सीएम योगी ने तीर्थ भूमि नैमिष को किया नमन..
सीतापुर :NKB NEWS:- योगी आदित्यनाथ आज महर्षि दधीचि की तपोस्थली, अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी मिश्रिख-नैमिषारण्य के मेला मैदान की पावन धरती पर पहुंचकर नैमिष भूमि को नमन करते हुए सभी का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया! उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि नैमिषारण्य ज्ञान को समेटे हुए हमेशा आस्था का केंद्र बिंदु रहा है, इसलिये जीवन को धन्य करने के लिए नैमिष आया हूं! हज़ारों वर्षो से दुनिया का इतिहास उंगलियों पर गिन सकते है, लेकिन इससे भी पुराना इतिहास इस जनपद और नैमिष का है! यहां आने से जीवन धन्य हो जाता है, देवासुर संग्राम मे महर्षि दधीचि ने अपनी अस्थियां यही दान दी थी! ये चुनाव भी हमारे लिए देवासुर संग्राम तरीके ही है, हमको भ्रष्टाचार, अराजकता रूपी दानव का नाश करना है! पिछले नौ वर्षो मे भारत की तकदीर तस्वीर बदली है...नौ वर्ष पहले देश के प्रति अविश्वास का माहौल था,जगह जगह भ्र्ष्टाचार व्याप्त था! आज नौ वर्ष बाद भारत की तस्वीर बदली है,आज दुनिया संकट के दौर मे भारत की ओर देखती है..अभी आप ने अफ़्रीकी देश सूडान मे हालात देखा,अभी दुनिया सोच ही रही थी, भारत ने प्रधानमंत्री जी के निर्देश...