समाज एवं राष्ट्र की मार्गदर्शक व संरक्षक है पत्रकारिता - चाँद फरीदी
( हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर याद किया गया पत्रकारिता का इतिहास ) लखनऊ :- 'आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन' (आईरा) के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार चाँद फरीदी ने सभी पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास पर कहा कि हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में 30 मई का दिन कुछ खास महत्व है! वर्ष 1826 को पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने पहले हिंदी अखबार उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन किया था! उस दौरान अंग्रेज़ी, फ़ारसी और बांग्ला में तो अनेक समाचार पत्र निकल रहे थे, लेकिन हिंदी में एक भी समाचार पत्र नहीं निकलता था! इसलिए उदन्त मार्तण्ड ने हिंदी अखबार प्रकाशन शुरू किया था! यह अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था! उदन्त मार्तण्ड के पहले अंक की पांच सौ प्रतियां छपीं, चाँद फरीदी ने कहा कि पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है! पत्रकारिता जगत में रोज़गार की कोई कमी नहीं है! लेकिन उसके लिए स्वयं को साबित करने की आवश्यकता है!लेखक होना भी गौरव की बात है, पत्रकार बनना चुनौतीपूर्ण है! आज पत्रकारिता में शोध की आवश्यकता है, हालांकि रोज़गार के साथ चुनौतियां कम नह...