नमाज़ की पाबन्दी और अपने पड़ोसियों से हमदर्दी बेहतरीन अमल है - फुरक़ान मियां सज्जादानशीन
खैराबाद ( सीतापुर ) :NKB NEWS :- दरगाह हाफ़िज़िया असलमिया में इस्लामी माह रबीउल अव्वल का चांद निकलने के बाद से बाद नमाज़ मग़रिब महफिले मीलाद का आयोजन किया जाता है जो कि इस्लामी 10 तारीख तक चलता है इसके बाद और 11 तारीख को असर के बाद 5 बजे सांय काल होगा उसी क्रम में इस्लामी माह की 3तारीख यानी 30 सितम्बर को मीलाद की महफ़िल को सम्बोधित करते हुए दरगाह के सज्जादानशीन हाजी सैय्यद फुरक़ान वहीद हाशमी ने कहा कि ये माह सभी बारह महीनों में सबसे अफ़ज़ल है, क्योंकि इस माह में हमारे और आपके पेशवा पैग़म्बरे इस्लाम आक़ा व मदनी जिनके सदके में पूरी कायनात बनाई गई अर्थात हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का माह है क्योंकि जब आपके द्वारा ही हमने अल्लाह को जाना व पहचाना आपके ही द्वारा क़ुरआन मिला, रोज़ा, नमाज़,हज,ज़कात यानी हर एक चीज़ आपके द्वारा मिली तो अपने आप समझ मे आने वाली बात है कि जिस माह में आपका जन्म हुआ तो वो महीना सबसे बेहतर तो होगा ही! आपने कहा कि हम मीलाद तो करवाते हैं जुलूस भी उठाते हैं मगर सोचने की बात ये है कि हम जिसके नाम से मीलाद करते जुलूस उठाते हैं तो उसकी बताई हुई बात क...