Posts

Showing posts from February, 2023

खुद ही ज़लील होते रहते हो…विवेक अग्निहोत्री - केआरके

Image
( विवेक अग्निहोत्री ने कई साल पहले जी सिने अवॉर्ड्स को स्वांग बताया था, लेकिन अब उन्होंने इसका आभार व्यक्त किया है!) नई दिल्ली :- विवेक अग्निहोत्री का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने Zee Cine Awards को स्वांग बताया था! इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस अवॉर्ड को बैन कर देना चाहिए! लेकिन अब ये अवॉर्ड मिलने पर अग्निहोत्री ने इस अवॉर्ड का आभार व्यक्त किया है! इसी को लेकर केआरके ने कहा है कि विवेक अग्निहोत्री को अपनी बात पर टिके रहना चाहिए! विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को जी सिने अवॉर्ड्स 2023 से नवाजा गया है! फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर समेत बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड दिया गया है! अवॉर्ड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है! जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है! फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने भी अग्निहोत्री पर तंज कसा है! विवेक अग्निहोत्री का पुराना ट्वीट - विवेक अग्निहोत्री ने कई सालों पहले अपने ट्वीट में लिखा...

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व मीडिया इलेवन के मध्य एक क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया

Image
(मैन आफ द मैच बनें योगेंद्र सेठ, बेस्ट बॉलर रहे प्रवीण राय) (योगेन्द्र सेठ की धुआंधार पारी की बदौलत परिवहन निगम बना विजेता) लखनऊ :NKB NEWS :-  आज कॉल्विन तालुकेदार कालेज के क्रिकेट ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व मीडिया इलेवन के मध्य एक क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया! मैच का शुभारंभ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार  ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया! इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने कहा खेल हमारे अंदर एक ऊर्जा का संचार करता है! इस मैच में मीडिया इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए, मीडिया 11की तरफ से पंकज पाण्डेय ने सर्वाधिक 27 रन बनाये! उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से पंकज श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट  तथा योगेन्द्र सेठ ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिये, जवाब में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की टीम ने 3 विकेट खोकर 16 ओवर में 115 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया! उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से अबू तैयब ने सर्वाधिक 31 रन का योगदान दिया! अमरनाथ सहाय ने 27 रन व योगेंद्र सेठ ने मा...

KIA कार में लगी आग, गांव में मची अफरातफरी

Image
जौनपुर : NKB NEWS :- गांव गाभिरन थाना अंतर्गत थाना खुटहन में खड़ी कार में अचानक से आग लग गई, जिससे गांव में अफरा- तफरी मच गई! जिसके बाद आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने सुझबुझ दिखाई और पानी की मदद से आग पर काबू पाया! फिलहाल, कार में आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है! KIA सेल्टोस कार ईंटीकोक टेक्निकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (मेराज अहमद खान) ने दो वर्ष (2सितम्बर 2020) पूर्व SELTOS D1.5 6MT HTX (UP32 LP 9934) को खरीदा था, मेराज अहमद खान लखनऊ से अपने पैतृक गाँव गभिरन, थाना-खुटहन ज़िला जौनपुर आए हुए थे! कार को खड़ा किये हुए दस मिनट बाद ही अचानक कार के अगले हिस्से में लग गयी आग, धू धू कर लगी इस आग को देखकर मौजूद लोग हतप्रभ हो गए, गाँव वाले बड़ी मुश्किल से आग को बुझा पाए, खड़ी कार में लगी आग से कोई जान की हानि तो नहीं हुई! लेकिन खड़ी कार में यूँ आग का लग जाना KIA कार कंपनी के सेफ़्टी फीचर पर बड़ा सवालिया निशान लगाता है! अगर आग दस मिनट पहले घटित होती, तो कोई बड़ी जान की हानि की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है! मौजूद लोगों का अनुमान है कि वॉयरिंग अथवा बैटरी की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी...

परफ्यूम डे

Image
परफ्यूम डे हर साल 17 फरवरी के दिन सेलिब्रेट किया जाता है! परफ्यूम डे के इतिहास के बारे में निश्चित तौर पर कोई खास जानकारी तो नहीं है कि इसे किसने और कब से शुरू किया! मगर, आमतौर पर लोग एक-दूसरे के परफ्यूम देकर इसे सेलिब्रेट करते हैं! वेलेंटाइन डे के बाद 15 फरवरी को किक डे और 16 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है, जिसके उलट परफ्यूम डे प्रेम प्रकट करने का सकारात्मकता भरा दिन होता है! इस दिन आप अपने पार्टनर की पसंद का परफ्यूम उसे गिफ्ट कर सकते हैं! कुछ लोग इंटरनेशनल फ्रेंगरेंस डे और परफ्यूम डे को लेकर भ्रम में पड़ जाते हैं! बता दें कि जहां परफ्यूम डे को 17 फरवरी को मनाया जाता है, वहीं इंटरनेशनल फ्रेंगरेंस डे को 21 मार्च को दुनियाभर में मनाया जाता है! दरअसल, इस दिन दुनियाभर के फ्रेगरेंस रिटेलर्स अपने ब्रांड की प्रमोशन और सोशल मीडिया कैंपेन चलाते हैं! परफ्यूम डे कैसे मनाएं:- परफ्यूम डे सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर या छोटे पैमाने पर आप जैसे चाहें मना सकते हैं! यह सब आपकी प्लानिंग और क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है! इस दिन को आप बहुत ही रोमांटिक तरीके से भी मना सकते है! एक अंधविश्वास भी जुड़ा है :- हा...

स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से की कोर्ट मैरिज

Image
स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है! जिसमें उन्होंने प्यार से लेकर शादी तक की जर्नी दिखाई है! हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग जहां शॉक हैं वहीं फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं! वहीं, उनके पति के बारे में पूछ रहे हैं! बता दें कि दस्तावेज के मुताबिक दोनों ने 6 जनवरी 2023 को मुंबई में शादी की थी! स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज भी हैं! बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपनी शादी का खुलासा करके हर किसी को झटका दे दिया है! उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 40 दिनों पहले कोर्ट मैरिज की थी! ऐसे में हर कोई अब ये जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर स्वरा ने किससे शादी रचाई है! साथ ही, उनके पति पॉलिटिशियन फहद अहमद कौन हैं.? तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं फहद जिन्हें लंबे वक्त से डेट कर रही थी स्वरा भास्कर.? यही नहीं, इसके बाद वो जुलाई साल 2022 में वो अबू आसिम आज़मी और रईस शेख की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए! आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी कि स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद...

याद्दाश्त खो चुके हैं पद्मश्री डाo बशीर बद्र साहब

Image
इसमे कोई शक़ नहीं कि जदीद शायर में ग़ज़ल का दूसरा नाम बशीर बद्र है! 15 फ़रवरी 1935 को इस सदी का  बहुत बड़ा शायर पैदा हुआ जिसका नाम है बशीर बद्र! बशीर बद्र के वालिद जनाब सयैद मोहम्मद नज़ीर यूँ तो अयोध्या के रहने वाले थे पर बशीर साहब का जन्म कानपुर में हुआ! इनके वालिद पुलिस महकमें में लेखाकार थे अपने वालिद के भावनात्मक रूप से बशीर साहब बहुत करीब थे! बशीर साहब ने अपनी शुरूआती पढाई कानपुर में की और अपना हाई स्कूल 1949 में इटावा से किया! अपने वालिद की सेहत ठीक न होने की वजह से बशीर साहब ने अपनी पढाई बीच में छोड़ दी और उतर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने लगे! कई साल नौकरी करने के बाद बशीर बद्र ने उर्दू में एम्.ए अलीगढ यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल के साथ किया और “आज़ादी के बाद उर्दू ग़ज़ल” विषय पर शोध कर पी.एच .डी भी उन्होंने अलीगढ यूनिवर्सिटी से की! उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए! 2 जुलाई 1972 को शिमला समझौता हुआ और 3 जुलाई के अख़बारों में पकिस्तान के वजीरे- आज़म ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो और तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की हाथ मिलाते हुए तस्...

उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर लुआक्टा का धरना जारी

Image
लखनऊ : NKB NEWS :-  विश्विद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों और निदेशक उच्च शिक्षा के आदेश को दरकिनार करते हुए नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज की शिक्षिकाओं के उत्पीड़न को संज्ञान मे न लेने एवम समाधान न करने के कारण विरोध में लुआक्टा द्वारा क्षेत्रीय उच्च अधिकारी कार्यालय में शुरू किया गया! लुआक्टा ने अपने साथियों से आन्दोलन को जारी रखने की अपील की,कॉलेज में चल रहे हैं धरने को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले!! नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, लखनऊ के शिक्षक, शिक्षकाओं के उत्पीड़न की समस्या को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) का मंगलवार देर शाम से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ के कार्यालय पर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आधी रात के बाद भी जारी है! लुआक्टा अध्यक्ष का कहना है कि जिस प्रदेश में नारी सशक्तिकरण की बात हो रही है वहां महिला शिक्षक साथी अपने हक की लड़ाई के लिए रात के धरने पर बैठी हैं! धरने में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा भी देर रात शामिल हुईं! लुआक्टा दो महीने से कॉलेज में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन न मिलने व अन्य ...

शिक्षक अपनी डयूटी ईमानदारी और सक्रियता से करें, लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं होगी - आराधना अवस्थी, खण्ड शिक्षा अधिकारी

Image
( माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक के पद पर लगी ड्यूटी ) खैराबाद (सीतापुर ): NKB NEWS :- बेसिक शिक्षा विभाग खैराबाद ब्लॉक मुखिया खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी ने बताया कि 16 फ़रवरी 2023 से माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की हाई स्कूल तथा इंटर मीडिएट की परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं, सकुशल परीक्षा संचालन के लिए जितने शिक्षकों की मांग ज़िला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर द्वारा की गई थी वो उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि कोई ब्यवधान न उतपन्न हो! इस क्रम में श्रीमती अवस्थी ने सख़्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि ब्लॉक खैराबाद के जिन शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों की जिन जिन परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है, वो प्रत्येक दशा में कल 15 फरवरी को अपने विद्यालय से कार्य मुक्त होकर उक्त परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, यदि इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो वो क्षम्य न होगी बल्कि उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी!जिसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं शिक्षक पर होगा!!

अडानी- शून्य से शिखर तक की यात्रा, 9 दिन में हिल गया भारत के इस रईस का साम्राज्य!

Image
( बिजनेस टाइकून गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है! बिजनेस टाइकून गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है! ) अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं! मुंबई में शेयरों में जारी गिरावट से मार्केट में हाहाकार मचा है तो देश की राजधानी दिल्ली में विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा काटा! विपक्ष की मांग है कि अडानी ग्रुप पर लग रहे आरोपों पर चर्चा होनी चाहिए! जांच के लिए JPC का गठन होना चाहिए! मतलब एक अमेरिकी रिपोर्ट से हिले अडानी साम्राज्य पर अब पॉलिटिक्स शुरू हो गई है! बड़ा सवाल ये कि अडानी ग्रुप का आगे क्या होगा, आज पूरी दुनिया की नजरें अडानी ग्रुप पर हैं! चाहे निवेशक हो, चाहे लोन देने वाले बैंक हो या फिर आम लोग! शून्य से शिखर तक गौतम अडानी की यात्रा हैरतअंगेज है तो अब अडानी ग्रुप के शिखर से नीचे लुढ़कने की यात्रा ने सबको चौंका दिया है! शेयर बाजार में अडानी गुप के शेयर हर दिन नीचे गिर रहे हैं! विदेशी की नामी फाइनेंस एजेंसियां अडानी ग्रुप के बॉन्ड को लेकर वॉर्निंग जारी कर रही हैं! अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अडानी के आर्थिक साम्राज्य की चूलें हिल...

कश्मीर की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शाहिदा परवीन!

Image
 ( अनगिनत एनकाउंटर करने वाली शाहिदा परवीन ने कहा, डर नाम की कोई चीज नहीं होती ) ( शाहिदा परवीन कहती हैं कि आप कुछ करो या न करो अपने पति, अपने परिवार और बच्चों का साथ कभी मत छोड़ो! अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना गुनाह है! ) [ NKB NEWS ]  शाहिदा परवीन जब राजौरी में तैनात हुई थी तो मात्र चार लड़कों को लेकर एक छोटा-सा ग्रुप तैयार किया था! धीरे-धीरे यह ग्रुप बढ़ते-बढ़ते 80 लड़कों का हो गया था! वर्ष 2002 में शाहिदा को सीआईडी के जम्मू इंटेरोगेशन सेंटर में तैनात कर दिया गया और उसके बाद 2007 में विशेष प्रतिनियुक्ति पर नागालैंड भेजा गया! 2009 में उन्हें वापस जम्मू-कश्मीर बुलाया गया है! एक वक्त में कई जिम्मेदारियां -  शाहिदा डीएसपी होने के साथ-साथ एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी और दो बेटों की मां भी हैं! वह कहती हैं, ''एक औरत ही है जो इतने सारे किरदार एक साथ निभा सकती है! मेरे पति आर्मी में मेजर हैं! उनकी पत्नी होने के नाते मेरी भी कुछ जिम्मेदारियां हैं! उन्हें अक्सर घर से बाहर रहना पड़ता है! उनकी अनुपस्थिति में बच्चों को भी दोगुना प्यार और परवरिश देनी होती है! इसके लिए जरूरी है कि अपनी प्रत...

डॉ प्रणीता और डॉ सुनील एसोसिएट प्रोफेसर से बने प्रोफेसर

Image
(चन्द्रशेखर की रिपोर्ट) सीतापुर : (NKB NEWS ) :- आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिंग पीजी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ प्रनिता सिंह व डॉ सुनील कुमार की प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति की मीटिंग लखनऊ विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में संपन्न हुई!  इस मीटिंग में विषय विशेषज्ञों व निदेशक उच्च शिक्षा नामिनी, प्राचार्य प्रो एस पी सिंह व प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष के सी मिश्रा तथा सचिव रामशंकर अवस्थी जी की उपस्थिति में दोनों शिक्षकों के सभी प्रपत्रों की जॉच की गई व उन्हें प्रोफेसर पद हेतु अनुमोदित किया गया!  इस कार्य हेतु उपस्थित प्रो मनोज पाण्डे अध्यक्ष लुआक्टा व महामंत्री प्रो अंशु केडिया, उपाध्यक्ष प्रो त्रिमल सिंह, प्रो प्रवीन कुमार, डॉ नितिन कुमार पाण्डे, डॉ मोहम्मद इमरान सहित सभी शिक्षकों व महाविद्यालय के सभी साथियों ने इस सफलता हेतु डॉ प्रणिता सिंह व डॉ सुनील कुमार को महाविद्यालयों के शिक्षकों ने हार्दिक बधाईयां दी है!!