Posts

Showing posts from April, 2023

सीएम योगी ने तीर्थ भूमि नैमिष को किया नमन..

Image
सीतापुर :NKB NEWS:- योगी आदित्यनाथ आज महर्षि दधीचि की तपोस्थली, अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी मिश्रिख-नैमिषारण्य के मेला मैदान की पावन धरती पर पहुंचकर नैमिष भूमि को नमन करते हुए सभी का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया! उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि नैमिषारण्य ज्ञान को समेटे हुए हमेशा आस्था का केंद्र बिंदु रहा है, इसलिये जीवन को धन्य करने के लिए नैमिष आया हूं!  हज़ारों वर्षो से दुनिया का इतिहास उंगलियों पर गिन सकते है, लेकिन इससे भी पुराना इतिहास इस जनपद और नैमिष का है! यहां आने से जीवन धन्य हो जाता है, देवासुर संग्राम मे महर्षि दधीचि ने अपनी अस्थियां यही दान दी थी! ये चुनाव भी हमारे लिए देवासुर संग्राम तरीके ही है, हमको भ्रष्टाचार, अराजकता रूपी दानव का नाश करना है! पिछले नौ वर्षो मे भारत की तकदीर तस्वीर बदली है...नौ वर्ष पहले देश के प्रति अविश्वास का माहौल था,जगह जगह भ्र्ष्टाचार व्याप्त था! आज नौ वर्ष बाद भारत की तस्वीर बदली है,आज दुनिया संकट के दौर मे भारत की ओर देखती है..अभी आप ने अफ़्रीकी देश सूडान मे हालात देखा,अभी दुनिया सोच ही रही थी, भारत ने प्रधानमंत्री जी के निर्देश...

'आईरा' के प्रदेश अध्यक्ष चाँद फरीदी ने वंदना मिश्रा मेयर प्रत्याशी को समर्थन का किया एलान

Image
( पहली बार लखनऊ नगर निगम को मिलेगी दूसरी महिला मेयर ) ( 1700 करोड़ के बड़े बजट वाली निगम के मेयर पद पर 27 साल से BJP का कब्ज़ा ) लखनऊ :NKB NEWS :- लखनऊ नगर निगम अपना 20वां मेयर चुनने जा रहा है! पिछले 62 साल के इतिहास में पहली बार होगा जब लखनऊ नगर निगम में लगातार 2 बार मेयर की कमान महिला के हाथ में होगी! इससे पहले साल 2017 में पहली बार संयुक्ता भाटिया मेयर चुनी गईं थीं! उनसे पहले लखनऊ में कभी कोई महिला मेयर नहीं रही है! यूपी निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा हैं! ऐसे में सभी राजनीतिक निकाय चुनाव में पूरे जोर शोर से लगे हैं! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीट सबसे हॉट मानी जाती है! यहां पर पहले चरण में वोटिंग होनी है! यहां से सपा ने वंदना मिश्रा पर अपना भरोसा जताया है! NKB NEWS औऱ 'आल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन' (आईरा) उत्तर प्रदेश की टीम मेयर पद के लिए वंदना मिश्रा को समर्थन करता है! नगर निकाय चुनाव में लखनऊ के मेयर पद के लिए वंदना मिश्रा का समर्थन कई पत्रकार और संगठनों के द्वारा निर्णय लिया है! वंदना मिश्रा न सिर्फ निष्ठावान पत्रकार रही हैं बल्कि ...

40 महिलाओं का एक पति - जातीय जनगणना

Image
अरवल (बिहार) :- ​जातीय जनगणना में एक हैरान करने वाला आंकड़ा बिहार के अरवल जिले से सामने आया है! अरवल जिले में 40 महिलाओं का एक ही 'पति' है, जिसका नाम रूपचंद है! पूछे गए सवाल में कई महिलाओं ने रूपचंद का नाम लिया है! अधिकारी को रूपचंद के बारे में जानकारी हुई तो वो भी हैरान रह गए!  बिहार में जातीय जनगणना चल रही है! इस जनगणना में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं! वहीं कुछ चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं! जातीय जनगणना के दौरान पता चला कि अरवल जिले में 40 महिलाओं का 'पति' एक ही शख्स है! इसका नाम है रूपचंद, जनगणना कर रहे अधिकारी भी इस पर हैरान हैं!  नीतीश सरकार की ओर से कराई जा रही जातीय जनगणना के दौरान महिलाओं से उनके पति का नाम पूछा गया! इस पर अगर-बगल के घरों में रह रहीं 40 महिलाओं ने पति का नाम रूपचंद बताया! वहीं कुछ महिलाओं ने अपने पिता और बेटे भी बताया है! मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 का है! यह रेड लाइट एरिया है! इस इलाके में वर्षों से सेक्स वर्कर रह कर अपना जीवन यापन करती आ रही हैं! जातीय जनगणना के दौरान सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जानकारी जुटा रह...

40' डिग्री तापमान में बिजली समस्या से झूझ रहे कज़ियारा फीडर के उपभोक्ता

Image
( हिलाल अख्तर की रिपोर्ट) ( ट्रांसफार्मर बदलने मे भी बड़ा गेम खेल गए बिजली अधिकारी, स्वीकृत हुआ 10 एमवीए का लगा दिया 8 एमवीए का! ) सीतापुर :NKB NEWS:- भीषण गर्मी के दौरान भी गर्मी से राहत देने वाली बिजली भी इन दिनों काफी रुला रही है! शहर से लेकर में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनमानस काफी बेहाल है! इन दिनों जहां सूर्य देवता अपने रिकॉर्ड स्तर की गर्मी पर है तो वहीं बिजली विभाग भी अब लोगों को रुलाने में लगा हुआ है! दिन से लेकर रात तक ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर का जलना और खराब तारों के टूटने की शिकायतों पर घंटों लाइट गोल रहती, अघोषित कटौती से इन्वर्टर सेवाएं भी धोखा दे जाती है! वहीं बिजली विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी अधिक लोड के चलते ट्रांफॉर्मेर फूंकने का राग अलापते है!  सिटी स्टेशन उप केन्द्र से संचालित कज़ियारा फीडर के विद्युत उपभोक्ताओं को इस समय विद्युत संकट के साथ-साथ पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है! उल्लेखनीय है कज़ियारा फीडर पर लगा 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर काफी समय से हाई वोल्टेज निकाल रहा था, इसे बदलने के लिए तत्कालीन अधिशासी अभियंता ए०के०श्रीवास्तव द्वारा लिखा पढ़ी करके इसके स्थान प...

पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अतीक़ औऱ अशरफ़ को गोली मारकर हत्या कर दी!

Image
 प्रयागराज- बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद एवं उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद की मोतीलाल नेहरु मेडिकल कालेज में मेडिकल के लिए ले जाए जाते समय भारी पुलिस अभिरक्षा में ही पत्रकार बनकर आए 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है!              बताया गया है कि पुलिस दोनों भाइयों का मेडिकल कराने के बाद जैसे ही निकली तभी मीडिया ने अतीक व अशरफ से बात करने की कोशिश की तभी मीडिया के सामने ही एक हमलावर ने आगे आकर कनपटी से रिवालवर सटाकर अतीक को मार गोली मार दी! दूसरे हमलावर ने अशरफ की कमर पर फायर झोंक दिया! यह भी कहा जा रहा है कि करीब 15 से भी अधिक राउंड फायरिंग हुई है!  हमलावरों ने दोनों भाइयों की हतया करने के बाद हाथ उठाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण कर दिया! मौके से 1 पिस्टल, कारतूस व माइक आईडी पड़ी मिली है! आईजी रेंज घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं! पकड़े आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया गया है!

मदद की ज़रुरत!

Image
लखीमपुर खीरी के इस युवक के पिता का देहांत हो गया, यह 6भाई बहन औऱ माँ मौजूद हैं, परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है, इसको बल्ड केंसर हो गया है, डॉक्टरों ने लम्बा खर्चा बताया है! यह युवक राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में एडमिट (5th फ़्लोर पर बेड नम्बर 14 है! पेशेन्ट- समद सफ़ी, आयु- 25वर्ष, बल्ड केंसर से पीड़ित! Paytm No- 9899651910 सम्पर्क नम्बर - 98 99 651910 सवाल मदद का नहीं, ज़ज़्बे और इंसानियत का है!!

AMU में कुलपति पद के लिए प्रो. नईमा गुलरेज का नाम की चर्चा

Image
अलीगढ़ :NKB NEWS :- प्रो. तारिक मंसूर ने पिछले दिनों कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में महिला कुलपति होने की चर्चाएं हैं! दरअसल, जेएनयू दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली, डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, कश्मीर विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज में कुलपति के पद पर महिला विराजमान हैं! इनके अलावा कुलपति पद के लिए कई नाम सुर्खियों में हैं! प्रो. तारिक मंसूर ने पिछले दिनों कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था! उनका कार्यकाल 17 मई 2023 तक था! सह कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज को कुलपति पद का जिम्मा सौंप दिया गया! वह नए कुलपति आने तक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे! कुलपति पैनल की मांग उठने लगी है! इसी बीच कुलपति पद के लिए प्रो. नईमा गुलरेज का नाम तेजी से चर्चा में आ रहा है! कई विश्वविद्यालय में कुलपति का जिम्मा महिला शिक्षक को सौंपा गया है! प्रो. नईमा वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या भी हैं! वह उड़ीसा से संबंध रखती हैं! इनके बाद प्रो. फैजान मुस्तफा का नाम भी चल रहा है! उनके पास अकादमिक और प्रशासनिक अनुभव भी ज्यादा है! इसी क्रम में प्रो...

दो पति के बाद अब तीसरे पति की तलाश है!

Image
(इस महिला के इंस्टाग्राम पर 360,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं! ) महिला का कहना है कि वह दो पति होने की वजह से डिप्रेशन से बाहर निकली है! अब वह तीसरे पार्टनर की योजना भी बना रही है! एक महिला दो पति के साथ रहती है! इसका कहना है कि इससे उसे काफी फायदा होता है! महिला ने कहा कि दो पति के होने की वजह से वह डिप्रेशन से निकली है! साथ ही तीसरे पुरुष के लिए भी विकल्प खुला है! ये महिला ब्राजील की 27 साल की सोशल मीडिया स्टार लैरी इंग्रिड है! उन्हें लैरिसा के नाम से भी जाना जाता है! लैरिसा के एक पति की उम्र 25 साल है और उनका नाम इटालो सिलवा है! जबकि दूसरे पति 18 साल के जोआओ विक्टर हैं! लैरिसा का सिलवा के साथ एक बेटी और विक्टर के साथ एक बेटा है! लैरिसा सिंगिंग भी करती हैं! वह टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपनी लव लाइफ से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं! लैरिसा के इंस्टाग्राम पर 360,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं! वह आठ साल पहले सिलवा से मिली थीं! बाद में उन्हें सिलवा ने ही सलाह दी कि दूसरे रोमांटिक पार्टनर के साथ भी फन करना चाहिए! यहीं से इनके पॉलीएंड्री रिलेशनशिप (एक महिला का एक से अधिक पति होना) की शुरुआत ...

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का सीतापुर भ्रमण

Image
सीतापुर :NKB NEWS :- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर के जिला अध्यक्ष इंo समीर अहसन रिजवी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम  वक्फ  एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का सीतापुर भ्रमण कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी धर्म के लोगों ने एक साथ बैठकर रोज़ा इफ्तार करके देश में अमन और शांति के लिए दुआ की! राज्यमंत्री दानिश आज़ाद सीतापुर दौरे के दौरान लहरपुर तहसील स्थित ग्राम पहलादपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर के जिला मंत्री स्वर्गीय रियाज़ुद्दीन के आवास पर उनके परिजनों से भेंट कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना! ज़िला मंत्री स्वर्गीय रियाज़ुद्दीन का हृदय गति से देहांत हो गया था, दानिश अंसारी, राज्य मंत्री उनके आवास पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से वार्ता की, परिवारजनों से मंत्री ने कहा की जिला मंत्री स्वर्गीय रियाज़ुद्दीन बहुत ही मेहनती कार्यकर्ता थे, हम आपको आश्वासन देते है कि कभी भी आप लोग अपनी समस्या को बता सकते है, जिसका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा! ज़िला अध्यक्ष इंo समीर अहसन रिज़वी ने ज़िला मंत्री स्वर्गीय रियाज़ुद्दीन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, रोज़ ...

लखनऊ मेयर प्रत्याशी के लिए सपा में मची होड़ कौन होगा दावेदार.? सस्पेंस जारी

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- समाजवादी पार्टी के साइकिल सिम्बल पाने के लिए मेयर महिला उम्मीदवारों की लम्बी कतार, मेयर प्रत्याशियों के लिए सपा में होड़ कौन होगा मजबूत दावेदार ? बना सस्पेंस! यूपी में नगर निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है! बस तरीखों का एलान बाकी रहा गया है! नगर निगम में मेयर की कुर्सी एक बार भी समाजवादी पार्टी के पाले में भले ही नहीं आई हो पर इस बार महिला सीट आरक्षित होने पर सपा में मेयर के टिकट के लिए अभी से लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है! जब से लखनऊ में मेयर के लिए महिला सीट आरक्षित हुई है, समाजवादी पार्टी में साइकिल सिम्बल पाने के लिए महिला उम्मीदवारों की लंबी लाइन लग गई है! सपा से जुड़ी महिला प्रत्याशियों ने इसके लिए अभी से जाड़ जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है! टिकट पर है अभी सस्पेंस समाजवादी पार्टी के कुछ कद्दावर नेता हैं तो कुछ जमीनी महिला नेता हैं! हर कोई साइकिल सिम्बल पर चुनाव लड़ने के लिए आलाकमान से अपने टिकट के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाए हुए है! बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त किए गए तीनों प्रभारी जिनमें सुरेश यादव, विधायक अमिताभ वाजपेई और फ़रीद महफूज़ किदवई मज़बूत और बेहतर ...

पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने नगर पालिका चुनाव के लिए भरी हुँकार

Image
  ( रश्मि जायसवाल ने नगर की गलिया, सड़क, नए पार्कों का निर्माण एवं मार्ग प्रकाश हेतु लाइटों व पेयजल का कार्य युद्ध स्तर पर किया - राधेश्याम जयसवाल, पूर्व विधायक ) सीतापुर :NKB NEWS :- आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी से सीतापुर नगर के पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर राधेश्याम जायसवाल द्वारा अपने माल गोदाम स्थित पार्टी कार्यालय पर सीतापुर शहर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों संघ एक आवश्यक बैठक कर उपस्थित सभी से उक्त नगर पालिका चुनाव के लिए जोर शोर से जुटने की अपील की!    पूर्व विधायक द्वारा आए हुए सभी सपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि वर्तमान नगर पालिका चुनाव में सीतापुर नगर पालिका की सीट सामान्य महिला हेतु आरक्षित की गई है जिस पर आप सभी के आशीर्वाद से आपकी बहू पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जायसवाल एक बार फिर से मैदान में हैं! उन्होंने अपनी बहू श्रीमती रश्मि जायसवाल के पिछले कार्यकाल को लेकर बताया कि उक्त कार्यकाल में रश्मि जायसवाल द्वारा काफी सराहनीय कार्य कराए गए थे! सम्पूर्ण नगर...

फ़िराक़ का पूरा नाम रघुपति सहाय 'फ़िराक़ गोरखपुरी' था

Image
( "मुस्लिम कल्चर बहुत ऊँची चीज है, और पवित्र चीज है, मगर उसमें प्रकृति, बाल जीवन, नारीत्व का वह चित्रण या घरेलू जीवन की वह बू–बास नहीं मिलती, वे जादू भरे भेद नहीं मिलते, जो हिन्दू कल्चर में मिलते हैं- फ़िराक गोरखपुरी ) [ NKB NEWS ] फ़िराक़ गोरखपुरी की शायरी बड़ी उच्चकोटि की मानी जाती हैं! वे बड़े निर्भीक शायर थे! उनके कविता संग्रह 'गुलेनग्मा' पर 1960 में उन्हें 'साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिला और इसी रचना पर वे 1969 में भारत के एक और प्रतिष्ठित सम्मान 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित किये गये थे! उन्होंने एक उपन्यास 'साधु और कुटिया' और कई कहानियाँ भी लिखी थीं! उर्दू, हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषा में उनकी दस गद्य कृतियाँ भी प्रकाशित हुई हैं! फ़िराक़ गोरखपुरी वास्तविक नाम- 'रघुपति सहाय', जन्म- 28 अगस्त, 1896, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 3 मार्च, 1982, दिल्ली) भारत के प्रसिद्धि प्राप्त और उर्दू के माने हुए शायर थे! 'फिराक' उनका तख़ल्लुस था! उन्हें उर्दू कविता को बोलियों से जोड़ कर उसमें नई लोच और रंगत पैदा करने का श्रेय दिया जाता है! फ़िराक़ ग...

भगवान भरोसे पुराने सीतापुर की विद्युत व्यवस्था

Image
( हफ्तों से खराब है भूमिगत केबल, विभाग के पास उपकरणों का टोटा) ( भवानीपुर की लाइन से जुगाड़ पर चल रही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति (उधार के तेल से पकाए जा रहे हैं गुलगुले ) ( हिलाल अख़्तर की रिपोर्ट ) सीतापुर: NKB NEWS:- गर्मी की सुगबुगाहट शुरू होते ही बिजली ने अपना रंग दिखना शुरू कर दिया है, शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मे रमज़ान की शरुआत मे तो अबाध रूप से विद्युत आपूर्ति होती रही, लेकिन नवरात्र और रामनवमी के बाद से बिजली गुल होने का जो सिलसिला चालू हुआ था वह आज तक जस का तस बरकरार है! कभी तेज हवाओं के नाम पर कभी हल्की बूंदाबांदी के नाम पर कभी इमलिया सुल्तानपुर फीडर पर कार्य के नाम पर रोज घण्टो की कटौती की जा रही है, यह अघोषित कटौती किसके आदेश पर हो रही है इसका उत्तर अधिकारी से लेकर  किसी कर्मचारी तक के पास नहीं है! उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की सरकार मे तत्कालीन अधिशाषी अभियंता आर०बी०यादव द्वारा हुसैनगंज पावर हाउस से सिटी स्टेशन उप केन्द्र तक के लिए एक 33 केवी की एक अलग विद्युत लाइन का कार्य स्वीकृत कराया गया था, इस बीच उनका स्थानांतरण हो गया था, उसके बाद अधिशाषी अभियंता ए०के० श्र...

सरकारी मदद से चलने वाले मदरसों में धर्म विशेष की शिक्षा क्यों.?

Image
( सरकारी मदद से चलने वाले मदरसों में धार्मिक शिक्षा कैसे प्रदान की जा सकती है, हाईकोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 6 हफ्ते का वक्त दिया है!) प्रयागराज :- सरकारी मदद से चलने वाले यूपी के मदरसों में धर्म विशेष की शिक्षा दिए जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है! हाईकोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से पूछा है कि सरकारी मदद से चलने वाले मदरसों में धार्मिक शिक्षा कैसे प्रदान की जा सकती है.? अगर सरकारी मदद लेने वाले मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जा रही है तो क्या यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26, 29 और 30 का उल्लंघन नहीं है.? हाईकोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 6 हफ्ते का वक्त दिया है! कोर्ट ने सरकार के अल्पसंख्यक विभाग मामलों के सचिव और यूपी सरकार के माइनॉरिटी वेलफेयर एंड वर्क्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेट्री से हलफनामा दाखिल करने को कहा है! दरअसल, जौनपुर के मदरसा शिक्षक एजाज अहमद की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जवाब तलब किया है! एजाज अहमद जौनपुर के सुदनीपुर इलाके में संचालि...