Posts

Showing posts from December, 2022

शिक्षकों व कर्मचारियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - नरेश मिश्र

Image
( नई पेंशन के विरोध में ज्ञापन दिया गया ) ( सरकार हमे मजबूर न करे वरना हम भी जवाब देना जानते हैं - मनीष पाण्डेय प्रांतीय प्रवक्ता ) खैराबाद ( सीतापुर ) :NKB NEWS :- उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ खैराबाद ने आज नई पेंशन ज़बरदस्ती शिक्षकों व कर्मचारियों पर थोपने के विरोध में BRC खैराबाद में खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीया श्रीमती आराधना अवस्थी को ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मिश्र ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन दिया गया!  इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिला कोषाध्यक्ष मनीष पाण्डे, ब्लॉक मंत्री ज़हीर आलम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष काज़िम हुसैन, संयुक्त मंत्री मोहम्मद जुनेद, अंजू राजवंशी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार, भोला नाथ भार्गव आदि उपस्थित थे! इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मिश्र ने कहा कि सरकार तानाशाही पर आमादा है जिसके लिए उन्हें समझना होगा यदि शिक्षकों और कर्मचारियों का दमन करने की साज़िश से बाज़ न आए तो इसके परिणाम अच्छे न होंगे नई व पुरानी पेंशन लेने का अधिकार कर्मचारियों का निजी फैसला है कोई ज़बरदस्ती नहीं कर सकता जबकि मनीष पाण्ड...

सीएससी डॉक्टरों के बीच मारपीट की सच्चाई आई सामने!

Image
( सीएससी अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ डॉक्टर के साथ की मारपीट फिर लगाया मिथ्या आरोप! ) मिश्रिख(सीतापुर ) :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में दो वरिष्ठ डॉक्टरों के बीच मारपीट मामले में सच्चाई आई सामने सीएससी अधीक्षक डॉक्टर आशीष सिंह ने अपने अधीनस्थ डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव के साथ की थी मारपीट और लगाया था झूठा आरोप!  जिसकी जानकारी डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव उन्हें शिकायती पत्र देते हुए कोतवाली मिश्रित को बताया हकीकत सामने आई सीएससी अधीक्षक ने डॉ प्रखर श्रीवास्तव के साथ अपने कुछ गुर्गों को लेकर मारपीट उस समय की थी डाक्टर श्रीवास्तव  इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे! प्रखर श्रीवास्तव अपने कमरे पर समय लगभग 3:00 बजे अपने कमरे पर खाना-खाने आता है! उसी समय डॉ आशीष सिंह व तीन अन्य व्यक्ति के कमरे पर आ धमकते हैं और डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव के साथ गाली-गलौच पर प्रार्थी को लाठी-डंडो से पीटने लगते हैं किसी अपनी जान बचाते हुए कमरे में घुसकर कमरा अंदर से बंद कर लेता है, और अपनी जान की सुरक्षा करते!  दरअसल यह मामला वर्तमान अधीक्षक डॉ आशीष व पूर्व अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव में डेढ़ वर्ष पूर्व से...

ऐम कॉलेज में लगे कार्निवाल मेला भारतीय परम्परा को संजोने की एक नई पहल हैं - एसडीएम, सिधौली

Image
( कार्निवाल फेयर आधुनिक शिक्षा का महत्त्वपूर्ण अंग है - के के शुक्ल, प्रधानाचार्य ) सिधौली ( सीतापुर ) :NKB NEWS:- तहसील क्षेत्र के  बाड़ी ग्राम में अवस्थित ऐम एजुकेशनल ग्रुप के द्वारा दो दिवसीय कार्निवाल मेले का आयोजन किया गया! इस मेले का उद्घाटन करते हुए उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने कहा कि यह मेला भारतीय परम्परा को संजोने की नई पहल है जिसका अभिनन्दन होना चाहिए! समाजसेवी आर डी वर्मा ने कहा कि ऐम कॉलेज ग्रुप क्षेत्र की ही नहीं अपितु पूरे जनपद की शान है जिसने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई लकीर खींची है! गांधी विद्यालय इण्टर कालेज सिधौली के प्रधानाचार्य के के शुक्ल ने कहा कि कार्निवाल फेयर आधुनिक शिक्षा का महत्त्वपूर्ण अंग है! इस क्षेत्र में ऐसे शैक्षिक नवाचार करने में ऐम कॉलेज आफ ग्रुप बाड़ी प्रथम पंक्ति में खड़ा है! मिशन आईएएस कोचिंग के संयोजक कुमार सचिन ने भी इस फेयर की शोभा बढ़ायी!इस मेले में कई जनपदों के छात्र-छात्राओं अभिभावकों शिक्षक समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया! मेले में फन एक्टिविटी पतंगबाजी, गन शूटिंग, म्यूजिकल चेयर, जलेबी रेस, लेमन रेस, पेठा रेस जैसे गेमों की प्रतियोगिताएं कर...

कोविड से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री देंगे चेक

Image
( अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर होगा कार्यक्रम ) लखनऊ :NKB NEWS :- कोविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर 2022 को लखनऊ में कवि, पत्रकार, राजनेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर वितरित करेंगे!            पत्रकारों के आश्रितों को पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 50 पत्रकारों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान की थी! अब दूसरी सूची के तहत 53 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को 10 - 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परिजनों को दी जायेगी!  मुख्यमंत्री लखनऊ में अपने आवास  पर 25 दिसंबर को शाम 4:30 बजे परिजनों को चेक वितरित करेंगे! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों के परिजनों को चेक वितरण कार्यक्रम का स्वागत करते हुए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के लखनऊ मंडल के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है!  शिव शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्...

जियो का नेटवर्क फेल, शिकायतों के बावजूद निस्तारण नहीं, 5जी के चक्कर में 4जी को भूले

Image
( उपभोक्ता अन्य नेटवर्क की तरफ कर रहे रूख, अपना जियो नम्बर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कराने को विवश! ) सीतापुर (उत्तर प्रदेश) : NKB NEWS:- टेलीकॉम कंपनियों में नम्बर 1 कम्पनी और सबसे तेज डेटा स्पीड का दावा करने वाली कंपनी जियो के खराब इनडोर नेटवर्क से नगरवासी पिछले 1 महीने से अधिक समय से परेशान हैं!  घरों के अंदर जियो नेटवर्क के सिग्नल बार पूरे नहीं आते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप स्टेटस, यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल करने में बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!  कुछ जागरूक उपभोक्ताओं द्वारा कस्टमर केयर पर कई बार शिकायत करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिला दी जाती है, लेकिन समस्या के निस्तारण हेतु अभी तक जियो कम्पनी द्वारा कोई ठोस सार्थक कार्यवाही नहीं की गई, जिससे जियो उपभोक्ता अपने नम्बर को दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कराने को मजबूर हैं!  वहीं कुछ जागरूक उपभोक्ता जियो के खराब इनडोर नेटवर्क की शिकायत को लेकर आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं, जिस हेतु वह जल्द से जल्द उपभोक्ता फोरम में अपनी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करायेंगे!

चिकन टिक्का का मसाला बनाने वाले अली अहमद का इंतक़ाल...

Image
नॉनवेज खाने वाले लोगों के बीच चिकन टिक्का मसाला एक बेहद लोकप्रिय फूड डिश है! चिकन टिक्का मसाला पूरी दुनिया में काफी पसंद की जाती है! इस डिश को इजाद करने वाले स्कॉटिश शेफ अली अहमद असलम का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है!  बता दें कि शेफ अली अहमद असलम को स्कॉटलैंड में ‘मिस्टर अली’ के नाम से जाना जाता था! उनके निधन की खबर ग्लासगो में स्थित उनके रेस्तरां शीशमहल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी गई है! 1970 के दशक में असलम अली का ग्लासगो में शीश महल नाम का एक रेस्तरां था! इस रेस्तरां में उन्होंने एक दिन टमाटर के सूप से तैयार चटनी में सुधार करके चिकन टिक्का का आविष्कार किया था! अहमद के परिवार और भतीजे अंदलीब अहमद ने जानकारी दी कि बीते सोमवार को 77 साल की आयु में अहमद असलम अली की निधन हो गया!  बीते साल तबीयत खराब होने के कारण दिसंबर में क्रिसमस के वक्त वह अस्पताल में भी भर्ती थे! अली के परिवार में पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं! अहमद असलम अली मूल रूप से पाकिस्तान में पंजाब क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। कम उम्र में ही वह अपने परिवार के साथ ग्लासगो में आकर बस गए थे और 1964 में ग्...

कोविड - मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ समीक्षा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Image
( भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए आमजन को करें जागरूक: मुख्यमंत्री ) ( उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य, विगत 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं, मुख्यमंत्री का निर्देश, कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं, घबराने की नहीं, सतर्कता-सावधानी की जरूरत: मुख्यमंत्री ) लखनऊ :- विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ गुरुवार को प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए!  यद्यपि विभिन्न देशों में विगत एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है! दिसम्बर माह में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है! वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है! विगत 24 घंटों में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई! इसी अवधि में 33 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए! प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है! संभव है आने वाले कुछ ...

24 घंटे चलेंगी बसें, UPSRTC ने वापस लिया फैसला, यात्रियों को मिलेगी राहत

Image
 ( रात आठ बजे से बसों का संचालन बंद करने से हजारों यात्री परेशान हुए थे! वही डग्गामार बसों में दोगुना किराया वसूला गया!) लखनऊ :NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने रात आठ बजे के बाद बसों के संचालन न करने का फैसला वापस ले लिया है! अब से 24 घंटे चलाई जाएंगी! हालांकि कोहरे में कम दृश्यता होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा, जिससे कि हादसा न हो! अब से 24 घंटे चलाई जाएंगी! हालांकि कोहरे में कम दृश्यता होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा, जिससे कि हादसा न हो! क्षेत्रीय प्रबंधक गाज़ियाबाद एके सिंह का कहना है कि मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि सड़क हादसे न हों ऐसे में घना कोहरा होने पर बसों को सुरक्षित स्थान- टोल प्लाजा, होटल, ढाबा, पुलिस चौकी, बस डिपो पर रोक दिया जाए जिससे यात्री सुरक्षित रहें! पहले की तरह बसों का संचालन शुरू करने को कहा गया है, बुधवार को मुख्यालय की तरफ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर 24 घंटे बसों का संचालन करने के लिए कहा गया है! ऐसे में अब दोबारा पहले की तरह ही संचालन शुरू कर दिया गया है! रात आठ बजे के बाद बसों में पर्याप्त यात्...

नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित!

Image
उन्नाव : NKB NEWS :- सफीपुर ब्लॉक क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक स्कूल के प्रधान शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच गए!  अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजते हैं, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके! अगर शिक्षक स्कूल में नशे की हालत में घूमेंगे, तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा? ऐसा ही मामला उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र से आया है! देवगांव प्राथमिक स्कूल में शराब पीकर पहुंचे प्रधान शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया! मामला अधिकारियों तक पहुंचा, तो बीएसए ने उसे निलंबित कर दिया है! साथ ही, सेवा समाप्ति के लिए शिक्षा महानिदेशक को रिपोर्ट भेजी है! आरोप है कि वह स्कूल में शराब पीकर बच्चों को पढ़ाते है! जांच में पाया गया कि वह कभी समय से विद्यालय न जाने के साथ एमडीएम संचालन में भी वित्तीय अनियमित्ता कर रहे हैं! उन्होंने बताया कि इनका रोज का यही हाल है! स्कूल भी समय पर नहीं पहुंचते हैं! कई बार उपस्थिति दर्ज कराकर हमेशा फरार रहते हैं!  बीएसए ने उनकी सेवा समाप्ति के लिए शिक्षा महानिदेशक को रिपोर्ट भेजी है! ब्लॉक क्षेत्र में संचालित प्राथ...

उत्तर प्रदेश में रात 12 बजे के बाद परिवहन निगम की बसें नहीं चलेंगी - एम0डी0, परिवहन निगम

Image
 ( यूपी परिवहन निगम ने यह फैसला कोहरे की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए लिया है! अधिकारियों का कहना है कि मौसम ठीक होने के बाद ही अब रात में बसों का संचालन शुरू किया जाएगा!   ( यूपी परिवहन निगम ने यह फैसला कोहरे की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए लिया है!) लखनऊ : NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कोहरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है! विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रात 12 बजे के बाद प्रदेश में बसें नहीं चलाई जाएंगी! यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि कोहरे की वजह से हादसों को रोका जा सके! विभाग ने ऑनलाइन टिक ट बुकिंग भी एक माह के लिए बंद कर दी है! जानकारी के अनुसार, यूपी में रात के समय परिवहन निगम (UPSRTC) की बसें नहीं चलेंगी! कोहरे से हादसों के बाद विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया है! अब रात में बसें चलाए जाने का फैसला मौसम सही होने के बाद लिया जाएगा! अधिकारियों का कहना है कि कोहरा छंटने के बाद यूपी परिवहन की बसें चलेंगी!  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कोहरे के दृष्टिगत बसो के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया है! कोहरे के कारण हो रही दु...

मकानों के ऊपर से निकले बिजली के तार बन सकते हैं ख़तरे का कारण

Image
लखनऊ :- घर की छतों पर झूलते बिजली के तार खतरे का सबब बने हुए है! भवन की छत और बिजली के तार की दूरी नियमानुसार बहुत कम है! ऐसे में खतरा होना लाजमी है! मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण के बाद ओवर हेड लाइन का तार या सर्विस लाइन यदि रोड क्रास करे तो निम्न व मध्यम वोल्टेज लाइन लगभग उंचाई 5.8 मीटर एवं उच्च वोल्टेज लाइन की उंचाई 6.1 मीटर होना चाहिए, ओवरहेड लाइन के साथ साथ चल रही लाइन का तार या सर्विस लाइन की स्थिति में निम्न व मध्यम वोल्टेज लाइन की उंचाई 5.5 मीटर व उच्च वोल्टेज लाइन की उंचाई 5.8 होनी चाहिए! भवनों से लंबाई में सुरक्षित दूरी में उच्च वोल्टेज लाइन 33000 वोल्टेज तक 3.7 मीटर प्रत्येक 33000 के अतिरिक्त वोल्टेज पर 0.30 मीटर निर्धारित है! जबकि समानांतर स्थिति में लाइन की दूरी उच्च वोल्टेज 11 हजार वोल्टेज तक 1.2 मीटर एवं उच्च वोल्टेज 11 हजार से अधिक पर 33 हजार तक 2.0 मीटर निर्धारित है! इसी तरह मीटर अति उच्च वोल्टेज पर 0.30 मीटर है! सुपर कॉलोनी निवासी डा एस अज़ीज़ का कहना है कि मकान और तारों के बीच की दूरी कम होने से करंट का खतरा बना हुआ है! कई बार मौखिक एवं लिखित शिकायत द्वारा प्रयास ...

संकुल शिक्षकों को अपने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा - काज़िम हुसैन

Image
 ( हमें अपने दायित्वो के प्रति जागरूक रहकर कार्य करना चाहिए तभी सफलता मिल पाएगी -अंजू राजवंशी ) खैराबाद ( सीतापुर ) :- खैराबाद ब्लॉक के संकुल धरैंचा की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय गौरिया नवीन में सम्पन्न हुई जिसके शुभारंभ में संकुल शिक्षक काज़िम हुसैन ने तिलावते क़ुरआन पाक की तथा अंजू राजवंशी, शशी शुक्ला, रमेश चंद्र, मोहित पाण्डेय ने माँ सरस्वती पर माल्यार्पण  तथा द्वीप प्रज्ज्वलित किया!  इस अवसर पर बैठक में आए सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों में कराए जा रहे नवाचारों के सम्बन्ध में जानकारी दी जिस पर संकुल शिक्षक मोहित पांडेय ने विस्तार से समझाया  इसके उपरांत सभी ने एकेडमिक कार्यो पर चर्चा लेसन प्लान का निर्माण तथा अपने अपने विद्यालयों में कराए गए नवाचारों एवं टी एल एम का प्रदर्शन किया गया इसके अतिरिक्त एजेंडा में दिए गए सभी आठ चरणों को विस्तृत रूप से बताया गया, जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों ने विज्ञान व गणित के टी एल एम का प्रदर्शन किया गया! बैठक में मुख्य रूप से यूडायस, पी एफ एम एस, निपुण लक्ष्य, पी एम शी पर विस्तार से चर्चा की गई!  प्राथमिक व...

"पठान" को जो नही जानता था, वह भी जान गया!

Image
  'पठान' फिल्म का पोस्टर जेपीजी सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है!जिसकी पटकथा श्रीधर राघवन, कहानी सिद्धार्थ आनंद औऱ यशराज फिल्म्स के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित हैं, यह YRF स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त है और इसमें शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य कलाकार हैं! छायांकन सच्चित पौलोस द्वारा संपादित आरिफ शेख ने संगीत दिया है! विशाल- शेखर प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स द्वारा यह फिल्म्स रिलीज़ होगी 25 जनवरी 2023 को देश के अनेक सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी!NKB NEWS!

सुबह का नाश्ता बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक तथा रात का खाना हल्का होना चाहिए - डा० जया चौधरी, गंगाराम हॉस्पिटल

Image
लखनऊ : NKB NEWS :- खुनखुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज में प्राचार्या डॉ. अंशू केडिया जी के निर्देशन में एक आहार एवं पोषक तत्व से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया!  गंगाराम हॉस्पिटल की डाइटिशियन डॉ. जया जौहरी ने छात्राओं को स्वस्थ एवं संतुलित डाइट के बारे में बताया! उन्होंने बताया कि वर्तमान समय के बदलते परिवेश में हमारा सुबह का नाश्ता बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक हो तथा रात का खाना हल्का! जया जी ने बताया कि आजकल भारत में 72% से 80% महिलाये एवं लड़कियां एनामिक हो रही है! उन्होंने प्री बायोटिक एंड प्रो बायोटिक बैक्टीरिया के बारे में भी बात की, उन्होने बताया कि घी हम लोग मोटा होने की वजह से घी नहीं खाते है जबकि घी हमारे शरीर के सम्पूर्ण विकास के लिए बहुत जरूरी है।इसके अतिरिक्त उन्होंने कैल्शियम और एनीमिया से होने वाली परेशानियों से छात्राओं को अवगत कराया! साथ ही छात्राओं को प्रोटीन, कैल्शियम एवं विटामिन युक्त भोजन जैसे स्प्राउट, भुने चना, मोटे अनाज, हरी सब्जियाँ( मूली के पत्ते, बथुआ आदि ) खमीरी रोटी, बेसन, मूंगफली, गुड़ एवं तिल के लड्डू, चिक्की, नारियल खाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि...

राकेश राठौर, नगर विकास मंत्री का समीर रिज़वी ने पुष्पमाला से किया स्वागत

Image
 राकेश राठौर, नगर विकास मंत्री का समीर रिज़वी ने पुष्पमाला से किया स्वागत सीतापुर :NKB NEWS :- ज़िला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा समीर अहसन रिजवी ने राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश राठौर गुरु से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर मिलकर उनको बुके देकर ग्राम बाड़ी में रोड बनवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया! हाल ही में ग्राम बाड़ी में एआइएम कॉलेज में शिक्षा नीति पर एक गोष्ठी आयोजित की गई थी जिस पर मुख्य अतिथि के रूप में राठौर गुरू जी, नगर विकास, शहरी समग्र विकास मंत्रालय ने प्रतिभाग किया था, वहां पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष द्वारा कॉलेज को आने वाली मुख्य मार्ग के संबंध में एक अनुरोध किया गया था कि यहां पर बच्चे पढ़ने आते हैं और यह अल्पसंख्यक श्रेणी का कॉलेज है इसका मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है, औऱ बच्चों को आने जाने में दिक्कत होती है!  राकेश राठौर, गुरु जी ने आश्वासन दिया था जल्द ही रोड बनवाने का प्रयास किया जायेगा, जो 1 माह के भीतर रोड बनकर तैयार हो गयी, जिसके लिए जिला अध्यक्ष ने उनके कार्यालय पहुंचकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया! गुरु जी ने आश्वासन दिया कि वह जनता के द्...

पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा पुरस्कार से अलंकृत किये जायेगें देवेन्द्र कश्यप 'निडर'

Image
 ( श्रमवीर नामक प्रबन्ध काव्य रचने के लिए खाते में आई यह नई कामयाबी ) सिधौली (सीतापुर) :NKB NEWS :- कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्त्थर तो तबियत से उछालो यारो! मशहूर शायर दुष्यन्त कुमार की इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है  राष्ट्रीय और सामाजिक सरोकार के प्रखर साहित्यकार देवेन्द्र कश्यप 'निडर' ने। दरअसल देश के छ: युवा साहित्यकारों को पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है! इसमें भटिंडा पंजाब के कलमकार डॉ. अमित कुमार सिंह कुशवाहा, बक्सर बिहार के डॉ. संजय कुमार चौबे, कन्नड़ भाषा साहित्यकार कर्नाटक के डॉ. सुनील केएस, कानपुर के मृदुल कपिल और शाहजहांपुर की सृष्टि पाण्डेय के साथ सीतापुर के एक छोटे से गाॅंव अल्लीपुर निवासी देवेन्द्र कश्यप 'निडर' ने इस प्रतिष्ठित फेहरिस्त में अपना स्थान बनाया है! सूत्रों के अनुसार देवेन्द्र कश्यप 'निडर' ने माउण्टेन मैन आफ इण्डिया के नाम से मशहूर दशरथ माॅंझी के विराट और विकट जीवन संघर्ष पर केन्द्रित एक प्रबन्ध काव्य श्रमवीर के शीर्षक से लिखकर साहित्यिक जगत में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करायी है! ...

शमशाद पिथौरागढ़ी को मिला "भारत भूषण सम्मान"

Image
पिथौरागढ़ : NKB NEWS :- उत्तराखंडी संस्कृति "ऐपण" व चित्रकला के लिए आज मध्य प्रदेश के भोपाल में उत्तराखंडी सांस्कृतिक चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी को मेजर जनरल तेजपाल सिंह रावत जी व फिल्म स्टार अरुण सौरी जी के हाथों से "भारत भूषण सम्मान" 2022-23 से सम्मानित किया गया, यह सम्मान नेशनल एंटी हरसमेंट जी भारत सरकार द्वारा नीति आयोग, आत्मनिर्भर भारत, से सर्टिफाइड है! देश के विभिन्न विभिन्न राज्यों से चुनिंदा व्यक्तियों को अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक व सांस्कृतिक कार्य करने के लिए इस वर्ष भोपाल में भारत भूषण सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से जानी मानी हस्तियों ने अपने कार्य को मंच पर बताया! उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित कई दशको से ऐपण व चित्रकारिता कार्य के लिए शमशाद पिथौरागढ़ी का चयन हुआ, शमशाद को यह सम्मान मिलने पर प्रदेश व, नगर पिथौरागढ़ वासियों ने खुशी जाहिर की है साथ ही कला के क्षेत्र में भी उत्साह देखने को मिला! शमशाद ने बताया कि वो उत्तराखंड की संस्कृति के लिए अंतिम क्षण तक कार्य जारी रखेंगे!!

जिन विधानसभा सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने किया था कैंपेन, वहां कैसा रहा रिजल्ट.?

Image
गुजरात :- बीजेपी उम्मीदवारों की तरफ से बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की गुजरात में काफी मांग थी! शायद इसी का नतीजा रहा कि गुजरात में योगी का स्ट्राइक रेट 72 पर्सेंट रहा है! बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में गुजरात में 22 जनसभाओं को संबोधित किया और 3 रोड शो किए! कुल मिलाकर 25 चुनाव प्रचार उनके खाते में थे! खास बात ये रही कि साल 2017 के चुनाव में जो सीटें कांग्रेस या निर्दलियों के हाथ में थीं, उन सीटों में से 5 सीटों पर बीजेपी जीती! विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर सीटों के साथ जीत हासिल की है! इस जीत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के योगदान को भी याद किया जा रहा है! योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात में धुंआधार रैलियां और रोड शो किए थे! उन्होंने गुजरात की 25 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार किया था, जिसमें से बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है! हिमाचल प्रदेश में योगी का हाल :- गुजरात के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव प्रचार किया था! हालांकि, हिमाचल में बीजेपी को हार मिली है और कांग्रेस सरकार बनाएगी! यहां पर योगी आदित्यानाथ ने 16 विधानसभ...