Posts

Showing posts from September, 2022

नमाज़ की पाबन्दी और अपने पड़ोसियों से हमदर्दी बेहतरीन अमल है - फुरक़ान मियां सज्जादानशीन

Image
खैराबाद ( सीतापुर ) :NKB NEWS :- दरगाह हाफ़िज़िया असलमिया में इस्लामी माह रबीउल अव्वल का चांद निकलने के बाद से बाद नमाज़ मग़रिब महफिले मीलाद का आयोजन किया जाता है जो कि इस्लामी 10 तारीख तक चलता है इसके बाद और 11 तारीख को असर के बाद 5 बजे सांय काल  होगा उसी क्रम में इस्लामी माह की 3तारीख  यानी 30 सितम्बर को मीलाद की महफ़िल को सम्बोधित करते हुए दरगाह के सज्जादानशीन हाजी सैय्यद फुरक़ान वहीद हाशमी ने कहा कि ये माह सभी बारह महीनों में सबसे अफ़ज़ल है, क्योंकि इस माह में हमारे और आपके पेशवा पैग़म्बरे इस्लाम आक़ा व मदनी जिनके सदके में पूरी कायनात बनाई गई अर्थात हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का माह है क्योंकि जब आपके द्वारा ही हमने अल्लाह को जाना व पहचाना आपके ही द्वारा क़ुरआन मिला, रोज़ा, नमाज़,हज,ज़कात यानी हर एक चीज़ आपके द्वारा मिली तो अपने आप समझ मे आने वाली बात है कि जिस माह में आपका जन्म हुआ तो वो महीना सबसे बेहतर तो होगा ही! आपने कहा कि हम मीलाद तो करवाते हैं जुलूस भी उठाते हैं मगर सोचने की बात ये है कि हम जिसके नाम से मीलाद करते जुलूस उठाते हैं तो उसकी बताई हुई बात क...

शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां होंगी कुर्क!

Image
लखनऊ :- शाइन सिटी प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, Multi City Multi Crore Financial Scam में अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही, एक साथ करोड़ों रुपए की कई संपत्तियां कुर्क की जायेंगी ! लखनऊ एवं प्रयागराज में है ये  करोड़ों की संपत्तियां, लोगों के खून पसीने की कमाई डकार कर विदेश भाग गया है राशिद नसीम, पिछले साल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने Shine City के कई मेंबर्स को Inter State Operation चला कर गिरफतार किया था, CP वाराणसी A. सतीश गणेश ने गैंगस्टर एक्ट के धारा 14(1) के तहत पारित किया ये आदेश! CP वाराणसी द्वारा CP/DM/SP ग्रामीण, लखनऊ एवं DM/SSP प्रयागराज को भेजा जा रहा है कोर्ट के आदेश की कॉपी! वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की टीम्स दोनो शहरो के लिए शीघ्र होंगी रवाना! मौके पर जाकर होगी कुर्की की कार्यवाही, एक साथ कई फ्लैट्स एवं भूखंड होंगे कुर्क, राशिद नसीम का Luxury Pent House जहां वो ऐशो आराम से रहता था, भी होगा कुर्क! *कुर्क की जाने वाली संपत्तियों का विवरण* : 1. तहसील बक्शी का तालाब लखनऊ : 10 प्लॉट्स! 2. तहसील मोहनलालगंज लखनऊ : 16 प्लॉट्स ! 3. तहसील बारा प्रयागराज : 81 प्लॉट्स! 4....

2 अक्टूबर गांधीजयंती के मौके पर गांधी प्रतिमा पर शराबबंदी का दिया जाएगा ज्ञापन पर - मुर्तुजा अली

Image
        लखनऊ :NKB NEWS:- शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए संघर्षरत शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की आज एक बैठक हुई  बैठक में आए सभी पदाधिकारियों द्वारा शराब मुक्त परदेस बनाने का सामूहिक संकल्प लेकर संघर्ष को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया!  बैठक की अध्यक्षता कर रहे शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक मुर्तजा अली ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती पर  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रिय को संबोधित ज्ञापन पत्र जिला अधिकारियों के द्वारा भेजा जाएगा!!

खैराबाद में हज़रत छोटे मखदूम साहब का 451वां उर्स

Image
( समस्त कार्यक्रम एक अक्टूबर से होंगे प्रारम्भ:- मदनी मियां, सज्जादानशीन )   खैराबाद ( सीतापुर ) :NKB NEWS :- स्थानीय दरगाह निज़ामी हज़रत छोटे मखदूम साहब की दरगाह में मखदूम सैय्यद निज़ामुद्दीन अला दिया अलैहिर्रहमा का 4 दिवसीय 451 वां तथा आपके सपुत्र मखदूम सैय्यद अबुल फतेह अलैहिर्रहमा का 433 वां वार्षिक उर्स 1 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ हो रहा है जिसका समापन 4अक्टूबर को छोटे मखदूम साहब के क़ुल शरीफ के बाद हो जाएगा! दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन सैय्यद अज़ीज़ुल हसन रिज़वी उर्फ मदनी मियां ने बताया कि उर्स की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और उर्स में आने वाले ज़ायरीन श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है! उर्स के कार्यक्रम के सम्बन्ध में श्री हसन ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात ख्वाजा क़ुतुब साहब की शब होगी तथा 2 अक्टूबर को सुबह क़ुरआन ख़्वानी तथा दोपहर में ज़ोहर की नमाज़ के बाद क़व्वाली होंगी तथा ख्वाजा क़ुतुब साहब का क़ुल होगा इसी रात आपके सुपुत्र की शब होगी और 4 को सुबह क़ुरआन ख्वानी व महफ़िल मीलाद प्रातः10 बजे होगा ततपश्चात ग़ुस्ल मज़ार होगा तथा ज़ोहर के बाद महफिले समा क़व्वाली शुरू होंगी और असर की नमाज़ से ...

एक बच्ची मर गई है तो दूसरी पैदा कर लो, नशे की हालत में बोला डॉक्टर

Image
( डाॅक्टर की लापरवाही से बच्ची की मौत, मचा कोहराम ) बाराबंकी :- डाक्टरों की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की जान चली गई। आलम यह था कि जब मासूम बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, तो वहां करीब एक घंटे के बाद नशे की हालत में डाक्टर पहुंचे। जिसके चलते मासूम को समय से इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। वहीं बच्ची की मौत के बाद नशे की हालत में डाक्टर उल्टे परिजनों से ही अभद्रता कर बैठे और पीड़ित मां को दूसरी बेटी पैदा करने की नसीहत देने लगा। डाक्टर की इस अभद्रता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिरौली गौसपुर स्थित सौ शैय्या अस्पताल का है। जहां एक बार फिर चिकित्सकों की लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई। और तो और करीब एक घंटे बाद नशे की हालत में पहुंचा डाक्टर उल्टे परिजनों से अभद्रता कर बैठा और पीड़ित मां को दूसरी बेटी पैदा करने की नसीहत देने लगा। इससे आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरौलीगौसपुर के 100 शैय्या अस्पताल में कमोली गांव निवासी विजय रावत अपनी डेढ़ वर्ष की भतीजी परी को लेकर पहुंचे थे। उसक...

मन्नत मांगने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 47 श्रद्धालु तालाब में डूबे, 10 की मौत

Image
( जहरुद्दीन उन लोगों में है, जो हादसे के बाद सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे! ) लखनऊ :- जनपद से करीब 30 किमी. दूर इटौंजा में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ! कुम्हरावां रोड पर गद्दीपुरवा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के चक्कर में पीछे से टक्कर मार दी! जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई! ट्रैक्टर-ट्रॉली में ड्राइवर समेत करीब 47 लोग सवार थे! एसडीआरएफ और पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन में 36 लोगों को बचा लिया गया! जबकि 10 लोग की जान नहीं बचाई जा सकी! मरने वालों में 8 महिलाएं और 2 बच्चे हैं! सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है! दरअसल सीतापुर के अटरिया इलाके के गांव तिकोई के लोग उनाई देवी मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से मंदिर के लिए रवाना हुए थे! कुम्हारा रोड पर गद्दीपुरवा के पास ट्रक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया! लेकिन रास्ता बहुत संकरा था! प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी! इसकी वजह ट्रैक्टर-ट्रॉली कच्ची मिट्‌टी की तरफ उतर गया! ड्राइवर ट्रैक...

श्रीमती दुलारी राधेश्याम डिग्री कॉलेज में छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए

Image
( शासन द्वारा नि:शुल्क स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल करें - श्रीमती रश्मि जायसवाल )  सीतापुर :NKB NEWS :- श्रीमती दुलारी राधेश्याम डिग्री कॉलेज, शाह जलालपुर, सीतापुर में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्तिकरण बनाए जाने हेतु नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया! महाविद्यालय में अध्यनरत बी0ए0 अंतिम वर्ष के लगभग 224 छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे, जिनको एक-एक कर स्मार्टफोन वितरित किए गए! स्मार्टफोन पाकर महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं काफी खुश दिखे!  स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रश्मि जायसवाल प्राचार्य, डॉ0 सुधीर कुमार सिंह सहित रूपेंद्र कुमार पाल सदस्य क्षेत्र पंचायत ब्लाक खैराबाद, श्रीमती शेफाली अग्रवाल सहायक प्रोफेसर, अतुल दीक्षित नोडल अधिकारी, ओम प्रकाश बाजपेई सहायक अध्यापक, श्री परमानंद कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, सरताज अहमद खान एडवोकेट, रवि सक्सेना, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे!       कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा कालेज की प्रबं...

सत्य के पक्ष में लिखना एक हिम्मत का कार्य है - अवनीश कुमार, एमएलसी

Image
( पत्रकार और वकील दोनों ही समाज के लिए महत्वपूर्ण - आलोक त्रिपाठी ) ( लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन सीतापुर द्वारा अधिवक्ता सम्मान समारोह संपन्न, अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित ) बिसवां (सीतापुर) :NKB NEWS :- कस्बे के सेंट जेवियर्स स्कूल प्रांगण में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लखनऊ क्षेत्र के स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार पटेल ने कहा कि पत्रकार व अधिवक्ता दोनों ही समाज के लिए कार्य करते हैं जहाँ अधिवक्ता गरीबों को न्याय दिलाने का का काम करता है और वही पत्रकार  समाज की आवाज उठाने का काम  उन्होंने कहा आज सोशल मीडिया का युग है इसलिए लेखनी का महत्व सम्मान कम हुआ है लेकिन आज के इस युग में दूसरों के विरुद्ध और सत्य के पक्ष में लिखना एक हिम्मत का कार्य है, उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि उनके संज्ञान में क्षेत्र की समस्या आएगी और मुझसे अपेक्षा की जाएगी कि मैं इस मुद्दे को उठाऊ तो मैं उसको सदन में उठाने का काम करूंगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकार और अधिवक्ता अरविंद मिश्रा ने अधिवक्ताओं और पत्रकारों की समस्याओं को उजागर करते हुए ...

अपने अच्छे समय मे आप किसी को दुत्कारिये मत!

Image
( ये वक़्त है जो सबका आता है लेकिन हमेशा के लिये नहीं! समय और भाग्य अगर आपके साथ नही हैं तो आपकी कीमत दो कौड़ी की है! ) एक सुपर स्टार थे .. राजेश खन्ना! शूटिंग के बाद रात तीन बजे तक स्काच पीते थे! चार बजे खाना खाते थे! शूटिंग होती थी सुबह दस बजे, पहुंचते थे, शाम चार बजे! एक दिन एक बहुत स्वाभिमानी निर्माता ने कहा काका घड़ी देख रहो हो! घमंड से चूर काका ने कहा-हम नहीं घड़ी हमारा टाइम देखती हैं हमारी घड़ी 5 लाख की है और चश्मा तीन लाख का  पैसा बहुत था  फेंकते भी बहुत थे! निर्देशक ने बिना शूटिंग किए पैकअप किया और बोले जो वक्त की इज्ज़त नहीं करता  वक्त उन्हें  सबक सिखा देता है! एक समय ऐसा भी आया जब काका के पास वक़्त ही वक़्त  था! ना फिल्में थीं, न शूटिंग थी, ना बीवी थी, ना बच्चे थे और न ही पैक अप कहने वाला! चमचों के साथ अपनी पुरानी फिल्मों को देख कभी खुश होते तो कभी रोते रहते, सभी साथ छोड़ गए! अकेले पीकर और दो कौर खाकर लुढ़क जाना ही उनकी नियति बन गयी थी और बाकी की कहानी सब जानते है! ये वक़्त है जो सबका आता है लेकिन हमेशा के लिये नहीं! समय और भाग्य अगर आपके साथ नही हैं तो आपकी की...

एलजेए की ओर से आयोजित समारोह में अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया

Image
म       बिसवां (सीतापुर) :NKB NEWS :-  बिसवां में गुरुवार की शाम लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, उ.प्र. की ओर से नगर के प्रख्यात अधिवक्ता स्व. राज नरेश मेहरोत्रा की पुण्य स्मृति में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिषठ अधिवक्ताओं, समाजसेवियों एवं पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।                    एलजेए के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित जायसवाल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य इ. अवनीश कुमार सिंह पटेल, विधायक निर्मल वर्मा, एलजेए अध्यक्ष एवं उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, अधिवक्ता सोमेश वर्धन सिंह, मनीष कुमार जायसवाल, कमलेन्द्र वाजपेई एवं ऋतुराज सिंह एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार त्रिपाठी ने की!!

स्पोर्टस् कालेजों में रिक्त सीटों को 15 नवम्बर तक भरने के लिए प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश

Image
लखनऊ :- अपर मुख्य सचिव, खेल, डा0 नवनीत सहगल ने प्रदेश में स्थापित गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ, बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर तथा मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा तीनों स्पोर्टस् कालेजों में रिक्त सीटों को आगामी 15 नवम्बर तक हर हाल में भरने के लिए प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा स्पोर्ट्स कालेजों में कक्षा छः से लेकर नौ तक की कक्षाओं के लिए नियमानुसार टेस्ट लेकर बच्चों को दाखिला दिया जाय। उन्होंने कहा 15 नवम्बर के पश्चात तीनों में से जिस भी स्पोर्ट्स कालेज में रिक्तियां पायी जायेंगी वहां के प्रधानाचार्य के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।      डा0 सहगल ने यह निर्देश बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ, बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर तथा मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा तीनों स्पोर्ट्स कालेजों में कुल मिलाकर 1225 सीटें है, जिनमें से 244 रिक्त हैं। वर्ष 2020-21 व 2021-22 में कोरोना महामारी के कारण स्पोर्ट्स कालेजों में प्रवेश पर...

लखनऊ में 3 हफ़्ते से अधिक गायब महिला का नहीं मिला सुराग

Image
( लखनऊ में रहस्यमय ढंग से गायब विवाहिता का पुलिस पता लगाने में हुई विफल! ) लखनऊ :- राजधानी के बोगरिया इलाके में तीन हफ़्ते पूर्व घर से अपने ढाई वर्ष बच्चे का सामान लेने निकली एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई! कई घण्टे तक घर वापस न आने पर पति ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है! पति ने दुबग्गा थाने में तहरीर दी है! जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है! लखनऊ के बोगरिया रोड, दुबग्गा से पिछले 11 सितम्बर को गायब हुई महिला सुफिया का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने के कारण उसके परिजनों की परेशानी बढ़ गई है! विवाहिता का पति लगातार दुबग्गा थाना थाना प्रभारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगा रहा है!  मालूम हुआ कि बोगरिया रोड निवासी सलमान का अपनी पत्नी सुफिया से सात वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, 11 सितंबर को सलमान ने थाने में आवेदन देकर कहा कि उसकी पत्नी लगभग दो बजे अपने ढाई वर्ष बच्चे के लिए बाज़ार समान लेने की बात कह कर गई थी! लेकिन, अब तक वह घर नहीं लौटी है! घटना के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका हैं! थाना प्रभारी के निर्देश...

जहाँपनाह जो आराम पालकी में है वह बग्घी में कहां,

Image
( रेजीडेन्ट चेरी, नबाब आसफ़ुद्दौला और सुरजी कहार ) बग्घी का प्रयोग योरोप में प्रारम्भ हो चुका था! इंग्लैण्ड से कुछ बग्घियां भारत भेजी गयीं थीं और उन्हीं में से एक बग्घी लखनऊ में अंग्रेज रेजीडेन्ट चेरी ' को भी मिली थी, जिस पर बैठकर कर वह नबाब आसफ़ुद्दौला के दरबार में हाजिर होता था! चेरी अक्सर नबाब आसफ़ुद्दौला को प्रेरित करता था कि वह स्वयं के लिए एक बग्घी मंगवा लें, सैर - सपाटे के लिए सुबिधा होगी! वह नबाब साहब के लिए खासतौर पर इंग्लैण्ड से बग्घी मंगवा देगा! एक दिन उसने फिर दरबार में बग्घी की चर्चा छेड़ दी! दरबारी उसकी हां में हां मिला रहे थे और नबाब आसफ़ुद्दौला ने मुड़कर अपने खास खवास और व्यक्तिगत परिचारक 'सुरजी' कहार की ओर देखा था! सुरजी जो नबाब आसफ़ुद्दौला का पालकी बरदार भी था, उसने अदब से अर्ज़ किया जहांपनाह जो आराम पालकी में है वह बग्घी में कहां! उबड़ - खाबड़ रास्तों पर बग्घी शरीर की चूलें हिला देगी! जबकि पालकी आरामदेह और पुरसुकून है! रेजीडेन्ट चेरी ' सूरजी ' कहार की बातों से चिढ़ गया! उसने कहा अगर दो कोस जाना हो तो बग्घी पहले पहुंचेगी या पालकी ? 'सुरजी' ने कहा कि र...

आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
( प्रधानध्यापको एवं ग्राम प्रधानों की कार्यशाला सम्पन्न,अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा - अनिल कुमार उप जिलाधिकारी ) ( खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने कार्यशाला में विद्यालयों में कायाकल्प के अंर्तगत 19 पैरामीटर पूर्ण कराने हेतु प्रधानों से सहयोग की मांग की ) खैराबाद (सीतापुर) :NKB NEWS :- आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि सदर एस डी एम अनिल कुमार  रहे! इस अवसर पर सी एच सी अधीक्षक डॉ आर एस यादव खंड विकास अधिकारी चंद्रभान, एडियो पंचायत, प्रधान संघ के अध्यक्ष सहित अनेक प्रधानगण सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे! खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने इस कार्यशाला में विद्यालयों में कायाकल्प के अंर्तगत 19 पैरामीटर पूर्ण कराने हेतु सभी प्रधानों से सहयोग की मांग की जिसका सभी प्रधानों ने समर्थन किया!  अंत में सभी का  खंड शिक्षा अधिकारी ने आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह व स्मृति पौधा देकर धन्यवाद ज्ञापित किया, सभी पैरामीटर पूर्ण करने वाले प्रधानों को उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्...

ज़कात क्या है औऱ किसको देना चाहिए!

Image
( ज़कात उसको ही मिलनी चाहिये जिसको उसकी सबसे ज़्यादा ज़रुरत हो…) अल्लाह के लिये माल का एक हिस्सा जो शरियत ने तय किया उसका मुसलमान फ़कीर (ज़रूरतमंद) को मालिक बना देना शरीयत में ज़कात कहलाता है! ✦ ज़कात किसको दी जाये ? ज़कात निकालने के बाद सबसे बडा जो मसला आता है वो है कि ज़कात किसको दी जाये ? ज़कात देते वक्त इस चीज़ का ख्याल रखें की ज़कात उसको ही मिलनी चाहिये जिसको उसकी सबसे ज़्यादा ज़रुरत हो…वो शख्स जिसकी आमदनी कम हो और उसका खर्चा ज़्यादा हो!  अल्लाह ने इसके लिये कुछ पैमाने और औहदे तय किये है जिसके हिसाब से आपको अपनी ज़कात देनी चाहिये! इनके अलावा और जगहें भी बतायी गयी है जहां आप ज़कात के पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं! 👉🏻 सबसे पहले ज़कात का हकदार है : “फ़कीर" :- फ़कीर कौन है.? – फ़कीर वो शख्स है मानो जिसकी आमदनी 10,000/- रुपये सालाना है और उसका खर्च 21,000/- रुपये सालाना है यानि वो शख्स जिसकी आमदनी अपने कुल खर्च से आधी से भी कम है तो इस शख्स की आप ज़कात 11,000/- रुपये से मदद कर सकते है! 👉🏻 दुसरा नंबर आता है- “मिस्कीन” का :- “मिस्कीन” कौन है? मिस्कीन वो शख्स है जो फ़कीर से थोडा अमीर...

चायनीज मांझा से पत्रकार अभिषेक घायल

Image
लखनऊ : NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के संयुक्त सचिव एवं व पायनियर अख़बार के विशेष संवाददाता अभिषेक रंजन चायनीज मांझा से बुरी तरह से घायल हो गए हैं!  श्री रंजन आज विधान भवन जा रहे थे! मानसून सत्र कवरेज करने का पास बनवाने के लिए क्राइस्टचर्च के सामने से निकल रहे थे, तभी चाइनीस मांजे ने हेलमेट के ऊपर से शीशा काटते हुए उनका माथा काट दिया‌! वह तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उनको टांके लगाए गए हैं, सरकार से मांग है कि चाइनीज मांझा पर शक्ति से पाबंदी लगाते हुए इसे बिल्कुल बंद किया जाना चाहिए, ताकि किसी की जान पर ना बन आए!!

हास्टल में रहने वाली लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, आईटी एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

Image
 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में देर रात उस समय बवाल मच गया जब एक लड़के ने हास्टल में रहने वाल लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया! जिसके बाद 8 छात्राओं द्वार आत्महत्या के प्रयास से हडकंप मच गया! देर रात छात्राओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया और इस घटना को लेकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया! चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने हास्टल में रहने वाली 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो शूट कर एक लड़के के पास भेज दिया जिसने हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली छात्राओ के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर दिया! चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के वीडियो लीक होने के बाद आधी रात के बाद चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ! पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक छात्रा को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर उन वीडियो को बनाया और उन्हें शिमला के एक लड़के के पास भेज दिया, जिसने सोशल मीडिया पर शेयर किया! आरोपी लड़की के खिलाफ घरुआ थाने में आईपीसी की धारा 354 सी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है! पुलिस ने बताया कि आरोपी एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है! ...

बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है भारी भरकम पेड़

Image
(सआदत गंज  कोतवाली के तीन मंजिला इमारत के सामने बने पुलिस क्वाटर के अंदर लगा!) लखनऊ : NKB NEWS :- विशालकाय पेड़ जोकि पीछे बने मकान और मस्जिद की ओर झुका हुआ है इस तेज हवाओं और बारिश के मौसम में किसी भी समय किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है उक्त पेड़ की छटाई कटाई हेतु मुख्य मंत्री की जन सुनवाई एप पर भी शिकायत की जा चुकी है, वन विभाग से निरीझड़ कर कर पेड़ की कटाई हेतु स्वीकृति की आख्या ये कह कर दी गई थी कि क्योंकि पेड़ पुलिस क्वाटर के अंदर है इस हेतु पुलिस की भी स्वीकृति की आवश्यकता है किंतु लगभग एक वर्ष पूर्व जन सुनवाई एप पर की गई शिकायत का निस्तारण अभी तक नही हुआ और उक्त विशालकाय पेड़ और विशाल होकर किसी अप्रिय भयावह दुर्घटना अंजाम देने के लिए यमराज बना खड़ा है!!

गुमशुदा :-

Image
नाम - सूफिया पति का नाम - सलमान ख़ान पता - दुबग्गा, बेगारिया रोड थाना दुबग्गा, लखनऊ उम्र - 26 वर्ष कद - 5,"फिट रंग - साफ़ चेहरा - गोल  दिनांक 11सितम्बर 2022 को समय 02:00 घर से बाज़ार के लिए निकली थी, जो अभी तक घर नही पहुँची हैं! काफ़ी तलाश के बाद कोई पता नहीं चला है, अगर किसी व्यक्ति को इनकी जानकारी मिलती हैं तो सूचित करने का कष्ठ करें! खबर देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा! पति - सलमान खान, दुबग्गा लखनऊ 63897 20577 उप निरीक्षक राकेश पटेल, थाना दुबग्गा, लखनऊ 75710 39165

आज का बच्चा ही भविष्य का निर्माता है:-आराधना अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी

Image
( बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देने से बड़ा कोई और पुनीत कार्य हो ही नहीं सकता - आराधना अवस्थी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ) खैराबाद (सीतापुर) :NKB NEWS :- सरकार की मंशा अनुसार बेसिक शिक्षा में ब्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है कि किसी तरह बेसिक शिक्षा को मजबूती प्रदान की जा सके इसी लिए सरकार निरंतर इसको मज़बूत बनाने में लगी है और उन नौनिहालों को आगे बढ़ाने में जो आप लोग कार्य कर रहे हैं तो इससे बड़ा और इससे पुनीत कार्य हो ही नही सकता। उक्त उदगार खैराबाद ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय नेवादा देवमन में बच्चों द्वारा बनाया गया बाल अखबार के पहले अंक " दर्पण " का विमोचन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद श्रीमती आराधना अवस्थी ने व्यक्त किया! श्रीमती अवस्थी ने कहा कि नेवादा देवमन के शिक्षकों और बच्चों ने जिस तरह मेहनत करके बाल अखबार दर्पण को तैयार किया इससे साफ पता चलता है कि हमारे ग्रामीण अंचल के बच्चों में बहुत सी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं केवल उन्हें सही रास्ता दिखाने वाला होना चाहिए जैसा कि नेवादा के स्टाफ़ विशेषकर यहां के प्रधानाध्यापक काज़िम हुसैन तथा सहायिका आरफ़ा ख़ातून ने बच्चो...

ग़रीबों औऱ कमज़ोरों से मोहब्बत करना सभी मानव जाति का प्रथम कर्तब्य है:-फुरक़ान मियां सज्जादानशीन

Image
खैराबाद ( सीतापुर ):NKB NEWS :- स्थानीय दरगाह हाफ़िज़िया असलमिया में ख़्वाजा सुलेमान तौंस्वी के दो दिवसीय 177 वे उर्स चरागा के दूसरे दिन प्रातः क़ुरआन ख़्वानी का आयोजन किया गया इसके बाद महफिले समा क़व्वाली प्रारम्भ हुई और 11 बजे क़ुल शरीफ सम्पन्न हुआ।क़ुल के समापन अवसर पर सज्जादानशींन हाजी सैय्यद फुरक़ान वहीद हाशमी ने ज़ायरीन श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सूफी सन्तों ऋषि मुनियों ने सदैव आपस मे मेल मिलाप मोहब्बत का संदेश दिया और अपने कर्मों को सुधारने तथा अपने क्रिया कलापों को अच्छा बनाने एवम अपने आचरण को सही रखने का संदेश दिया और यही शिक्षा भी दी कि सब एक रहो और नेक बने रहो तथा अपने धर्मों के अनुसार अपनी इबादतों को करने का पैगाम भी दिया इसी लिए मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग इतनी दूरी तय करके इस चरागा उर्स में शिरकत करने आए हैं तो जिस आस्ताने पर आए और जिनके उर्स में शरीक हुए उनकी दी हुई शिक्षा पर भी अमल करें नमाज़ की पाबंदी सर्व प्रथम करना होगा अपने माता पिता का आदर सत्कार और अपने पड़ोसियों से अच्छा बर्ताव करना चाहिए किसी की भी तरक़्क़ी को देख कर ईर्ष्या नही पैदा हो बल्कि और खुशी होनी चा...

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण BRC पिहानी पर प्रारम्भ

Image
पिहानी ( हरदोई) :NKB NEWS :- नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चो को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्राप्त कराने हेतु 'निपुण भारत मिशन' की शुरुआत की गयी है! उक्त मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड पिहानी के समस्त प्राथमिक शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण BRC पिहानी पर शुरु किया गया! प्रशिक्षण की शुरुआत आदरणीय BEO रतन लाल ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर की, BEO ने सदन को सम्बोधित करते हुए सभी शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की शुभकामनायें दी। ARP संदीप त्रिवेदी ने बताया कि कोविड महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित बच्चों क़ी शिक्षा हुई है! इस लर्निंग गैप को भरने के लिए शिक्षकों का क्षमता संवर्धन आवश्यक है! ARP अनिल मिश्रा ने बच्चों कों जीवन कौशल सिखाने के संदर्भ में चर्चा क़ी, ARP वैभव सिंह ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत चर्चा क़ी KRP कमलेश ने बुनियादी साक्षरता कैसे प्राप्त कराई जाये? व KRP अरुण सागर जी ने निपुण लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा क़ी! *उक्त प्रशिक्षण में रजत सक्सेना, सचिन मिश्रा, सत्येंद्र कुमार तकनीकी सहायक व रमे...