करने प्रयास कर रहे हैं। वही विका...

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विगत 05 वर्ष में उत्तर प्रदेश का हर गांव नगर, मजरा बिजली से रोशन हुआ है - योगी आदित्यनाथ

Image
( ऊर्जा विभाग को मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देश )  लखनऊ :NKB NEWS :- कुछ दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति न होने की शिकायतें मिल रही हैं! बैठक में ऊर्जा विभाग व पॉवर कॉर्पोरेशन यह सुनिश्चित करे कि पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुरूप सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति हो! इसके लिए जो भी व्यवस्था करनी जरूरी हो, अविलंब की जाएं! व्यापक जनहित के इस विषय में यू पी पी सी एल की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी! प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विगत 05 वर्ष में उत्तर प्रदेश का हर गांव नगर, मजरा बिजली से रोशन हुआ है। निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है! पूरे प्रदेश में 24×7 आबाधित बिजली आपूर्ति के लिए संकल्पित हैं! नगरों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की कार्यवाही में तेजी अपेक्षित है! जिन घरों में अब भी बिजली कनेक्शन नहीं है उन्हें पात्रता के अनुसार सौभाग्य योजना अंतर्गत कनेक्शन दिया जाए। प्रदेश में हर गांव-हर घर बिजली का उजियारा होना चाहिए। ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत है! बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है। बिजली का उपभोग करन...

रोज़ा अफ़्तार में शिवपाल सिंह यादव और धर्म गुरुओं ने की शिरक़त

Image
( देश में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ - मुर्तुजा अली ) लखनऊ :NKB NEWS :-  अज़हर अली इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ की जानिब से अफ़्तार पार्टी में शहर के धर्म गुरुओं व राजनेताओं सहित अनेक लोगों ने रोज़ा अफ़्तार कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी! अफ़्तार पार्टी की ख़ास बात यह रही कि अनेक हिन्दू भाइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया!         असर की नमाज़ के बाद हज़रत मौलाना कफ़ील अशरफ़ साहब ने रोज़ा की फ़ज़ीलत का विस्तार से बयान किया और बताया कि इस महीने में एक रात ऐसी है जो हज़ार महीनों से बेहतर है इस रात बंदे को चाहिये कि ख़ूब इबादत और दुआयें मांगे, बयान की समाप्ति पर पूरी इंसानियत के साथ देश में अमन चैन की दुआ की गयी! मस्जिद के सदर जनाब ख़ालिद इस्लाम ने मौलाना को शाल उढ़ाकर स्वागत किया, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के अफ़्तार पार्टी में पहुंचने पर मस्जिद के सेक्रेटरी जनाब मुर्तज़ा अली ने पूरे लशकर के साथ शाल उढ़ाकर  स्वागत किया जिसमें शेख़ अफ़ज़ाल अहमद, जिला अध्यक्ष रंजीत  सिंह नीरज श्रीवास्तव रेयाज ...

लखीमपुर खीरी कांड- मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर

Image
लखीमपुर खीरी :NKB NEWS :- सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को पिछले हफ्ते में सरेंडर करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट जमानत पर आदेश देते समय पीड़ित पक्ष को नहीं सुना!  आशीष मिश्रा की ज़मानत रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि हाई कोर्ट ने ज़मानत पर आदेश देते समय ग़ैर ज़रूरी चीज़ो पर ध्यान दिया, अहम सबूतों को नजरअंदाज किया, केस की मेरिट पर गौर किया, बेल पर सुनवाई में इसकी जरूरत नहीं थी, हाई कोर्ट ने जमानत देने में जल्दबाज़ी किया।सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि आशीष मिश्रा को 26 अप्रैल से पहले सरेंडर करना होगा। दो महीने पहले कोर्ट का फैसला आशीष मिश्रा के पक्ष में था, लेकिन अब दो महीने बाद अचानक से सीन बदल गया है!  सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से आशीष मिश्रा जमानत पर दोबारा सुनवाई करने को कहा सुप्रीम कोर्ट ने कहा हाई कोर्ट मामले में तेजी से सुनवाई करे और 3 महीने में फैसला सुनाने की कोशिश करें! पक्षकारों की तरफ से वकील दुष्यंत दवे ने आग्रह किया कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट कहा कि इस बार किसी अन्य पीड़ित के सामने...

संकुल धरैंचा की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय ढेंधुराई में हुई सम्पन्न

Image
( हमें अपना कार्य अपना कर्तव्य समझ कर करना चाहिए फल के लिए नहीं:-अनुपम दीक्षित ए आर पी )  खैराबाद (सीतापुर) :NKB NEWS :- संकुल धरैंचा के शिक्षकों की माह अप्रैल की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय ढेंधुराई में किया गया जिसमें संकुल धरैंचा के सभी 23 स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहे बैठक अपने निर्धारित समय पर द्वीप प्रज्ज्वलित  करके अनुपम दीक्षित, अंजू राजवंशी,अर्चना त्रिपाठी, अमृता मिश्रा तथा जसविंदर कौर एवं अंजली पाण्डेय के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मालार्पण करके आरम्भ किया गया  सर्व प्रथम सभा संचालक एवं संकुल शिक्षक काज़िम हुसैन ने क़ुरआन की आयतों को पढ़ा तत्पश्चात भारतीय परम्परा के अनुसार विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात प्रार्थना हुई और सभी का परिचय प्राप्त किया गया!  इसके पश्चात गत माह की बैठक पर चर्चा की गई इसके बाद आज की 09 बिन्दुवीय एजेन्डा पर विदुवार संकुल शिक्षकअमृता मिश्रा,अर्चना त्रिपाठी,अंजू राजवंशी ,मोहित पांडेय एवं काज़िम हुसैन ने विस्तार से चर्चा की इस सत्र के समापन के बाद आए शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किये जाने...

न्यूज एंकर अमन चोपड़ा के ख़िलाफ़ FIR, धार्मिक उन्माद फैलाने का लगा आरोप

Image
( राजस्थान के अलवर में एक मंदिर तोड़े जाने के मामले में उन्होंने बेहद शर्मनाक शो किया! उन्होंने बहुसंख्यकों को भड़काने की नियत से यह तर्क दिया की अलवर की कार्रवाई जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई का बदला है! ) नई दिल्ली :NKB NEWS :- अमन चोपड़ा अपने शो "देश नहीं झुकने दूंगा" में लगातार अल्पसंख्यकों के खिलाफ जहर उगलते हैं जिससे देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका रहती है! जहांगीरपुरी हिंसा मामले में भी उन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों को तार-तार किया! हद तो तब हो गई जब राजस्थान के अलवर में एक मंदिर तोड़े जाने के मामले में उन्होंने बेहद शर्मनाक शो किया! उन्होंने बहुसंख्यकों को भड़काने की नियत से यह तर्क दिया की अलवर की कार्रवाई जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई का बदला है!  प्रोपेगैंडा जर्नलिस्ट अमन चोपड़ा तमाम आलोचनाओं के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं! न्यूज 18 के एंकर चोपड़ा द्वारा तथ्यों को तोड़-मरोड़कर गलत तरीके से पेश करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है! हालांकि, राजस्थान पुलिस अब चोपड़ा के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है! कांग्रेस शासित राजस्थान में चोपड़ा के खिलाफ ...

पत्रकारों की मांग पर DGP ने पत्रकार प्रकरण की जाँच आईजी को सौंपी!

Image
( डीजीपी ने शिकायत को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा! ) कानपुर :NKB NEWS :- "पत्रकार प्रकरण" - कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री मुकुल गोयल के समक्ष जोरदारी से उठाया!  पत्रकार के साथ पुलिस की बेचा घिनोनी हरकत से डीजीपी को अवगत कराते हुए अविलंब सख्त कार्यवाही की मांग की क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी और सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा ये घटना मध्यप्रदेश के घटना से आगे जाकर पुनरावृत्ति होना बेहद आपत्तिजनक है घटना में दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की जिसपर डीजीपी श्री गोयल ने कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की इस शिकायत को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा और उन्होंने तत्काल घटना की पूरे मामले की जाँच कानपुर रेंज के आईजी प्रशान्त कुमार को सौंप दी और जाँच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है! गौरतलब है कि 19 अप्रैल को रात्रि में महराजपुर थाना पुलिस द्वारा कानपुर नगर निवासी व उत्तर प्रद...

सुंदर पत्नी युवक के लिए बनी मुसीबत, युवक पहुंचा थाने

Image
  छतरपुर :- आमतौर पर लड़के पढ़ी-लिखी और सुंदर पत्नी चाहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर में सुंदर पत्नी युवक के लिए मुसीबत बन गई है। युवक का दावा है कि उसकी पत्नी ज्यादा सुंदर है और वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। इस बात को लेकर युवक ने पुलिस में आवेदन दिया है। बांदा जिले के मटोंध गांव के रहने वाले नंदूपाल पिता राममिलन पाल की शादी छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के एक गांव नगरौली में रहने वाली रीनापाल पिता भैयापाल के साथ हुई थी। शादी 30 अप्रैल 2021 को हुई थी। युवक का कहना है कि शादी में पत्नी को यथासंभव जेवरात भी चढ़ाए थे। उसका कहना है कि पत्नी केवल तीन दिन उसके साथ रहने के बाद चली गई और अब उसके साथ नहीं रहना चाहती। युवक का कहना है कि वह अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल भी गया था। लेकिन वहां पर ससुराल के लोगों ने उसे कमरे में बंद करके मारा। इस दौरान न तो उसकी पत्नी उसे देखने ही आई और न ही उसके साथ जाने को तैयार हुई। घटना के बाद फरियादी नंदूपाल लवकुशनगर थाने गया। लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह छतरपुर एसपी ऑफिस में अपनी आपबीती सुनाने और ससुरालवालों पर कार्यवाही क...

आप दोस्त तो चुन सकते हैं लेकिन अपने लिए रिश्तेदार नहीं!

Image
( झूठी दुनिया के झूठे फ़साने हैं, लोग भी झूठे और झूठा ज़माना हैं, धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहाँ, हर तरफ भीड़ हैं लेकिन अफसोस सब बेगाने हैं! ) ( डा एस अज़ीज़ की क़लम से ) ( आप आपने दोस्त तो चुन सकते हैं लेकिन अपने रिश्तेदार नहीं! जहां कुछ रिश्तेदार बुरे वक्त में मजबूत ढाल की तरह आपके साथ खड़े रहते हैं, तो वहीं कइयों काफी हद तक मतलबी होते हैं! ) कुछ लोगों को आदत पड़ जाती है कि कोई फोन पर हाल चाल पूछने के बाद भी वह आपसे बार-बार 'और बताओ', 'और सुनाओ' पूछते ही रहेंगे!ऐसे रिश्तेदार आपसे सिर्फ़ मतलबी होने का संकेत दे रहे हैं! आप आपने दोस्त तो चुन सकते हैं लेकिन अपने रिश्तेदार नहीं! जहां कुछ रिश्तेदार बुरे वक्त में मजबूत ढाल की तरह आपके साथ खड़े रहते हैं, तो वहीं कइयों काफी हद तक मतलबी होते हैं! दरअसल, ऐसे लोगों का काम जरूरत से ज्यादा दूसरों की लाइफ में ताक-झांक करना ही होता है, जो कभी-कभार हम सभी के लिए परेशानी का सबब बन जाता है! आप ऐसे परिचितों से दुखी ही हो सकते हैं लेकिन आपके पास उनसे निपटने का कोई दूसरा तरीका नहीं होता!यहां तक भी सब ठीक है! लेकिन ऐसे रिश्तेदारों का क्या करेंगे, जिन...