Posts

Showing posts from November, 2022

दुनिया में सबसे ज्यादा किस धर्म के लोग है!

Image
  दुनिया में 10 में से 8 लोग किसी न किसी धर्म को मानते है! ऐसे में दुनिया की कुल आबादी 7.7 अरब में कौन किस धर्म को मानता है यह आप भी जानना चाहते होंगे!   दुनिया में ऐसे भी लोग है जो किसी भी धर्म को फॉलो नहीं करते यानी नास्तिक, ऐसे लोगों की संख्या भी दुनिया में बहुत ज्यादा है! साथ ही आज आप यह भी जान लेंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा धर्म कौन सा है! वैसे तो विश्व में कई धर्म पाए जाते है, लेकिन इनमे कुछ खास धर्म है जिनकी आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा बढ़ती जा रही है! इनमे ईसाई, मुस्लिम और हिंदू धर्म प्रमुख है! दुनिया के हर देश में मनुष्य किसी न किसी एक धर्म का पालन जरूर करता है! लेकिन केवल भारत की एकमात्र ऐसा देश है जहां सबसे अधिक धर्म के लोग पाए जाते है!  1) ईसाई धर्म :- दुनिया का सबसे बड़ा धर्म ईसाई धर्म है! क्योंकि 7.7 अरब की आबादी ने ईसाई धर्म की कुल आबादी 2.2 अरब है! यानी विश्व की जनसंख्या के 31.5 प्रतिशत ईसाई धर्म के अनुयाई है। सबसे ज्यादा ईसाई आबादी अमेरिका में पाई जाती है। हालाकि यह धर्म विश्व के हर देश में पाया जाता है! 2) इस्लाम धर्म :- इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा स...

पयामे इन्सानियत फोरम के बैनर तले मनाया गया मानवता पर्व

Image
हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी विषयक हुई शानदार संगोष्ठी  नामचीन विद्वानों ने की मानवता की वकालत सिधौली ( सीतापुर ) :NKB NEWS :- आज हिंसा और टकराव का दानव हमारे सामने मुंह खोले हैं। साम्प्रदायिकता फन उठाये खड़ी हुई है, जिसने हमारे सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। इस खतरे को रोकने व देश की मुश्तरका संस्कृति को बचाये रखने के लिए संतो, मौलानाओं, लेखकों, दार्शनिकों को एकजुट होकर प्रेम का दीप प्रज्ज्वलित किये जाने की आवश्यकता है।  यह बात ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की तरफ से रविवार को ग्राम गड़िया हसनपुर में आयोजित ”हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी” विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ0 उमंग खन्ना ने कही।   मुख्य अतिथि ने कहा कि पयामे इंसानियत फोरम अपने उल्लेखनीय कार्यों के चलते मेरे दिल में बसता है। समाज के लिए जो जिम्मेदारी है उसे आप सब निर्वाह कर रहे हैं। यह संगठन धर्म तथा संप्रदाय में भेदभाव किये बिना समाज के उत्पीड़ित, पिछड़े निर्धन एवं व्याकुल जनों से सम्पर्क स्थापित कर यथासंभव उन्हें सहायता देता है। गोष्ठी का आधार वक्तव्य देते हुए मुफ्ती जुबैर नदवी ने गोष्ठी क...

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 'राष्ट्रीय सेवा योजना' द्वारा 'संविधान दिवस' पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ!

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- संविधान दिवस पर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संविधान दिवस पर  कार्यक्रम एव व्याख्यान का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने  एव संविधान दिवस पर व्याख्यान देने का अवसर मिला, कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी माता को जल अभिषेक कर शुरू हुआ! इस अवसर विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति ,आई क्यू ए सी के निदेशक एव राष्ट्रीय सेवा योजना के निदेशक  उपस्थित रहे!!

किसी ने गीता तो किसी ने कुरान लिख डाला, जिसे रोका जाता था स्कूल जाने से उसी ने संविधान लिख डाला!

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्या अंशु केडिया के निर्देशन में ऑनलाइन माध्यम से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया! इस संगोष्ठी का आयोजन खुनखुन जी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज चौक लखनऊ व गवर्नमेंट वी. वाई. पी. जी. ऑटोनोमस कॉलेज दुर्ग, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया!  संगोष्ठी के प्रथम सत्र की अध्यक्षता राजनीति शास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश दीक्षित द्वारा की गई! प्रो. दीक्षित ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ओजस्वी व तथ्यपरक व्याख्यान द्वारा सभी को लाभांवित् किया! प्रो. रमेश दीक्षित ने अपने व्याख्यान में संविधान में वर्णित महिला व दलित स्वतंत्रता व समानता पर प्रकाश डाला! अपने व्याख्यान मे प्रो. दीक्षित ने कहा कि संविधान ने हमें प्रजा से नागरिक बनाया!  हमारी संगोष्ठी की मुख्य वक्ता विधि संकाय, पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर मे सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रिया राव थी! डॉ राव ने अपने व्याख्यान के माध्यम से संविधान की प्रस्तावना व उसके अर्थ पर व्यापक प्रकाश डाला, डॉ त्रिपुरेश पाठक जो गवर्नमेंट विवेकानंद...

पत्रकारिता समाज में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है- चाँद फरीदी, पत्रकार

Image
( प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है! ) लखनऊ :- सविधान दिवस पर "आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन" उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा सविधान दिवस पर पत्रकार हित मे आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान करता हैं! पत्रकार चाँद फरीदी प्रदेश अध्यक्ष 'आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन' (आईरा) उत्तर प्रदेश ने कहा कि सविधान दिवस पर हम उन पत्रकारों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने सच्चाई को सामने लाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दी! प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है! उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में जो एकता भावना है वो किसी भी राज्य में पत्रकारों के भीतर नहीं है बिना संगठन मे रहने वाले पत्रकारो की भी सेवा उत्तर प्रदेश के पत्रकार करते है! सभी के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं! उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सभी पत्रकार एवं संगठन एक जुट होकर कार्य करे, पत्रकार सुरक्षा कानून व अन्य पत्रकार हित के सवालों पर सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर आवाज बुलंद करने की आवयश्कता है! पत्रकार काफी ताकतवर होते हैं! ताकत क...

बेटी को गोद में लेकर मां का रैंप वॉक, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हाल!

Image
मां अगर अपने बच्चे को गोद में लेकर मजदूरी कर सकती है, खाना बना सकती है तो रैंप पे क्यों नहीं चल सकती है, किस्सा झारखण्ड का है! ये अलीशा गौतम उरांव हैं, अलीशा एक मॉडल, एक एथलीट, एक कुक और जो सबसे महत्वपूर्ण है वो यह कि अलीशा एक मां भी है! अब अलीशा की चर्चा जोरों से चारो तरफ हो रही है! अलीशा जब अपनी 10 महीने की बेटी नायरा के साथ नेटिव जतरा आदिवासी फैशन शो में उतरीं तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा! अलीशा को उसके नाटे होने और काले रंग के लिए बचपन से ताने सुनने पड़े हैं! स्कूल में भी उसकी सहेलियां उनसे बात तक नहीं करती थी! ऐसी कई घटनाओं का जिक्र अलीशा करती हैं और मुस्कुराते हुए रैंप पर वॉक करती हुए आगे बढ़ जाती है! ये बेहद प्रेरणादायक है, इनसे सीखना चाहिए!! Copyed- NikhileshMishra

काबे का 'अल हजर अल असवद' को चूमने का मौका

Image
( 17 दिन का उमरा करे मात्र 90 हज़ार रुपये में, सीमित सीट, सीमित बुकिंग! ) लखनऊ :NKB NEWS :- सऊदी अरब के काबा और मदीना शरीफ जाने की तमन्ना हर मुस्लिम की होती है! हज में करीब साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च होता है जबकि उमरा पर जाने के लिए नब्बे हजार में ख़ास मौक़े का फ़ायदा उठाया जा सकता हैं! "सुल्तान हज एन्ड उमरा सर्विसेज" के प्रोप्राइटर कुद्दस हाशमी ने NKB NEWS को बताया कि हज फ़र्ज़ (अनिवार्य) है! हज आर्थिक रूप से मजबूत लोग कर पाते है! हज अरबी महीने जिलहिज्जा में होता है! हज का सफर 45 दिन का होता है! वहीं उमरा करना फर्ज यानी अनिवार्य नहीं है बल्कि स्वैच्छिक है! उमरा के लिए समय की कोई बाध्यता नहीं है! उमरा कभी भी किया जा सकता है! उमरा तकरीबन दो घंटे के अंदर हो जाता है, हज औऱ उमरा दोनों में ही मक्का की यात्रा कर दुआ मांगी जाती है! हालांकि हज यात्रा साल के एक खास महीने में ही की जाती है, जबकि उमरा की यात्रा 12 महीने चलती रहती है! हज के मुकाबले उमरा करना काफी सस्ता औऱ आसान होता हैं! श्री हाशमी ने बताया कि उमरा के लिए भारत सरकार औऱ सऊदी अरब सरकार द्वारा मान्य गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य...

लखनऊ में कुत्ता काटने की शिकायते बढ़ी, नगर निगम बना लापरवाह

Image
 लखनऊ में प्रतिदिन 200 से ज्यादा लोगों पर कुत्ते कर रहे हैं हमला ( एक आंकड़े के मुताबिक, हर साल भारत में 20,000 लोगों की जान रेबीज के संक्रमण के कारण चली जाती है! ) ( लखनऊ में अमेरिकन पिटबुल, राटविलर, सिबेरियन, हुसकी, डाबरमैन, पिन्सचर तथा बाक्सर ब्रीड के कुत्तों को पालने का चलन बढ़ा हैं!)  लखनऊ :NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुत्तों के आतंक से बच्चे ही नहीं बड़े बूढ़े भी दहशत में है! शहर के तमाम इलाकों में लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने देते! राजधानी में रोजाना 200 से ज्यादा लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं! यह आंकड़े सरकारी अस्पतालों में लग रहे रैबीज के इंजेक्शन बता रहे हैं! इंजेक्शन लगवाने वालों में 30 प्रतिशत बच्चे हैं! लखनऊ में लगातार कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं! NKB NEWS रिपोर्ट के आधार पर यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि लखनऊ में आप इन क्षेत्रों से गुजरते समय आपको सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो आप पर डॉग अटैक हो सकता है! लखनऊ के ठाकुरगंज, राजाजीपुरम की एलडीए कॉलोनी, निशातगंज, कल्याणपुर, ख़ुर्रम नगर, गोमती नगर विस्तार, पी...

लखनऊ के पिकनिक स्पॉट रोड पर एक पत्रकार को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट रोड पर सोमवार देर रात स्कूटी सवार पत्रकार शाहिद को बदमाशों ने गोली मार दी!  राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसको गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया! जहां हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है! शाहिद को एक गोली सिर, दूसरी गर्दन और तीसरी सीने में लगी है! पुलिस ने पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका जताई है! रास्तेभर के CCTV खंगाल रही पुलिस, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट रोड पर वारदात हुई है! शाहिद दुकान के साथ एक निजी यूट्यूब चैनल के लिए रिपोर्टिंग का भी काम करता है! सोमवार देर रात किसी काम से चांदन गांव गया था! जहां से वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी! पुलिस टीम बदमाशों और घटना से जुड़े तथ्यों की खोजबीन के लिए खुर्रम नगर से लेकर चांदन गांव के बीच में लगे सभी CCTV कैमरे को खंगाल रही है! प्रभारी निरीक्षक इंदिरा नगर छत्रपाल सिंह के मुताबिक, फर्नीचर दुकानदार शाहिद (35) गाजीपुर के जुगौली में परिवार के साथ रहता है!!

एस आर ग्लोबल स्कूल मे ‘उड़ान-2022’ कार्यक्रम में छात्र कलाकारों की भव्य प्रस्तुति!

Image
( जीवन में कभी भी मेहनत व ईमानदारी का रास्ता न छोड़े -कौशल किशोर, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ) ( लगभग 45000 लोगों की मौजूदगी ने विद्यालय के सातवें वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2022’ का भरपूर आनन्द उठाया) लखनऊ :NKB NEWS :- एस आर ग्लोबल स्कूल, बख्शी का तालाब, लखनऊ के अपने प्रांगण में दिनांक 20.11.2022  को अपने सातवें वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2022’ का बड़ा ही भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ! ‘उड़ान-2022’ के इस भव्य कार्यक्रम में मंत्री कौशल किशोर (आवास एवं शहरी विकास कैबिनेट मंत्री,भारत सरकार ), मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ( कृषि निर्यात ), लक्ष्मी नारायण चौधरी (गन्ना विकास एवं चीनी मिल कैबिनेट मंत्री), संजय निषाद (कैबिनेट मंत्री मत्स्य), राकेश राठौर (राज्यमंत्री नगर विकास), मा०सुरेश राही (राज्यमंत्री कारागार), मयंकेश्वर शरण सिंह (राज्य मंत्री स्वस्थ्य एवं  शिशु  कल्याण ), रजनी तिवारी (राज्यमंत्री उच्च शिक्षा), कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार), प्रतिभा शुक्ला (राज्यमंत्री बाल पुष्टाहार), महेंद्र सिंह ( पूर्व जल शक्ति मंत्री), मा० मोहसिन राजा ( पूर्व अल्प्शंख्य्क कल्याण मंत्री)...

मिलान फाउंडेशन की एक अनोखी पहल, खेल के माध्यम से समानता का प्रण

Image
(चन्द्रशेखर की रिपोर्ट) सिधौली (सीतापुर):NKB NEWS :- तहसील क्षेत्र मिलान फाउंडेशन 2007 से किशोर किशोरियों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है!  मिलान फाउंडेशन के द्वारा एक अनोखी पहल शुरू हुई है जिसका नाम है उन्मुक्त अर्थात आजादी इसमें उन्होंने किशोर किशोरियों को खेल खेल के माध्यम से कुछ अलग सिखाने की ठानी है सिधौली ब्लाक में उन्होंने किशोर किशोरियों का समूह बनाकर उनको नई-नई चीजें सिखाते है! सिधौली ब्लाक के कई ऐसे गांव हैं जहां पर अच्छी सुविधाएं नहीं है वहां पर मिलान फाउंडेशन पहुंच कर बच्चों को आगे बढ़ाने का प्रयत्न कर रही है!  इसी के उपलक्ष में दिल्ली से प्रियंका मैम पूनम मैम शैलजा मैम बच्चों से मिलने के लिए गांव गांव में जाकर बच्चों से बातचीत की उनके मन की बात जानी और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इस उपलक्ष में अमित लवकुश अर्चना और मिलान फाउंडेशन के समस्त फैसिलिटेटर्स उपस्थित थे! बच्चों में काफी उत्साह था और बच्चों ने अपने-अपने कौशलों को भी व्यक्त किया!!

विश्व शौचालय दिवस पर खुन खुन गर्ल्स कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

Image
लखनऊ : NKB NEWS :-विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर खुन खुन जी गर्ल्स पी0 जी0 कॉलेज, चौक में प्राचार्या प्रो0 अंशु केडिया के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी माननीय मुकेश शर्मा थे! इस अवसर पर समाजसेवी व स्वाभिमान ज्योति दैनिक समाचार पत्र के संपादक अरुण कुमार श्रीवास्तव, वाटर ऐड इंडिया लखनऊ के समन्वयक डॉ शिशिर चंद्रा जी व शहर की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अल्का जैन अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं! महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा शौचालय निर्माण व उपयोग के विषय में जन जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़- नाटक प्रस्तुत किया गया! महाविद्यालय परिसर के अतिरिक्त विश्व विरासत सप्ताह को ध्यान में रखते हुए घंटा घर व बड़े इमामबाड़े के सामने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस संदेश को पहॅुचाया जा सके! महाविद्यालय में नुक्कड़- नाटक के पश्चात् मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा द्वारा नुक्कड़- नाटक में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया! मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को महिलाओं के लिए चला...

डिज़ाइनर लहंगा, 10 हज़ार का देख भड़की दुल्हन, तोड़ दी शादी!

Image
हलद्वानी :NKB NEWS :- शादी टूटने के कारण के तौर पर दहेज, दूल्हे का दुल्हन या फिर दुल्हन को दूल्हे का पंसद न करना सुना होगा, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि दुल्हन को लहंगा न पसंद आने की वजह से उसने शादी तोड़ दी! उत्तराखंड के हलद्वानी की है, जहां लड़की ने अपनी शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी क्योंकि उसे दूल्हे का लाया हुआ लहंगा पसंद नहीं आया! दूल्हे का कहना था कि उसने लखनऊ से 10 हज़ार का लहंगा दुल्हन के लिए मंगाया था, जो उसे पसंद नहीं आया! लड़की हल्द्वानी की तो लड़का अल्मोड़ा का रहने वाला है! दोनों की सगाई जून में हुई थी और इसी महीने शादी होनी थी! हालांकि इससे पहले ही डिज़ाइनर लहंगा न मिलने की वजह से लड़की ने शादी से इनकार कर दिया! दूल्हे का कहना था कि वो 10 हज़ार का लहंगा लेकर आया था, लेकिन दुल्हन को वो पसंद नहीं आया! हद तो तब हो गई, जब दुल्हन ने इतनी छोटी सी बात को लेकर शादी ही तोड़ दी! शादियों के सीज़न में एक से बढ़कर एक घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं! जहां लोग अपनी शादी में कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, फिर भी कई बार कुछ न कुछ बाकी ही बच जाता है! कभी मेहमान नहीं खुश रहते हैं तो कई बार ऐसा ह...

शिक्षा से बढ़ कर कोई दूसरा पुण्य काम हो नहीं सकता :- शोएब मियां, सज्जादानशीन

Image
( बाल दिवस के सन्दर्भ में आज मदरसा अल्लामा फ़ज़ले हक़ में आयोजित मेले के उदघाटन अवसर पर क़ारी इस्लाम ने भी फीता काट कर किया बच्चों का उत्साहवर्धन ) खैराबाद ( सीतापुर ) :NKB NEWS :- मदरसा अल्लामा फ़ज़ले हक़ खैराबादी मेमोरियल कालेज में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज  आयोजित बाल मेले का फीता काट कर संस्था अध्यक्ष एवं प्रबंधक नजमुल हसन शोएब मियां ने उदघाटन करते हुए बच्चों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से अधिक कोई भी पुनीत कार्य नहीं है हमे पूरी मेहनत और लगन से अपना कार्य करना चाहिए चाहे पढ़ने का हो या पढ़ाने का हो इसके बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के विषय मे विस्तार से बताया गया जबकि 14 नवम्बर को विद्यालय में समस्त कार्य सम्पन्न हो चुके थे परन्तु बाल मेले का आयोजन दो दिनों बाद किया गया! क़ारी इस्लाम अहमद आरफ़ी ने कहा कि वो दौलत है जो कभी भी इंसान को ग़रीब नहीं होने देती हमेशा उसमे वृद्धि ही होती है और उसको अमीर बनाती रहती है!  मदरसा के उप प्रधानाचार्य एहतिशाम आलम ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया जबकि संस्था संस्थापक काज़िम हुसैन अपराह्न कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चों का उत्साह व...

वन्दे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने किया आलोक त्रिपाठी को सम्मानित

Image
लखनऊ :NKB NEWS:-  पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक करने तथा पत्रकारिता के नवीन प्रतिमानों का सृजन करने वाले    लखनऊ जर्नलिस्ट एशोसिएशन, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष श्री आलोक त्रिपाठी जी को सम्मानित करते हुए वन्दे मातरम् राष्ट्रीय मंच के संस्थापक सदस्य जे पी बाजपेयी, कोमल द्विवेदी, एस के शुक्ल, विजय त्रिपाठी तथा एम पी दीक्षित आदि लोग उपस्थित थे!!

खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस!

Image
 खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस! लखनऊ : NKB NEWS :- खुन  खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की भूतपूर्व शिक्षिकाएं डॉ राजेश कुमारी, डॉ मंजुला गुप्ता, डॉ रंजना बिष्ट, डॉ शांति जैन तथा लुआक्टा के कोषाध्यक्ष तथा शिया पी जी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कीर्ति प्रकाश आदि उपस्थित रहे! विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया! प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियो द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया! कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं जिसमें 100 मीटर की दौड़, नींबू दौड़, थ्री लेग रेस, सेक रेस आदि का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! इस प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर बी ए की छात्रा काजल मौर्य द्वितीय स्थान पर प्राची तथा तृतीय स्थान पर शालिनी यादव रही! नीबू दौड़ में अपूर्वा, शीतल अवस्थ...

कम्हरिया में हुआ बुद्ध ज्ञान कथा का आयोजन

Image
सिधौली ( सीतापुर ) । पाखंडवाद को छोड़कर तार्किक सोच पैदा करो और अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय जरूर भेजो।          यह बात बुद्ध ज्ञान कथा के दौरान गायक आनन्द राज ने श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के कम्हरिया, सरवा गांव में कहीं। उन्होंने कहा कि जो समाज शिक्षा से वंचित रहता है वह विकास से कोसों दूर हो जाता है इसलिए शिक्षित बनने पर जोर दें। समाज को नशे से दूर रखें और बच्चों को अच्छे संस्कार दें जिससे भारत का कद विश्व के पटल पर प्रस्थापित हो सके ।        इस मौके पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजक कमल रावत, घासू रावत, मिलन, मलखे राम, लालबहादुर, मोहिनी, अनुप्रिया आदि उपस्थित रहे।